मौर्य एक्सप्रेस से 12 करोड़ की कोकीन के साथ कोच अटेंडेंट गिरफ्तार, मुजफ्फरपुर रेल थाने की टीम ने दबोचा
डेस्क : मुजफ्फरपुर रेल थाने की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। रेल थाने की टीम ने 15027 मौर्य एक्सप्रेस के ए-वन कोच से 1.048 किग्रा कोकीन और विदेशी शराब के चार टेट्रा पैक के साथ कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 12 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गयी है।
गिरफ्तार कोच अटेंडेंट की पहचान धनंजय कुमार आरा के तरारी थाना के बरसी धनगांव निवासी के रुप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे शनिवार को सोनपुर स्थित रेल कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने उसका मोबाइल, कोच अटेंडेंट का आइकार्ड भी जब्त किया है।
मामले में इंस्पेक्टर रंजीत कुमार के बयान पर मादक अधिनियम के तरह केस दर्ज किया गया है। दारोगा जयप्रकाश को केस का आईओ बनाया गया है। यह पहला मामला है कि मुजफ्फरपुर जंक्शन पर किसी भी एजेंसी ने चलती ट्रेन से कोकीन जैसा मादक पदार्थ जब्त किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 12 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गयी है। रेल थानेदार इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
पूछताछ में धनंजय ने रेल पुलिस को बताया कि वह ढाई-तीन साल से मौर्य एक्सप्रेस में कोच अटेंडेंट है। उसे एक 25-30 साल के युवक ने ओडिशा के झाड़सुगुडा स्टेशन पर पैकेट दिया था। बदले उसने मोटी रकम देते हुए यूपी के देवरिया सदर स्टेशन पर एक व्यक्ति सौंपने को कहा था। उसके बारे में युवक ने कुछ नहीं बताया। एक कोड वर्ड दिया, जिससे वह उस व्यक्ति की पहचान कर सके। धनंजय ने बताया कि उसने यात्रियों को देने वाले कंबल-चादर में पैकेट छिपाकर रख दिया। साथ ही अपने लिए टेट्रा पैक विदेशी शराब भी रखी थी।
धनंजय ने पुलिस को बताया कि वह पहली बार कोकीन जैसा मादक पदार्थ संग ले जा रहा था। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जब पुलिस तलाशी लेने लगी तो वह पसीने से तरबतर हो गया। इससे पुलिस ने भांप लिया और सख्ती से पूछताछ की तो उसने कंबल-चादर के बीच से निकाल कोकीन का पैकेट पुलिस को सौंपा।
Oct 14 2024, 11:13