मुजफ्फरपुर में पुलिसकर्मियों की रील्स वायरल, सिटी एसपी ने मामले की जांच का दिया निर्देश
बिहार में पुलिसकर्मियों पर रील्स की खुमारी छाई हुई है। पुलिसवालों की कई रील्स सामने आ चुकी हैं। अब ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है। जहां विश्वविद्यालय थाने में दो महिला सिपाहियों ने रील्स बनाई है। इसके बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना बज रहा है, जो तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को भी है। सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने मामले में जांच का निर्देश दिया है।
![]()
रील्स में एक सिपाही वर्दी में दिख रही है, जबकि दूसरी फॉर्मल कपड़े में है। हालांकि, हिन्दुस्तान अखबार इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि दोनों पहले एक ही थाने में पोस्टेड थीं और उसी थाना परिसर में आवास में रहती थी। दोनों आपस में काफी मित्रवत है। ताजा वायरल इस रील्स के अलावा और कई रील्स दोनों महिला सिपाहियों के हैं। दोनों अक्सर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं। बता दें कि वैशाली में डायल 112 पर तैनात तीन महिला सिपाहियों के रील्स बनाने पर हुई विभागीय कार्रवाई के बाद इस रील्स को लेकर विभागीय स्तर पर कई बातें कही जा रही हैं
आपको बता दें हाल ही में वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने पुलिस यूनिफॉर्म में रील्स बनाने के आरोप में एक महिला सिपाही को सस्पेंड किया था। लेकिन अब एक और रील्स का मामला सामने आने पर पुलिस की किरकिरी हो रही है। इससे पहले बिहार पुलिस मुख्यालय ने एक आदेश जारी किया था, कि कोई भी पुलिसकर्मी वर्दी में या हथियार के साथ रील नहीं बनाएंगे। अगर जो भी व्यक्ति ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा गया था कि यह न केवल नियम का उल्लंघन है। बल्कि कार्यकुशलता और एकाग्रता को भी प्रभावित करता है। लेकिन लगता है कि इस आदेश का असर पुलिसकर्मियों पर पड़ता दिख नहीं रहा है।












Oct 19 2024, 12:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
47.5k