बीईओ ने खेलों में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया,दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन
खजनी गोरखपुर।बीआरसी परिसर में आयोजित दो दिवसीय ब्लाॅक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 में मुख्य अतिथि बीईओ सावन कुमार दुबे के द्वारा सभी विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित कर खेल प्रतियोगिता का समापन किया गया। समापन के अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि "खेल पूर्ण समर्पण और मेहनत से प्राप्त होने वाली सफलता का परिणाम है।" "खेलों का महत्वपूर्ण होना उसकी महत्वपूर्णता एवं स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होने के कारण है,न कि उसके परिणाम के कारण।
इस अवसर पर बीईओ के द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले सभी विद्यार्थियों को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश पांडेय ने कहा कि खेलों से हमारा सर्वांगीण विकास होता है। खेल हमें लचीलापन, नेतृत्व, जवाब देही, सम्मान और धैर्य जैसी चीज़ें सीखाने में सहायक होता है। संतोष कुमार त्रिपाठी और सुधीर कुमार मिश्रा ने बच्चों को खेल के महत्व की जानकारी दी। लंबी दौड़ 50 मीटर बालक वर्ग में प्रथम स्थान ध्यानचंद और द्वितीय स्थान दीपांश यादव, बालिका वर्ग में प्रथम स्थान संजना चौहान और द्वितीय स्थान शिवांसी सिंह को मिला 100 मीटर लंबी दौड़ जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान नितेश और द्वितीय स्थान प्रतीक को मिला, बालिका वर्ग में प्रथम स्थान रोशनी द्वितीय स्थान मोनू को मिला।
गोला फेंक में प्रथम स्थान कुमारी अंशी और द्वितीय स्थान कुमारी अनुराधा को चक्र फेंक में भी इन्हीं का स्थान रहा। 100 मीटर बालक में प्रथम स्थान ध्यानचंद द्वितीय स्थान दीपांशु यादव का 100 मीटर लंबी दौड़ प्राथमिक वर्ग में प्रथम स्थान पर संजना चौहान और द्वितीय स्थान शिवांसी सिंह का रहा। 600 मीटर बालिका दौड़ में प्रथम स्थान मोनू द्वितीय स्थान राधा तथा 600 मीटर लंबी दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान नितेश और द्वितीय स्थान गोलू को मिला। कबड्डी में प्रथम स्थान बालक वर्ग में गोपालपुर और बालिका वर्ग में भी गोपालपुर का दबदबा रहा। प्रतियोगिता में सुषमा त्रिपाठी,सिम्मी,आभा पांडेय, पूनम,साधना,अरविंद पाठक, राम प्रकाश,मोहम्मद इरशाद, राकेश सिंह, सुरेंद्र बहादुर सिंह, संजय मिश्रा, रामानंद मौर्य अंजनी कुमार त्रिपाठी, सचिन, बृजनाथ मल, रजनीश चौरसिया,प्रमोद, शशि भूषण चंद्रशेखर सिंह अखिलेश कुमार, कर्मवीर चंदन ,शांतनु सिंह ममता अनुराधा ,त्रिभुवन भारतीय राघवेंद्र, अर्जुन, राजकुमार, अमरजीत, राम मूरत प्रसाद मौर्य, संजय गौड़, अजीत यादव, शांतिभूषण राम तिवारी, जितेंद्र चौरसिया, राम मुरारी लाल, दिलीप,अभिषेक मिश्रा,सुरेंद्र सिंह, पंकज सिंह सहित सभी शिक्षकों ने आयोजन में सहयोग किया।
Oct 20 2024, 11:59