*समाधान दिवस में कम रही फरियादियों की संख्या, भूमि विवाद से जुड़ी समस्याएं आईं ज्यादा*
गोरखपुर- तहसील मुख्यालय में आयोजित अक्टूबर माह के अंतिम समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे उप जिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह के समक्ष कुल 44 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर प्रस्तुत हुए, अधिकारियों के द्वारा सभी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान 4 मामलों का तत्काल मौके पर समाधान करा दिया गया।
बेलघाट शंकरपुर के निवासी विनय सिंह ने अपनी जमीन पर गांव के व्यक्तियों द्वारा अपनी निजी जमीन में शौचालय और का पानी गोबर फेंकने की शिकायत दर्ज कराई, उसी प्रकार मंझगांवा गांव के निवासी श्यामलाल ने गांव की महिला सुमित्रा देवी पर जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत दर्ज कराई। दोनों मामलों में एसडीएम ने जांच और कार्रवाई का आदेश दिया।
इस दौरान दिवस प्रभारी तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, नायब तहसीलदार राम सूरज प्रसाद, राकेश कुमार शुक्ला, हरीश यादव, चकबंदी अधिकारी सहित अन्य विभागीय कर्मचारी और अधिकारीगण उपस्थिति रहे।
Oct 19 2024, 18:44