बाइक सवार युवकों में विवाद के बाद भंडारे के दौरान चली लाठियां, जांच में जुटी पुलिस
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के उसवां बाबू गांव में दो पक्षों के बाइक सवार युवकों के बीच मामूली कहासुनी और मारपीट की घटना ने संगठित अपराध का रूप ले लिया और लाठियां चल गईं। घटना में लगभग आधा दर्जन लोगों के आंशिक रूप से घायल होने की जानकारी मिली है। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची खजनी पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर घायलों के प्राथमिक इलाज के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव में शारदीय नवरात्र के दौरान मूर्ति स्थापना की गई थी। मूर्ति का विसर्जन शनिवार को देर शाम शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कर दिया गया था। अगले दिन रविवार को आयोजकों के द्वारा सामुहिक भंडारे का आयोजन किया गया था। बताया गया कि रविवार की शाम गांव के निवासी दोनों पक्षों के बाइक सवार युवक गांव के स्कूल की ओर जा रहे थे इस दौरान अनियंत्रित बाइक से ठोकर लगने के आरोप में बाइक सवार युवकों के बीच पहले कहासुनी के बाद विवाद और मारपीट हुई। जिसके बाद युवक से मारपीट की सूचना मिलते ही उग्र हो कर एक पक्ष के लोग भंडारे के दौरान लाठी डंडे के साथ हमलावर हो गए। घटना का लाइव वीडियो भी बना लिया गया है जो कि वायरल हो चुका है।
विडियो में एक पक्ष के लोग लाठी डंडे के साथ संगठित होकर हमलावर नजर आ रहे हैं। जिन्हें भीम आर्मी से जुड़ा बताया गया। वहीं ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार भंडारे के आयोजन में गांव की दलित बस्ती के युवक शामिल नहीं हुए थे। मारपीट की घटना की वजह बीते अप्रैल माह में आंबेडकर जयंती के मौके पर दलित बस्ती के युवकों द्वारा निकाले गए जुलूस के दौरान हुई पुरानी रंजिश बताई गई है। घटना में दोनों पक्षों के द्वारा नामजद तहरीरें दी गई हैं।थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने बताया कि दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों का इलाज और मेडिकल जांच कराई गई है। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Oct 14 2024, 16:30