स्कूल में देरी से आने पर पत्रकार ने पूछा सवाल भड़के प्रधानीपिका के पति
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली। राज्य सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी बेसिक स्कूलों की शिक्षा बेपटरी है। बच्चो के भविष्य को लेकर शिक्षक तनिक भी गंभीर नहीं है। ऐसा ही मामला बुधवार को धानापुर विकास खंड क्षेत्र के नेकनामपुर गांव स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में देखने को मिला। जहां सुबह 9 बजे तक शिक्षकों के इंतजार में बच्चे बैठे रहे। वहीं 9 बजे के बाद आएं दो शिक्षकों के साथ उपस्थित कुल आठ बच्चों में सुबह साढ़े 9 बजे प्रार्थना हुई। इस विद्यालय में कक्षा 6 में 6 बालक व 7 बालिका तथा कक्षा 7 में 8 बालक व 4 बालिका तथा कक्षा 8 में 14 बालक व 15 बालिका समेत कुल 28 बालक और 26 बालिकाओं सहित कुल 54 छात्र छात्राएं पंजीकृत है। वहीं पांच शिक्षक एवं कर्मचारी नियुक्त किए गए है।
जिसमें एक इंचार्ज प्रधानीपिका गुलसाद तरन्नुम, एक सहायक शिक्षक सत्येंद्र कुमार, तीन रसोइया मीना देवी, मंझारी देवी और ललमानी देवी का नाम शामिल है। गांव के लोगो ने उच्च अधिकारियों का ध्यान केंद्रित कराते हुए कहां की अध्यापिका का घर लगभग 1 किलों मीटर के दूरी से भी कम है। लेकिन वो कभी भी समय से नहीं आती। राज्य सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में अनगिनत व्यवस्था करने के बाद भी शिक्षक बच्चो को संख्या में वृद्धि नहीं कर पा रहे है। जबकि शासन द्वारा समय समय पर बेसिक स्कूलों में संख्या वृद्धि को लेकर जन जागरूकता के तमाम अभियान चलाया जाता है। जिसकी जमीनी हकीकत कुछ और बया कर रही है।
शिक्षिका के पति ने पत्रकार से मांगा परमिशन
धानापुर। विकास खंड क्षेत्र के नेकनामपुर गांव स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को अनियमितता पाया गया। जिसको लेकर इंचार्ज प्रधानीपिका गुलसाद तरन्नुम से पत्रकार ने शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर और कक्षा वार छात्र छात्राओं की कुल संख्या मांगी तो उन्होंने साफ देने से इनकार कर दिया। वहीं उनके साथ ड्यूटी पीरियड में उपस्थित पति ने पत्रकार से स्कूल में प्रवेश करने का परमिशन मांगने लगा। और पत्रकारों के यहां रिश्तेदारी बताते हुए खुद को मानवाधिकार का पत्रकार बताते हुए बोला कि आप कुछ नहीं उखाड़ पाएंगे।
पत्रकार को विद्यालय में देख सहायक शिक्षक बनाने लगे कई दिनों की हाजिरी
धानापुर। विकास खंड क्षेत्र के नेकनामपुर गांव स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को पत्रकार को देख शिक्षक चौक गएं। इसी दौरान सहायक शिक्षक सत्येंद्र कुमार ऑफिस में कई दिनों की हाजिरी बनाते हुए देखे गए।
पत्रकार से परमिशन मांगने का हक किसी शिक्षिका के पति का नहीं है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएंगी।
अवधेश नारायण सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी - धानापुर
Oct 17 2024, 11:55