जयप्रकाश नारायण के जन्मदिवस पर सपा नेताओं ने उनकी मूर्ति पर चढ़ाए फूल
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी जिÞला व महानगर के पदाधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण क्रान्ति के अग्रदूत लोकनायक जयप्रकाश नारायण के एक सौ बाईसवें जन्मदिवस पर मनमोहन पार्क स्थित उनकी आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।जिÞलाध्यक्ष अनिल यादव गौगापार जिलाध्यक्ष जमुना पार पप्पू लाल निषाद महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार के नेतृत्व में जुटे सपा नेताओं ने मूर्ति को पानी से साफ सफाई कर पुष्पांजलि अर्पित की।
नेताद्वय डॉ मान सिंह यादव ,अनिल यादव , पप्पू लाल निषाद व इफ्तेखार हुसैन ने जिÞला कार्यालय पर कार्यकतार्ओं को स्मरण सुनाते हुए बताया कि बिहार के सारण जिले में ११अक्टूबर १९०२ में जन्मे जयप्रकाश नारायण सम्पूर्ण क्रान्ति के अग्रदूत कहलाए गए।कहा लोकनायक का कथन था की राजनैतिक ,आर्थिक ,सामाजिक , सांस्कृतिक, बौधिक ,शैक्षणिक व आध्यात्मिक जैसी सातों क्रांतियों को मिलाकर सम्पूर्ण क्रान्ति होती है। महासचिव रवीन्द्र यादव ने कहा भाजपा अपने पतन की ओर जैसे जैसे बढ़ रही है वैसे वैसे अत्याचार और हठधर्मिता की सारी हदें भी पार करती जा रही है।
यही वजहा है की आज जब समूचे देश व प्रदेश में जयप्रकाश नारायण को याद किया जा रहा है तो हमारे अग्रणी नेता और समाजवादी विचारधारा को सच्चे मायनों में आत्मसात करने वाले अखिलेश यादव जी को श्रद्धांजलि देने से पिछले साल रोकने के लिए जेपीएनआईसी गेट पर टीन लगा कर और भारी संख्या में पुलिस की टुकड़ी झोंक कर उनको रोका गया लेकिन अखिलेश जी इस सरकार से डरने वाले नहीं वह गेट लांघ कर श्रद्धांजलि अर्पित करने को विवश हुए यही वजहा रही का समाजवादी पार्टी के जुझारूपन के कारण कार्यकतार्ओं में जोश का संचार हुआ जो 2027 के चुनाव में भाजपा के पतन का रास्ता तय करेगा।जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करने वालों में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ,अनिल यादव , पप्पू लाल निषाद , डॉ मान सिंह यादव ,रवीन्द्र यादव रवि ,महबूब उस्मानी सन्दीप यादव ,महेंद्र निषाद ,नाटे चौधरी ,ओ पी पाल ,ओ पी यादव ,राकेश वर्मा ,सुरेश श्रीवास्तव, सैय्यद मोहम्मद हामिद ,आलोक द्वबे ,मोहम्मद युसूफ अंसारी ,दिलीप चौरसिया ,विकास चौरसिया ,अंकित पटेल ,संजय यादव , आशुतोष तिवारी,दान बहादुर मधुर आदि शामिल रहे।
Oct 11 2024, 22:28