सफेद छड़ी दृष्टिबाधितों की मार्गदर्शिका: डॉ रामकुमार जायसवाल
गोरखपुर। विश्व सफेद छड़ी दिवस के अवसर पर आज सीआरसी गोरखपुर ने एक जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामकुमार जायसवाल और सीआरसी गोरखपुर के निदेशक श्री जितेंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार से होकर मुगलाहा पेट्रोल पंप होते हुए वापस सीआरसी गोरखपुर के मुख्य द्वार पर संपन्न हुई।
इस अवसर पर गोपाल कृष्ण अग्रवाल वरिष्ठ सलाहकार एनएबी, इंडिया, डॉ अशोक पांडे, निदेशक, आईसीएमआर, डॉ रामयश सिंह, विभागाध्यक्ष नेत्र रोग विभाग, बीआरडी मेडिकल कॉलेज, डॉ आमिल हयात खान, डॉ पीएन सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। रैली को संबोधित करते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामकुमार जायसवाल ने कहा कि सफेद छड़ी दृष्टि दिव्यांगों के लिए मार्गदर्शिका का काम करती है।
आम जनमानस को सफेद छड़ी के प्रति जागरूक होना चाहिए। सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने कहा कि सफेद छड़ी दृष्टिबाधितों के लिए एक सशक्त उपकरण है जिसके माध्यम से उनको रास्ते का ओरिएंटेशन होता है। आम जनमानस में सफेद छड़ी के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के लिए सीआरसी गोरखपुर ने इस रैली का आयोजन किया है। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक नागेंद्र पांडे सहित सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे। बड़ी संख्या में रैली में दृष्टिबाधितजन एवं सीआरसी गोरखपुर के मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया।
Oct 15 2024, 19:46