तरंग ग्रुप के कलाकर अमित कुमार यूजीसी नेट ( UGC NET) परीक्षा हुए सफल।
हजारीबाग:- कला के साथ कलाकारो को उचित मंच प्रदान करने वाली हजारीबाग की सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था तरंग ग्रुप के कलाकर अमित कुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले यूजीसी नेट परीक्षा परफॉर्मिंग आर्ट (नृत्य एवं ड्रामा थिएटर) विषय से सफलता प्राप्त कर संस्था के पूरे हजारीबाग का मान बढ़ाया है। संस्था के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि संस्था केवल कला ही नहीं इस तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी अपने कलाकारों को प्रोत्साहित करते रहती है।
यूजीसी नेट परीक्षा क्या है।
यूजीसी नेट परीक्षा भारत में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की एक महत्वपूर्ण परीक्षा है। परीक्षा का उद्देश्य उच्च शिक्षा के क्षेत्र में योग्य उम्मीदवारों का चयन करना है इसका मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयो में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए पात्रता निर्धारित करना है। इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों की योग्यता का आकलन किया जाता है ताकि वे शिक्षण और शोध कार्यों में अपना योगदान दे सकें। इस परीक्षा में सफल कलाकार अमित कुमार ने बहुत ही विषम परिस्थितियों में रह कर कलाकारी करते हुए इस परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है।
मूल रूप से चौपारण प्रखंड के दैहर पंचायत के नीमा गांव के रहने वाले है यहां बंशीधर कॉलोनी पीटीसी में रहकर अपनी तैयारी कर रहे थे। इन्होंने बताया कि बारहवीं विवेकानंद सेंट्रल स्कूल,स्नातक संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग एवं स्नातकोतर सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड रांची से करने के साथ साथ तरंग ग्रुप हजारीबाग से जुड़ अभिनय क्षेत्र में लगातार 8 वर्षों से साथ रहकर परीक्षा की तैयारी की।
नेशनल ,जोनल यूथ फेस्टिवल में ड्रामा थिएटर के साथ शॉर्ट फ़िल्म, नुक्कड़ नाटकों में यहां तक की हॉलीवुड मूवी में भी काम किया। उन्होंने अपने सफलता का श्रेय अपने पिता रक्षेपाल दांगी,मां अंजू देवी,तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता के साथ अपने सभी गुरुजनों एवं सहपाठियों को दिया।
Oct 18 2024, 13:23