हजारीबाग विधानसभा से प्रदीप प्रसाद को भाजपा प्रत्याशी घोषित होने पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
रिपोर्टर पिंटू कुमार
भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद का नगर आगमन उनके विधानसभा प्रत्याशी घोषित होने पर जोरदार स्वागत किया गया। प्रदीप प्रसाद, जिन्हें भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने हजारीबाग सदर विधानसभा का प्रत्याशी बनाया है।
![]()
माँ छिन्नमस्तिका के दरबार में जाकर आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।इसके बाद, वे भाजपा जिला मुख्यालय पहुँचे जहाँ जिला महामंत्री सुमन कुमार तथा अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें सम्मानित किया।
पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद, प्रदीप ने आनंदपुरी स्थित अपने निवास पर जाकर अपनी माँ का आशीर्वाद लिया।प्रदीप प्रसाद ने बुढ़वा महादेव मंदिर और कालीबाड़ी मंदिर में भी भगवान के सामने शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। झंडा चौक स्थित सांसद कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मैं इस चुनाव को भारी बहुमत से जीताने का प्रयास करूंगा।
मेरा प्राथमिक लक्ष्य हजारीबाग को स्वच्छ और सुंदर बनाना है।”जिला महामंत्री सुमन कुमार ने भरोसा जताया कि भाजपा इस बार विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत प्राप्त करेगी। इस अवसर पर कई वरिष्ठ भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
















Oct 21 2024, 12:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k