/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ किसान दिवस Balrampur
डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ किसान दिवस

। कृषि एवं कृषि संबंधित योजनाओं की जानकारी कृषक भाईयो को प्रदान किए जाने एवं कृषक भाईयो की समस्या एवं शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में विकास भवन में किसान दिवस संपन्न हुआ।

इस दौरान किसान दिवस में सभी विकास खंडों से आए कृषक बंधुओ से डीएम द्वारा कृषि एवं कृषि संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर गहन वार्ता की गई एवं उनके सुझाव एवं शिकायते सुनी गई।

उन्होंने कृषक बंधुओ द्वारा दिए गए बेहतर सुझावों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को क्रियान्वयन एवं शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। इस दौरान कृषकों को सुपर यूरिया उर्वरक का प्रयोग किए जाने को जागरूक किया।

डीएम ने कहा की जनपद में रबी फसलों की बुवाई हेतु समस्त प्रकार के खाद एवं उर्वरक की कोई भी कमी नहीं है , सभी कृषक भाईयो को मांग के अनुसार उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि उर्वरक की निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर विक्री करने , घटतौली अथवा कालाबाजारी पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी एवं संबंधित अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय की जायेगी।

इस दौरान डीएम ने किसान दिवस में अनुपस्थित अधिशासी अभियंता नलकूप को स्पष्टीकरण दिए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के साथ-साथ कृषि संबंधी विभागों के अधिकारी विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए कृषक भाईयो को योजनाओं का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, जिला विकास अधिकारी,परियोजना अधिकारी ग्राम्य विकास विभाग , उपनिदेशक कृषि ,लीड बैंक मैनेजर , डीडीएम नाबार्ड,जिला कृषि अधिकारी , जिला गन्ना अधिकारी , सहायक निदेशक मत्स्य व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित।

बलरामपुर में घर के अंदर मां-बेटे के शव मिले, जांच में जुटी पुलिस

बलरामपुर - जनपद में नगर कोतवाली बलरामपुर क्षेत्र के ग्राम सोनार में घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में मां-बेटे का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी। पुलिस अधीक्षक ने पहुंच मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और पुलिस टीम को घटना के अनावरण जल्द करने के निर्देश दिए।

सोनार गांव निवासी गोरखनाथ ने नगर कोतवाली में मंगलवार को दोपहर घटना की सूचना दी कि हमारे घर में उसके दामाद व उसकी मां की हत्या हो गई है। जिनके शव घर में पड़े हुए हैं। मृतक के ससुर के मुताबिक वह तीन दिन से बलरामपुर में काम कर रहा था। मंगलवार को जब घर पहुंचा तो उसका दामाद मन्नू और दामाद की वृद्ध मां लखराजी मृत अवस्था में कमरे में पड़े हैं। घर के अंदर का मंजर देख उसने थाना नगर कोतवाली को यह सूचना दी है।

गोरखनाथ ने बताया कि मृतक की पत्नी और उसकी बेटी पूनम घटना के बाद से ही अपने बच्चों के साथ गायब है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस में घटना स्थल पर जांच पड़ताल की। पूछताछ में पता चला कि मृतक युवक मन्नू अपने ससुराल में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रह रहा था। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले उसकी वृद्ध मां लखराजी भी उसके साथ रहने सोनार आई थी। मां-बेटे का शव आज मंगलवार कमरे में पाया गया। पत्नी और उसके बच्चे गायब हैं। जिनका कोई पता नहीं है।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। मृतक की पत्नी और उसके बच्चे गायब हैं। जिनका पता लगाया जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की जा रही है।

*तुलसीपुर नगर को शीघ्र बंदरों से मुक्त कराया जाएगा : अदनान फिरोज

तुलसीपुर( बलरामपुर) स्थानीय नगर क्षेत्र तुलसीपुर में काफी दिनों से बंदरों के आतंक से त्रस्त जनता राहगीर छात्र-छात्राएं जहां पर परेशान हुआ करते थे उनकी समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए नगर पंचायत तुलसीपुर में एक विचार विमर्श करके यह बात रखी गई है कि दीपावली के बाद नगर को बंदरों से मुक्त कर दिया जाएगा ।

उक्त बातें अदनान फिरोज अध्यक्ष प्रतिनिधि ने समग्र आवाजं ब्यूरो चीफ मनोज मिश्रा से वार्ता के दौरान बताई।

सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया

तुलसीपुर । नगर के मिल चुंगी नाका पर स्थित हाजिरी बाबू प्रांगण में विधि विधान से सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया गया । आयोजन के उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया ।

आयोजक महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया नवरात्रि के उपरांत दो दिवसीय पूजा का आयोजन किया गया है जिसमें सर्वप्रथम कुल देवता का पूजन किया गया नौ देवी के रूप में कन्याओं को पूजन कर भोजन कराया गया उन्हें अंग वस्त्र वगैरा चढ़ाया गया तथा उनके पांव पखारे गए उसके उपरांत बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा सुंदरकांड का संगीत मय वाद यंत्रों के साथ गायन किया गया । पूजन के समापन के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया है । कार्यक्रम आयोजन में राकेश श्रीवास्तव अतुल श्रीवास्तव दिनेश चंद्र श्रीवास्तव राजेश चंद्र श्रीवास्तव मानस व अंकित श्रीवास्तव शामिल है ।

श्री श्री 108 श्री रामलीला संकीर्तन समिति भगवतीगंज के भरत मिलाप का 82.वाँ वार्षिकोत्सव मनाया गया

बलरामपुर भगवतीगंज नगर के श्री श्री 108 श्री रामलीला संकीर्तन सीमित भगवतीगंज का 82 वाँ वार्षिकोत्सव के तत्वाधान में भरत मिलाप का शोभायात्रा नवीन मंडी चीनी मिल से निकाल कर बलरामपुर रेलवे स्टेशन होते हुए भरत मिलाप चौराहा भगवतीगंज पहुंचा जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी के आवास पर गुरु वशिष्ठ भरत शत्रुघ्न जी का फूलों से हुआ वर्षा करके लोगों ने आशीर्वाद प्राप्त किए। जिसमें श्री राम भगवान अन्य देवी देवताओं की झांकी का जगह-जगह लोगों ने आरती उतार कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए वर मांगा ।

जिसमें सीमित की ओर से भव्य शोभायात्रा मे श्री राम लक्ष्मण सीता हनुमान जी,भारत माता,भगवान श्री गणेश जी विभीषण,इंद्रदेव,माता सरस्वती जी,नारद जी,लक्ष्मी माता,कृष्ण यशोदा,भगवान शंकर,कारगिल युद्ध,एवं कई आदि झांकी सजाई गई,आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर चैयरमेन धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के तरफ से पानी पिलाओ व मीठा सभी भक्तों को पिलाया गया जिसमें विजय कुमार अग्रवाल अध्यक्ष,दुलीचंन्द गोयल उपाध्यक्ष महेश अग्रवाल, महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता, ऑडिटर प्रमोद चौधरी,ओम प्रकाश गुप्ता,शिव कुमार शर्मा रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर,पवन कुमार शर्मा,सुभाष अग्रवाल राज कुमार अग्रवाल,गंगा सागर,राजेंद्र माहेश्वरी,अजय अग्रवाल राधेश्याम गुप्ता कमलापुरी नंदलाल,भानु साहू,सुशील गुप्ता, सुंदर बाबू सिंह व मुख्य सीनरी फिटर अशोक कुमार गुप्ता किशोरी लाल,भगवान दीन सीनरी फिटर में प्रमोद गुप्ता कमलापुरी,महेश गुप्ता लकी रमेश गुप्ता पिंटू,बृजेश गुप्ता,दुर्गा शंकर,माधव राम गुप्ता,संतोष गुप्ता,प्रदीप जायसवाल उमेश चंद्र अग्रवाल वीरू,व भाजपा नेत्री गुड़िया गुप्ता कमलापुरी मीरा सिंह,कंचन गुप्ता,अर्चना सिंह,शीला त्रिपाठी,प्रतिभा श्रीवास्तव,सारिका त्रिपाठी,सुधा त्रिपाठी,व भरत मिलाप चौराहा भगवतीगंज में कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें कई हजारों की संख्या में भीड़ रही।

बुराई पर अच्छाई का प्रतीक दशहरा का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

बलरामपुर। जनपद में बुराई पर अच्छाई का प्रतीक दशहरा का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सनातन धर्म सभा द्वारा 74वां दशहरा महोत्सव बड़ा परेड ग्राउंड में मनाया गया। जिसमे नगर पालिका परिषद द्वारा विशेष रूप से मंच व परेड सजावट के साथ आतिशबाजी की व्यवस्था की गई। मेले में बच्चों ने झूले का आनंद लेते हुए उत्साहित नजर आएं। उधर, नगर के सिटी पैलेस रोड से भगवान श्रीराम सहित वानर सेना की शोभायात्रा निकाली गई। जो बड़ा पुल, चौक, सब्जी, सराय फाटक, वीर विनय चौराहा, पीपल तिराहे से होते हुए बड़ा परेड ग्राउंड पहुँची।

जहां पर महाराजा जयेन्द्र प्रताप सिंह व देवी पाटन के महंत मिथलेश नाथ योगी ने भगवान राम का तिलक लगाकर स्वागत किया। उसके बाद बड़ा परेड ग्राउंड में दशहरा पर राम रावण युद्ध का मंचन किया गया। देखते ही देखते राम के अग्निबाण से लंकापति रावण, कुम्भकर्ण, मेघनाद के पुतले का अहम धू-धूकर जलने लगा। रावण वध होते ही पूरा परेड ग्राउंड जय श्रीराम के नारों से गूंजायमान हो उठा। इस दौरान लाखों की संख्या में लोग मौजूद रहे। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में महाराजा जयेन्द्र प्रताप सिंह व देवी पाटन के महंत मिथलेश नाथ योगी, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल स्वागत उपाध्यक्ष राज कुमार श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरु व सनातन धर्म सभा के मंत्री संजय शर्मा ने माला पहनाकर अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया।

इस दौरान सदर विधायक पल्टूराम,तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी,आरएसएस जिला प्रचारक जितेंद्र,सदर एसडीएम संजीव यादव,सीओ सिटी बृजनंदन राय,संगठन मंत्री राकेश शर्मा विक्की,महामंत्री रमेश पाहवा,कोषाध्यक्ष सुनील सिंह,अविनाश मिश्रा,डॉ तुलसीश दुबे,रघुनाथ शुक्ला अनिल सिंह,गोमती प्रसाद त्रिपाठी,मंगल बाबू,रघुनाथ अग्रवाल,प्रीत पाल सिंह,अनिल श्रीवास्तव,डॉ जेपी पाण्डेय,डॉ देवेश चंद्र श्रीवास्तव,डॉ विमल त्रिपाठी,केपी सिंह,डीपी सिंह बैस,संजय शुक्ला,शुभेन्द्र मिश्रा,जय प्रकाश,शिवम मिश्र सहित बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।

श्री श्री 108 श्री रामलीला संकीर्तन समाज बहादुरपुर का चालीसवां श्री रामलीला महोत्सव मनाया गया

बलरामपुर श्री श्री 108 श्री रामलीला संकीर्तन समाज बहादुरपुर मे चालीसवां श्री रामलीला महोत्सव का मंचन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण उत्तर प्रदेश,को रामलीला कमेटी के प्रबंधक,अध्यक्ष,महामंत्री,व आशू मिश्रा आदि लोगों ने रामलीला के मंच पर बुलाकर अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया व राम लीला में सती सुलोचना अहिरावण वध,रावण वध,का मंचन किया गया जिसमें लक्ष्मण मेघनाथ का वध कर देते हैं इसकी सूचना पर सुलोचना भी पहुंच जाती है उसके सती होने के मंचन से सभी को भावुक कर दिया।

रावण अहिरावण को युद्ध के लिए भेजता है राम और लक्ष्मण को पाताल ले जाता है जहां पहुंच कर हनुमान जी अहिरावण का वध कर देते हैं और राम तथा लक्ष्मण को शिविर में ले आते हैं हर तरफ श्री राम के जयकारे गूंजने लगते हैं देर रात्रि तक दर्शक दीर्घा में उपस्थित दर्शकों ने लीला का आनन्द लिया व कलाकारों का उत्साहवर्धन किया ।

जिसमें श्री श्री 108 श्री रामलीला संकीर्तन समाज बहादुरपुर के अध्यक्ष शेषराम यादव,प्रबंधक विष्णु मौर्य, कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्र,महामंत्री गुड्डू शुक्ला,संचालक राधेश्याम वर्मा,उपकोषाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद मौर्य,सलाहकार राम शरन सरोज,उपसंचालक उदयभान दुबे लल्ला,उप प्रबंधक अतुल कुमार,प्रोग्राम डायरेक्टर जगदंबा प्रसाद मौर्य,विशेष सचिव संतोष कुमार पांडेय,सचिव त्रिलोकी नाथ वर्मा,कमेटी डायरेक्टर पीयूष कुमार पांडेय,मंत्री हनुमान प्रसाद यादव,आशू मिश्रा,दिनेश तिवारी,मोहित व कमेटी के वरिष्ठ कार्यकर्ता गण बृजेश यादव विनोद यादव,गिरवर शिल्पकार, धर्मदास मौर्य,सत्य प्रकाश सरोज सूर्य प्रकाश,लहरी पासवान सर्वेश मौर्य,तुलसीराम यादव मदन गोपाल मौर्य,राजू सरोज राजू मौर्य आदि कई हजारों की संख्या में श्रध्दालु मौजूद रहे।

बलरामपुर में राप्ती नदी के सिसई घाट पर मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन*

बलरामपुर - नौ दिन तक शारदीय नवरात्रि के दौरान पूजा पंडालों में स्थापित की गई दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को हर्षोल्लास संपन्न हो गया। विसर्जन शोभायात्रा में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा विसर्जन के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए थे नगर के वीर विनय चौराहे पर केन्द्रीय दुर्गा पूजा समन्वय समिति के कार्यक्रम में नगर की सभी मूर्तियां एकत्र हुई यहां से व्यवस्था की गई जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार,सदर विधायक पलटू राम, कुसुम चौहान पूर्व चैयरमैन,राज कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, अंजली मिश्रा,धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू चैयरमैन,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी आदि लोगों ने विसर्जन शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा में श्रद्धालु अबीर गुलाल उड़ाते हुए मां अंबे के गीतों पर थिरकते नजर आए शोभायात्रा नगर के परंपरागत मार्गो से होती हुई राप्ती नदी के सिसई घाट पहुंची इसके बाद लोगों ने श्रद्धा के साथ राप्ती नदी में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन किया शोभायात्रा मार्ग पर नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए मिष्ठान व पेयजल की व्यवस्था की गई इसी तरह पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष इशरत जमाल के पुत्र समर जावेद की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए मिष्ठान व जलपान की व्यवस्था की गई जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार,सदर विधायक पलटू राम तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला,कुसुम चौहान पूर्व चैयरमैन,राजकुमार श्रीवास्तव एडवोकेट,अविनाश मिश्रा, अंजली मिश्रा,धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू चैयरमैन,अजय सिंह पिंकू,विजय गुप्ता,डीएन सिंह,पाटेश्वरी प्रसाद गुप्ता पट्टे भैया,मागेंन्द्र उपाध्याय,कृष्णा गोपाल गुप्ता,सदर एसडीएम, सीओ सिटी बृजनंदन राय सभासद प्रतिनिधि संदीप मिश्रा सुशील गुप्ता बंटी सभासद, आनंद गुप्ता चिंटू सभासद,मनोज यादव,विनोद गिरि,मनीष तिवारी सभासद प्रतिनिधि,राजेश कुमार कश्यप सभासद,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,शिवम मिश्रा आदि लोगों को चैयरमेन धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा सभी लोगों को पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया व काफी संख्या में लोग मंच पर मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी ने मंदिर स्थित गौशाला में गायों को गुड और चना खिलाया

तुलसीपुर बलरामपुर 10 अक्टूबर शारदीय नवरात्रि की अष्टमी को गोरक्ष पीठाधीश्वर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवीपाटन मंदिर में गर्भ ग्रह मे मां पाटेश्वरी का पूजन करते हुए मां शक्ति की आराधना की |

मुख्यमंत्री ने मां के आठवें स्वरूप महागौरी का पूजन करते हुए प्रदेश व देश के शुभ शब्द वृद्धि की कामना भी की| पूजा अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने मंदिर स्थित गौशाला में गायों को गुड और चना खिलाया|

दर्शन व पूजन करने के बाद श्रद्धालुओं व महिला श्रद्धालुओं से बातचीत भी की और बच्चों को दुलार कर उन्हें चॉकलेट खिलाया इस दौरान देवीपाटन मंदिर के पीठाधीश्वर योगी मिथलेश नाथ उनके साथ रहे|

मंदिर भ्रमण के उपरांत मुख्यमंत्री ने मंडपम सभागार में जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर विकास कार्यों की जानकारी ली|

इसी बीच थारू छात्रावास के बच्चों से भी मिले तथा मां पाटेश्वरी स्कूल में भी बच्चों से रूबरू हुए इसके पूर्व 9 अक्टूबर को बलरामपुर में विश्वविद्यालय सहित कई कार्यो का निरीक्षण भी किया और झारखंडी के पास ऊपरगामीपुल वह फोरलेन की भी घोषणा की इसके बाद यहां से सीधे गोरखपुर गोरखनाथ मंदिर धाम के लिए प्रस्थान कर गए।

नवरात्रि की अष्टमी को मुख्यमंत्री योगी ने देवीपाटन पीठ में की शक्ति की आराधना

बलरामपुर। शारदीय नवरात्र की अष्टमी को गुरुवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवीपाटन मंदिर में गर्भ गृह में मां पाटेश्वरी का पूजन करते हुए शक्ति की आराधना की है। मुख्यमंत्री ने माता के अष्टमी स्वरूप महागौरी का पूजन करते हुए देश व प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की है।

पूजा अर्चना कर सीएम योगी मंदिर स्थित गौशाला में पहुंचे, वहां गौवंशों को हरा चारा व गुड़ खिलाया। दर्शन पूजन के लिए लाइन में लगे महिला श्रद्धालुओं से बातचीत की। बच्चों को दुलार करते हुए उन्हें चॉकलेट दिया। सीएम के द्वारा बच्चों को दुलार करते देख श्रद्धालु अभिभूत दिखे। सीएम दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर एक दिन पूर्व बुधवार को पहुंचे थे।

गौशाला से सीएम मंदिर द्वारा संचालित थारु छात्रावास पहुंचे, वहां पर छात्रों से बातचीत कर पठन-पाठन को लेकर जानकारी ली। बगल में ही निर्माणाधीन छात्रावास भवन का जायजा लिया। इस दौरान देवीपाटन पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी उनके साथ रहे। मंदिर भ्रमण उपरांत सीएम ने मंदिर के सभागार में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर विकास कार्यों को लेकर जानकारी ली। सीएम का काफिला मंदिर से तकरीबन सुबह 09:10 बजे हैलीपेड स्थल भवानीयापुर के लिए रवाना हुआ। भवानीयापुर में आदिशक्ति मां पाटेश्वरी विद्यालय में पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इसके उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से गोरखपुर के लिए रवाना हुए।

उल्लेखनीय है कि सीएम योगी आदित्यनाथ कल बुधवार को ही बलरामपुर मुख्यालय पहुंचे थे। बलरामपुर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा की थी। समीक्षा के उपरांत निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज व मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय स्थल पर पहुंच कार्यों का जायजा लिया था। कार से ही मुख्यमंत्री देवीपाटन मंदिर कल शाम 6:00 बजे पहुंचे थे। रात्रि विश्राम उपरांत आज गुरुवार सुबह पूजन कर गोरखपुर के लिए रवाना हो गए।