कृषकों के लिए बहु उपयोगी सिद्ध होगा ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन : एडीएम वित्त
गोरखपुर। एनेक्सी भवन सभागार में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व)/प्रभारी अधिकारी (आपदा), गोरखपुर के नेतृत्व में जनपद में मौसम संबंधी पूर्व सूचना तंत्र को मजबूत करने तथा आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम करने के उद्देश्य से स्थापित किए गए ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन एवं ऑटोमेटिक रैन गेज के क्रियान्वयन तथा भौतिक सत्यापन हेतु बैठक आहूत की गई है।
उक्त बैठक में भारत मौसम विभाग, भारत सरकार के प्रतिनिधि श्री प्रदीप पटेल, मौसम वैज्ञानिक ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण मय जानकारी उपलब्ध कराई।
उसके पश्चात आज से 18 अक्टूबर के मध्य जनपद में स्थापित किए गए समस्त 16 ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन एवं 87 ऑटोमेटिक रेन गेज का भौतिक सत्यापन हेतु निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्थापित उपकरणों की जांच हेतु क्षेत्र भ्रमण किया।
बैठक का संचालन करते हुए आपदा विशेषज्ञ ने शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रारूप के संबंध में समस्त को अवगत कराया।
उक्त कार्य में सहयोग प्रदान करने हेतु तहसील स्तर से नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल तथा लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 53 सहायक अभियंता व अवर अभियंता तैनात किए गए हैं।
सायं काल प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 10 स्थलों का भौतिक सत्यापन कर लिया गया।
Oct 14 2024, 20:02