प्रभु श्रीराम नगरी अयोध्या जनपद भर पर नवरात्र पर्व दशहरा पर हषोल्लास का मनाया जा रहा उत्सव
अयोध्या। नवरात्र पर्व दशहरा पर अयोध्या जनपद में जगह जगह विविध आयोजन किया जा रहा है । नवरात्र पर्व दशहरा पर अयोध्या जनपद में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ पूरे जिला में जगह जगह माता दुर्गा जी की प्रतिमाओं की स्थापना की गई है । साथ ही साथ भक्तो द्वारा सामूहिक रूप से पूजन अर्चन करते हुए कन्या पूजन प्रसाद वितरण , भगवती जागरण , आल्हा गायन का आयोजन किया गया । साथ ही साथ यह क्रम अनवरत अभी भी जारी किया जा रहा है ।
शनिवार को मूर्ति विसर्जन किया जाएगा जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसका जायजा भी कमिश्नर गौरव दयाल आई जी प्रवीण कुमार जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर समेत सभी सर्किल के उपजिलाधिकारी और सी ओ थानाध्यक्ष आदि समेत अन्य विभागो के भी अधिकारियो और कर्मचारियों द्वारा लिया गया । अयोध्या जिला पूरी तरह से खुशी का माहौल व्याप्त है ।
इसी कड़ी में हाजीपुर गांव में पूर्व प्रधान सिकंदर सिंह और उनकी टीम द्वारा हजारों लोगो की मौजूदगी में रायबरेली की प्रख्यात आल्हा गायक काजल सिंह को आमंत्रित करके बहुत ही सुंदर तरीके से काजल सिंह द्वारा आल्हा गायन किया गया। इसमें शामिल हुए हजारों की संख्या में लोगो ने काजल सिंह के आल्हा गायन की तारीफ किया । इस अवसर पर पूर्व प्रधान सिकंदर सिंह और उनके भाई वीर सिंह समेत अन्य सभी सहयोगियों ने आल्हा गायन में पधारे सभी अतिथियों का अपने सभी साथियों के साथ भव्य स्वागत किया।
इसी कड़ी में बसहा चौराहा पर भगवती जागरण का आयोजन किया गया उसमे में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे । इस अवसर पर इस दुगार्पूजा समिति के सभी लोगो ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम को भव्य बनवाने में सहयोग देने के लिए सराहना किया । रतनपुर गांव में भी भगवती जागरण का आयोजन शुक्रवार की रात शुरू हुआ । इस अवसर पर नव दुर्गा पूजा समिति के सभी सदस्यों ने सभी लोगो के साथ आने वालों का स्वागत किया ।
रहीमपुर बदौली पंचायत भवन परिसर में भी सामूहिक विशाल भंडारा आयोजित किया गया जिसमे भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
प्रभु श्रीराम नगरी अयोध्या जनपद भर में हर्षोल्लास के साथ नवरात्र पर पूजन अर्चन किया गया ।
Oct 11 2024, 22:27