राष्ट्रीय सेवा योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ी
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की कुल 13 इकाइयां क्रियाशील है और इन 13 इकाइयों के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य आज दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को गूगल फॉर्म के माध्यम से प्रारंभ किया गया । जैसे ही नामांकन का कार्य प्रारंभ हुआ क्रमश: विद्यार्थियों की भीड़ बढ़ती चली गई।
राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रति बढ़ती हुई उत्सुकता के संदर्भ मे कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सत्यपाल सिंह ने बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के ऊपर कार्य करता है, और मेरा लक्ष्य गोरखपुर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना को राष्ट्रीय शिखर तक पहुंचाने का है। यह एक ऐसा माध्यम है जहां से विद्यार्थियों को अपने अंदर की प्रतिभा को निखारने का निरंतर अवसर प्राप्त होता रहता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विद्यार्थियो को स्थानीय स्तर पर लगने वाले सामान्य व विशेष शिविरों के साथ ही साथ राष्ट्रीय स्तर पर लगने वाले राष्ट्रीय एकीकरण शिविर (एन.आई.सी), साहसिक कार्यक्रम, गणतंत्र दिवस परेड शिविर, राष्ट्रीय युवा सप्ताह शिविर , स्वतंत्रता दिवस शिविर आदि में प्रतिभा करने का अवसर प्राप्त होता हैं।
इन शिविरों में भारतवर्ष के कोने-कोने से स्वयंसेवक आते है और अपने विश्वविद्यालय तथा अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं। राष्ट्रीय स्तर के इन शिविरों के लिए लगातार चयन भी चल रहा है। अभी विगत 4 अक्टूबर 2024 को 26 जनवरी 2025 मे प्रतिभाग करने हेतु कुल 10 स्वयंसेवकों का चयन किया गया है, ये चयनित स्वयं सेवक 10 नवंबर से पटना में लगने वाले प्री.आर.डी. शिविर में प्रतिपादन करेंगे।
पहले ही दिन कुल 253 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, यह संख्या उम्मीद से तीन गुना से भी अधिक है।
Oct 17 2024, 18:14