ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन,परिषदीय सरकारी स्कूल के 200 बच्चों ने हिस्सा लिया
खजनी गोरखपुर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ब्लॉक स्तरीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 का आयोजन बीआरसी कार्यालय परिसर में किया गया। इस दौरान ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से आए 200 से अधिक विद्यार्थियों ने दौड़, कबड्डी, खो-खो, गोला फेंक, लंबी कूद, व्यायाम, लोकगीत, समूह गान,अंताक्षरी आदि विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक भक्तराज राम त्रिपाठी ने मां सरस्वती को दीप जला कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बच्चों में खेलकूद की भावना पढ़ाई के साथ-साथ विकसित करना जरूरी है, खेलकूद से बच्चों का मस्तिष्क स्वस्थ रहता है और स्वस्थ मस्तिष्क से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है ह्ण ब्लॉक अध्यक्ष राजेश पांडे ने कहा कि खेलकूद से बच्चों में अनुशासन की भावना विकसित होती है। प्रतियोगिता में आभा पांडे, सुषमा त्रिपाठी, सिम्मी सिंह, अनुराधा, पूनम और साधना संतोष त्रिपाठी,अरविंद पाठक, सुधीर मिश्रा, राम प्रकाश, सुरेंद्र बहादुर सिंह, संजय मिश्रा, रामानंद मौर्य, अंजनी कुमार त्रिपाठी, सचिन, बृजनाथ ,रजनीश चौरसिया, प्रमोद, शांति भूषण राम त्रिपाठी आदि शिक्षकों ने इस दो दिवसीय आयोजन में संचालन समिति चंद्रशेखर सिंह, अखिलेश कुमार, राकेश सिंह, दिलीप कुमार, विनय यादव,कर्मवीर, चंदन ,शांतनु सिंह,राम मुरारी लाल, ममता, साधना, त्रिभुवन,राजकुमार,अमरजीत राम मूरत प्रसाद मौर्य, संजय गौड़, कौशल पांडे,अजीत यादव,रितेश मल और जितेंद्र चौरसिया,नीरज राय,कमलेश गौड़ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Oct 18 2024, 18:21