कनाडा तकरार, थूक जिहाद, उपचुनाव, बहराईच घटना व बाबा सिद्दीकी पर दी सपा सांसद ने प्रतिक्रिया
सम्भल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कनाडा तकरार, थूक जिहाद, उपचुनाव, बहराइच घटना व बाबा सिद्दीकी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के भारत विरोधी नजरिए पर दोनों देशों के संबंध सही करने के प्रयास की बात कही है तो वही थूक जिहाद पर कानून बनाए जाने पर कहा कि यह एक घिनौनी घटना है कोई भी हो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। उपचुनाव को लेकर कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्षता से चुनाव कराए तो हम 10 की 10 सीटे जीतेंगे। बहराइच घटना पर कहा कि सरकार ये साबित करना चाहती है कि वो एक समाज के खिलाफ कार्यवाही कर रही है घटना की इमानदारी से जांच होनी चाहिए। बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बोलते हुए कहा कि हत्या की बहुत बारीकी के साथ जांच पड़ताल होनी चाहिए जहां तक इस मर्डर की कड़ी जुड़ती हो वहां तक कार्यवाही होनी चाहिए।
कनाडा को लेकर सांसद ने कहा कि ये देश का मामला है किसी मुल्क को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। भारत से मुसलमानों को मौहब्बत है 140 करोड़ हिंदुस्तानियों को मौहब्बत है। कनाडा ने भारत के राजनयिकों को निकाला तो भारत को कनाडा के राजनयिकों को निकालना पड़ा। विदेश नीति के तहत कनाडा को बात करनी चाहिए। दोनों ओर से आपस में प्रयास होने चाहिए जिससे फिर से संबंध सही हों।
थूक जिहाद पर सरकार द्वारा अध्यादेश लाए जाने के सवाल पर कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मुद्दों से भटकने के लिए इस तरह की चीजे सामने लाती हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास की ओर लोगों का ध्यान न जा सके इसलिए ऐसे काम किए जाते हैं। थूक की घटना बहुत घिनौनी हरकत है कोई भी हो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए। वह किसी भी समाज बिरादरी से ताल्लुक रखता हो इसका प्रोपगंडा करके मैन मुद्दों से भटकाने का काम किया जा रहा है।
उपचुनाव में कुंदरकी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि मैं कुंदरकी से विधायक रहा हूं और अब सम्भल लोकसभा से सांसद हूँ वो इस लोकसभा का हिस्सा है। जहां भी उत्तर प्रदेश में उपचुनाव होने हैं वहां समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूरी मजबूती से रणनीति के साथ तैयारी कर रही है। बीजेपी सरकार कोई भी साम, दंड, भेद अपना लें अगर चुनाव आयोग निष्पक्षता से चुनाव कराएगा तो हम उत्तर प्रदेश की सभी सीटे जीतने का काम करेंगे।
बहराइच घटना पर बोलते हुए सांसद बर्क ने कहा कि सरकार उत्तर प्रदेश के अंदर कानून व्यवस्था में नाकाम है कानून व्यवस्था का राज कायम नहीं हो पा रहा है बहराइच के अंदर लोगो मे कानून का डर नही रहा है उसकी वजह है कि लोगों को हक़ ओर इंसाफ नहीं मिल पा रहा है सरकार ये साबित करना चाहती है कि वो एक समाज के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। बहराइच में हुई घटना की इमानदारी से जांच होनी चाहिए जिस समाज का भी जो दोषी है उसके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए राजनीतिक दबाव के अंदर कोई फैसला नहीं लेना चाहिए।
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बोलते हुए कहा कि हमें अफसोस है कि महाराष्ट्र पुलिस की मिसाल दी जाती है लेकिन महाराष्ट्र में बांदा जैसी जगह पर एक घटना को अंजाम दे देना बाबा सिद्दीकी पूरे देश में एक बड़ी शख्सियत है वह अपना अच्छा रोल अदा कर रहे थे कांग्रेस में उनका एक लंबा जीवन रहा है महाराष्ट्र के अंदर एनडीए की सरकार जब अपने ही नेताओं की सुरक्षा नहीं कर पा रही है तो विपक्ष के नेताओ ओर आम जनता की सुरक्षा क्या करेगी। बहुत बारीकी के साथ इसकी जांच पड़ताल होनी चाहिए जहां तक इस मर्डर की कड़ी जुड़ती हो वहां तक कार्यवाही होनी चाहिए महाराष्ट्र की जनता से अपील करते हुए आगे कहां की जो लोग अपने नेताओं की सुरक्षा नहीं कर सकते वह जनता की सुरक्षा क्या करेंगे इसीलिए जो लोग विपक्ष में हैं उन्हें पूर्ण बहुमत से जिताइए कि भाजपा और एनडीए के लोग किसी प्रकार का लालच देकर, पैसे, ताकत से जनता की बनाई गई सरकार तोड़ने का काम न कर सके।
Oct 17 2024, 10:59