गोरखपुर क्रिकेट एसोसिएशन गोरखपुर के तत्वाधान में गोरखपुर चैंपियंस लीग के आज 4 मैच खेले गए
गोरखपुर। आज के पहले मैच में नवल्स ग्राउंड पर सुबह टास जीतकर फार्मा लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाएं जिसमें प्रदीप कुमार ने 37? रन, पंकज चौरसिया ने 31, मनीष यादव ने 25 और संदीप श्रीवास्तव ने 21 रन बनाए। फार्मा टाइगर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राहुल राय व आशुतोष ने 2-2 विकेट,कनक व रत्नेश त्रिपाठी ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए फार्मा टाइगर्स की पूरी टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 131 रन ही बना सकी। जिसमें आशुतोष मिश्रा ने 62 रन, रत्नेश त्रिपाठी ने 23 रन बनाए। लायंस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रवीण राय ने तीन विकेट, दिनेश (जादू) ने 2 विकेट व अंगेश पांडे ने 1 विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार फार्मा लायंस ने यह मैच 10 रन से जीता। मैच के मैन आॅफ द मैच प्रवीण राय रहें।
बचपन ग्राउंड पर खेले गए दूसरे मैच में युनीक इलेवेन ने भारत क्रिकेट क्लब को रोमांचक मुकाबले में 8 रनों से हराया। सुबह टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए युनीक इलेवन ने समीर के 53 रन, देवराज पांडे की 36 व आर पी यादव के 24 रनों की मदद से
निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 168 रन बनाए। भारत क्रिकेट क्लब की तरफ से से गेंदबाजी करते हुए जावेद, रवि कुमार और डीडी? ने 2-2 विकेट प्राप्त किया
169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 19.4 ओवरों में 160 रन ही बना सकी, जिसमें प्रिंस ने 53, दिवाकर साहनी ने 21 व अनिल ने 18 रन बनाएं। यूनिक इलेवन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमित यादव ने 3 विकेट ,मिथिलेश कुमार ने 2, आर पी यादव व परमानंद ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। मैच के मैन आॅफ द मैच अमित यादव निहाल रहें।
आज खेले गए तीसरे मैच में चैंपियन चैलेंजर्स ने हिंद इलेवेन को 7 विकेट से हराया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हिंद इलेवेन 10.2 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 71 रन ही बनाए, जिसमें शुभम और दीपक चौहान ने 13-13 रन बनाए। चैंपियन चैलेंजर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सत्यप्रकाश व रामू सिंह ने चार-चार विकेट? प्राप्त किया।
चैंपियन चैलेंजर ने जीत के लिए आवश्यक रन आसानी से मात्र 6.4 ओवरों में ही 3 विकेट पर बना लिया। चैंपियन चैलेंजर की तरफ से जटाशंकर ने 40 रन व आदित्य यादव और राजू पाठक ने 10-10 रन बनाएं। हिंदी इलेवन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए डिंपी शर्मा ने दो और रवि कुमार ने 1 विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार चैंपियंस चैलेंजर्स ने 3 विकेट पर 74 रन बना कर मैच को जीत लिया। मैच के मैन आॅफ द मैच रामू सिंह यादव रहें।
आज की चौथे और आखिरी मैच में जगगू इलेवन संत कबीर नगर नगर ने ई सी ईगल्स को 7 विकेट से हराया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ई सी ईगल्स ने 14.4 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 89 रन बनाए जिसमें सोहल श्रीवास्तव ने 35 रन, अनुभव त्रिपाठी ने 25 रन बनाए। जग्गू इलेवन की तरफ से राजकुमार ने 4,जगनारायण व हनुमान ने 2-2 विकेट प्राप्त किया। 90 रनों की लक्ष्य का पीछा करते हुए जग्गू इलेवन ने 8 विकेट पर आसानी से 92 रन बनाकर मैच को जीत लिया। जग्गू इलेवन की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद इकलाख ने 41रन, संजय कुमार ने 26 रन बनाएं। ई सी ईगल्स की तरफ से अंकित यादव ने 2 विकेट तथा यश पांडे ने 1 विकेट प्राप्त किया। मैच के मैन आॅफ द मैच राजकपूर रहें।
Oct 20 2024, 19:08