शारदीय नवरात्र नवमी के दिन दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
खजनी गोरखपुर। इलाके में शारदीय नवरात्र पर्व पर स्थापित दुर्गा पांडालों में स्थापित देवी प्रतिमाओं के नेत्रपट परंपरानुसार बुद्धवार को सप्तमी तिथि को खुल गए। गुरूवार को दुर्गा अष्टमी व्रत होने के कारण बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने पांडालों में पहुंच कर प्रतिमाओं के दर्शन पूजन किया। इस दौरान सभी कस्बों और आसपास के चौराहों पर मेला लगा स्कूलों में दो दिनों का दशहरे का अवकाश होने के कारण दर्शन और मेला घूमने वालों में बच्चों और महिलाओं की संख्या अधिक रही।
तहसील प्रशासन के अनुसार खजनी थाना क्षेत्र में इस वर्ष कुल सौ से अधिक स्थानों पर पांडालों में दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। स्थानीय पुलिस प्रशासन पर्व को शांति पूर्वक संपन्न कराने का प्रयास किया जा रहा है और इसके लिए स्थानीय लोगों से भी निरंतर सूचनाऐं ली जा रही हैं। थानाध्यक्ष खजनी सदानंद सिन्हा ने बताया कि सभी भीड़ वाले स्थानों पर चौकसी बरती जा रही है, गश्त बढा दी गई है। त्योहार की आड़ में किसी को भी उपद्रव करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। एसडीएम खजनी कुंवर सचिन सिंह ने क्षेत्रवासियों से शांति पूर्वक मिलजुल कर त्योहार मनाने की अपील करते हुए किसी भी आपात स्थिति या अप्रिय घटना की आशंका की सूचना प्रशासन को देने के लिए कहा है।
Oct 13 2024, 16:22