प्रशासन ने राजनीतिक पार्टियों के सरकारी दीवारों व खम्बो पर लगे होल्डिंग उतरवाएं
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ/ मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की तारीख घोषित , आचार संहिता लागू होते ही स्थानीय प्रशासन ने राजनीतिक पार्टियों के सरकारी दीवारों व खम्बो पर लगे होल्डिंग उतरवाएं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की तारीख घोषित हो गई है जिसके चलते विधानसभा मीरापुर में 13 नवंबर को वोटिंग होगी तथा 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। आचार संहिता लागू होते ही एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार व नायाब तहसीलदार अजय कुमार ने तहसील कर्मचारीयों के अलावा नगर पंचायत के कर्मचारीयों को साथ लेकर मंगलवार को सरकारी कार्यालयो दिवारो बिजली के खम्भों पर लगे राजनीतिक पार्टियों के होल्डिंग व बोर्ड उतरवाये।
ज्ञात रहे कि यूपी में चुनाव आयोग ने मंगलवार को यूपी की दस विधानसभा सीटों में से नौ सीटों पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया। चुनाव आयोग की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार 18 अक्टूबर को अधिसूचना के साथ ही नामांकन शुरू हो जाएंगे वही 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा तथा 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 30 अक्टूबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।
Oct 15 2024, 19:17