आज शुक्रवार से हिन्दू स्वाभिमान यात्रा निकालेंगे केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सभी दलों से की यह अपील
डेस्क : केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज शुक्रवार को भागलपुर से हिन्दू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत करने जा रहे है। वही गुरुवार की शाम भागलपुर पहुंचे गिरिराज सिंह ने सर्किट हाउस में कार्यक्रम पूर्व प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि वे भाजपा ही नहीं जदयू, राजद, कम्युनिस्ट हर दल और संगठन से जुड़े हिन्दुओं से अपील करेंगे कि यात्रा में शामिल हों और एकजुट हों।
![]()
उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है हमारी यात्रा के मद्देनजर तेजस्वी यादव ने अपनी यात्रा रद्द कर दी है। गिरिराज ने कहा कि 1951 में जो स्थिति थी उसके अनुसार भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया आदि जिलों में हमारी आबादी गिरती जा रही है। देश के 400 जिलों 1600 स्थानों पर एक वर्ग विशेष की आबादी बढ़ी है और हमारी कम हो गई है। यात्रा में अपने लोगों को ये बताना है।
उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष के नेता किसी खास वर्ग को एकत्रित करने के लिए निकल सकते हैं तो मैं हिन्दुओं के जागरण के लिए क्यों नहीं निकल सकता। उन्होंने एक समुदाय का नाम लेते हुए कहा कि आजादी के बाद से हमने उनके जुलूस पर पत्थर नहीं फेंका लेकिन दुर्गा पूजा, काली पूजा आदि में वे अपने घरों की छत पर पत्थर इकट्ठा करके रखते हैं, गोली और तलवार चलाते हैं।
कहा कि जब तक मेरे शरीर में एक बूंद भी खून है तो यह यात्रा निकलकर रहेगी। हमें किसी की चिंता नहीं। 2002 से मैं घुटन महसूस कर रहा हूं। पाकिस्तान को देखा- हमारी बेटी मंडप से उठाई गई। बांग्लादेश में अर्धनग्न बहनों पर अत्याचार देखा। हमारी इच्छा है कि हिमाचल की तरह हर जगह हिन्दू एकत्रित रहें।











Oct 18 2024, 18:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.2k