जिला अस्पताल समेत छह सीएचसी में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं, भटक रहे मरीज
नितेश श्रीवास्तव
भदोही । जिला अस्पताल समेत छह सीएचसी पर अल्ट्रसाउंड की व्यवस्था नहीं है, अल्ट्रासाउंड के लिए मरीजों को भटकना पड़ रहा है। गर्भवती महिलाओं के अलावा पेट संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोगों को खास ताैर पर परेशानी हो रही है। जिला अस्पताल मार्च के अंतिम सप्ताह से अल्ट्रासाउंड खराब है।
वहीं 100 बेड हाॅस्पिटल में 2017 से रखी मशीन अब तक इंस्टॉल नहीं हो सकी। हालांकि मातृत्व वंदन योजना से 15 निजी सेंटरों को स्वास्थ्य विभाग ने अटैच किया है। जिले के तीन बड़े अस्पतालों में हर दिन 1800 से 2000 मरीजों की ओपीडी होती है। इसके अलावा छह सीएचसी पर भी 1000 से 1200 मरीज हर दिन उपचार के लिए पहुंचते हैं।
अस्पतालों में पहुंचने वाली करीब 10 से 15 फीसदी मरीजों को अल्ट्रासाउंड की आवश्यकता होती है, लेकिन महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल को छोड़कर कहीं भी अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं है। इससे मरीजों को निजी अल्ट्रासाउंड या पैथोलॉजी सेंटरों का सहारा लेना पड़ता है। इस समय स्वास्थ्य विभाग की ओर से गोपीगंज सीएचसी पर अल्ट्रासाउंड स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है।
एमबीएस में भी केवल दो दिन अल्ट्रासाउंड की सुविधा
जिले में इकलौते सरकारी अस्पताल एमबीएस भदोही में अल्ट्रासाउंड होता है। स्वास्थ्य विभाग वहां भी केवल दो दिन अल्ट्रासाउंड संचालित करता है। बुधवार और शनिवार को वहां मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलती है। अल्ट्रासाउंड शुरू होते ही बड़ी संख्या में मरीजों की भीड़ जुटती है। इसें कुछ मरीज अल्ट्रासाउंड से वंचित रह जाते हैं।
जिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड शुरू कराने की प्रकिया चल रही है। शासन से नई मशीन की मांग की गई है। गोपीगंज सीएचसी पर नई अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई जाएगी। मातृत्व योजना के तहत निजी 15 अल्ट्रासाउंड अटैच है। जहां गर्भवती महिलाओं का निशुल्क अल्ट्रासाउंड किया जाता है।
डॉ. एसके चक, सीएमओ, भदोही
Oct 21 2024, 12:23