जानसठ के गगनदीप उपाध्याय को लखनऊ में डिप्टी सीएम ने किया सम्मानित
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ/ मुजफ्फरनगर । भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा लखनऊ में विश्व मानव दिवस पर कार्यक्रम आयोजन किया गया जहां पर प्रवाह एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष गगनदीप उपाध्याय को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक द्वारा सम्मानित किया गया। भारतीय मनक ब्यूरो लखनऊ द्वारा विश्व मानक दिवस के उपलक्ष में होटल हयात रीजेंसी लखनऊ के प्रांगण में मानक महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जानसठ कस्बे के प्रवाह एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट सहित उत्तर प्रदेश की अनेक संस्थाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के डीप्टी सीएम बृजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में रहे मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित व गणेश वंदना कर महोत्सव का शुभारंभ किया। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो, उपभोक्ता मंत्रालय के अधीन कार्यरत एक राष्ट्रीय मानक निकाय है जो प्रत्येक वस्तु और पदार्थ का मानक, गुणवत्ता प्रमाणन क्रिया आदि सेवाओं को प्रदान करता है। भारतीय मानक ब्यूरो लखनऊ शाखा प्रमुख डायरेक्टर एवं वैज्ञानिक सुधीर बिश्नोई ने बताया कि किसी भी उत्पादन की पहचान आईएसआई सर्टिफिकेट से आसानी से की जा सकती है।
बगैर आईएसआई सर्टिफाइड उत्पादन की गुणवत्ता घटिया हो सकती है। इसलिए सर्टिफाइड उत्पाद ही खरीदे। तथा उन्होंने संस्थाओं को सतत विकास लक्ष्य पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रवाह एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ग्राम पंचायत स्तर तथा ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्यक्ष रूप से लोगों को भारतीय मानक ब्यूरो से जोड़ने तथा उन्हें लाभ पहुंचाने के हेतु संस्था के अध्यक्ष गगनदीप उपाध्याय को माननीय डिप्टी सीएम बृजेश पाठक द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो की पूरी टीम इंडस्ट्री पर्सन, और विभिन्न विद्यालय के अध्यापक गण तथा छात्र छात्राएं का उपस्थित रहे।
Oct 16 2024, 19:31