आपत्तिजनक धार्मिक पोस्ट पर हंगामा, एक यूट्यबर की पोस्ट से हुआ बवाल
बुढ़ाना मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में अल्लाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर मुस्लिम समुदाय भडक उठा और हजारों लोग सड़क पर उतरकर हंगामा करने लगेे! हालांकि पुलिस ने कुछ ही देर में आरोपी को गिरफ्तार करके हवालात में डाल दिया था, लेकिन पुलिस द्वारा आरोपी छोड़ दिए जाने की अचानक उठी एक अफवाह ने आग में घी डालने का काम करते हुए भीड को भड़का दिया। बस फिर क्या था.. मुस्लिमों की भीड ने मुख्य मार्ग जाम कर दिया और जोर-जोर से नारे लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति बेकाबू होते देख जिला मुख्यालय से प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुँचे, जहां एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने आरोपी का फोटो सलाखो के पीछे होने का भीड़ को दिखाकर भीड को बामुश्किल समझा-बुझाकर शांत किया।
बतादे मामला बुढाना कस्बे का है जहाँ कस्बा निवासी अखिल त्यागी नाम के एक युवक ने सोशल मीडिया (फेसबुक) पर एक यूट्यूबर की पोस्ट धार्मिक टिप्पणी की थी जो बुढाना कोतवाली के गाँव जोला का निवासी है वहीं लोगों को कहना है कि यह यूट्यूबर इससे पूर्व में भी कई बार विवादों में आ चुका है उल्टे सीधे लोगों से इंटरव्यू लेता है जिससे लोगों की भावनाएं आहत होती हैं फेस बुक पर आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी करते ही मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची थी। जिसको लेकर शनिवार देर रात्रि मे हजारों की तादाद में मुस्लिम समाज के लोगों ने सड़क पर उतरकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया था।
घटना की सूचना पर तुरंत आलाधिकारियों ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचकर हंगामा कर रही भीड़ का मोर्चा एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने संभालते हुए हाथ में माइक लेकर भीड को संबोधित किया और अपने मोबाइल में आरोपी अखिल त्यागी की हवालात वाली फोटो दिखाकर शांत करने की कोशिश की। आईपीएस सत्यनारायण की बात सुनने के साथ-साथ आरोपी का फोटो सलाखों के पीछे देखकर भीड़ शांत हुई। जिसके बाद आलाधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। बरहाल क्षेत्र में फिलाल शांति व्यवस्था क़ायम बनी हुई है और आसपास के कई चौराहो पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
Oct 20 2024, 19:10