मौसम परिवर्तन से मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में बढ़ी रोगियों की संख्या
खजनी गोरखपुर। नियोजित कार्यक्रम के अनुसार आज अक्टूबर महीने के दूसरे रविवार को खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर प्रदीप तिवारी के निर्देशन में पीएचसी के चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉफ के द्वारा ब्लाक क्षेत्र के बन्हैता और भैंसा बाजार गांव के अतिरिक्त स्वास्थ केन्द्रों में एक दिवसीय "मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले" का आयोजन किया गया।
जिसमें मेंं क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुंचे 67 मरीजों तथा भैंसा बाजार के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में 62 मरीजों का मुफ्त इलाज और स्वास्थ जांच करते हुए उन्हें मुफ्त दवाएं दी गई। इलाज के लिए आने वाले मरीजों में बुखार, त्वचा रोग, नेत्र रोग, हड्डी और जोड़ रोग, हृदय रोग, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, शूगर जांच, हड्डी एवं जोड़ रोग, दांत के रोग तथा कान-नाक और सर्दी-जुकाम खांसी आदि सभी बिमारियों की जांच करके सभी रोगियों का इलाज करते हुए उन्हें प्रतिरोधक दवाएं दी गईं।
इस दौरान डॉक्टर त्रिवेणी कुमार द्विवेदी, डॉक्टर रामदास यादव, फार्मासिस्ट सुभाष यादव, अर्चना रस्तोगी, स्टाफ नर्स वंदना चौरसिया समेत पैरामेडिकल स्टॉफ की टीम मौजूद रही।
Oct 13 2024, 20:40