थानाध्यक्ष ने टीम के साथ रामलीला, मेला स्थल का निरीक्षण किया
खजनी गोरखपुर। थाने की महुआडाबर चौकी क्षेत्र के महुआडाबर गांव में विगत 70 वर्षों से ग्राम वासियों के सामुहिक सहयोग से होने वाले रामलीला के आयोजन में इस वर्ष दो पक्षों के लोगों ने एक ही तिथि पर रामलीला के आयोजन की अनुमति मांगी थी।
किंतु उप जिलाधिकारी खजनी कुंवर सचिन सिंह के द्वारा वर्षों से आयोजन कराने वाले सिर्फ एक पक्ष के रविंद्र यादव को अनुमति दी गई, किंतु गांव में रामलीला आयोजन की नई परंपरा के लिए दूसरे पक्ष के महानंद यादव को अनुमति नहीं दी गई। जिससे दोनों पक्षों के बीच विवाद की आशंका को देखते हुए थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने रामलीला आयोजन और मेला स्थल का पुलिस टीम के साथ सघन निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने आयोजकों रविन्द्र यादव और समिति के लोगों से मिल जुलकर सौहार्द्र के साथ त्योहार मनाने की नसीहत देते हुए उन्हें किसी भी प्रकार के विवाद अथवा शांति भंग की स्थिति में सख्ती से पेश आने की चेतावनी दी। दूसरी ओर बताया गया कि थाना क्षेत्र में स्थापित दर्जनों दुर्गा मूर्तियों का शनिवार को विसर्जन किया गया, जबकि 73 मूर्तियों का विसर्जन रविवार को तथा शेष बची मूर्तियों का विसर्जन सोमवार को किया जाएगा।
Oct 13 2024, 20:41