बच्चे को गहरे कुएं निकालने वाले बहादुर युवक को एसएसपी ने सम्मानित किया
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के रामपुर पांडेय गांव के निवासी मनीष चौहान और प्रेमलता देवी के छोटे बेटे
अरूण चौहान 6 वर्ष को गांव के निवासी अतुल पांडेय पुत्र श्याम बिहारी पांडेय ने बीती शाम 4 बजे अकारण उठा कर पानी से भरे 30 फुट गहरे कुएं में फेंक दिया था।
घटना के दौरान बच्चा अपने घर के पास खेल रहा था। बच्चे को कुंएं में फेंकते हुए देख कर विनोद चौहान की पत्नी ने शोर मचाया जिसे सुनकर गांव के ही निवासी युवक प्रमोद राजभर ने कुंएं में कूद कर बच्चे को सुरक्षित बचा लिया। प्रमोद तैरना जानता था बहादुर प्रमोद की तत्परता से 6 वर्षीय मासूम बच्चे अरूण चौहान की जान बच गई। घटना की शिकायत खजनी थाने में की गई पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
साथ ही बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से स्वस्थ्य होने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी डाॅक्टर गौरव ग्रोवर ने बच्चे को कुंएं में डूबने से बचाने वाले बहादुर युवक प्रमोद राजभर को 1000/-₹ नकद राशि तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
Oct 18 2024, 19:46