/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz शारदीय नवरात्र नवमी के दिन दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ Gorakhpur
शारदीय नवरात्र नवमी के दिन दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

खजनी गोरखपुर। इलाके में शारदीय नवरात्र पर्व पर स्थापित दुर्गा पांडालों में स्थापित देवी प्रतिमाओं के नेत्रपट परंपरानुसार बुद्धवार को सप्तमी तिथि को खुल गए। गुरूवार को दुर्गा अष्टमी व्रत होने के कारण बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने पांडालों में पहुंच कर प्रतिमाओं के दर्शन पूजन किया। इस दौरान सभी कस्बों और आसपास के चौराहों पर मेला लगा स्कूलों में दो दिनों का दशहरे का अवकाश होने के कारण दर्शन और मेला घूमने वालों में बच्चों और महिलाओं की संख्या अधिक रही।

तहसील प्रशासन के अनुसार खजनी थाना क्षेत्र में इस वर्ष कुल सौ से अधिक स्थानों पर पांडालों में दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। स्थानीय पुलिस प्रशासन पर्व को शांति पूर्वक संपन्न कराने का प्रयास किया जा रहा है और इसके लिए स्थानीय लोगों से भी निरंतर सूचनाऐं ली जा रही हैं। थानाध्यक्ष खजनी सदानंद सिन्हा ने बताया कि सभी भीड़ वाले स्थानों पर चौकसी बरती जा रही है, गश्त बढा दी गई है। त्योहार की आड़ में किसी को भी उपद्रव करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। एसडीएम खजनी कुंवर सचिन सिंह ने क्षेत्रवासियों से शांति पूर्वक मिलजुल कर त्योहार मनाने की अपील करते हुए किसी भी आपात स्थिति या अप्रिय घटना की आशंका की सूचना प्रशासन को देने के लिए कहा है।

सीएम योगी ने बेटियों के पांव पखार मातृ शक्ति की आराधना की, शारदीय नवरात्रि की नवमी को नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं का पूजन किया

गोरखपुर। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मातृ शक्ति के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा और उन्हें समाज मे शक्ति स्वरूप में प्रतिष्ठित करने की पहल को एक बार फिर मजबूत करते दिखे। शुक्रवार को शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कन्या पूजन अनुष्ठान में सीएम योगी ने नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, उनका विधि विधान से पूजन किया, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया, दक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने परंपरा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी किया।

शुक्रवार को गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मंदिर स्थित अपने आवास परिसर के प्रथम तल पर परंपरागत रूप से पीतल के परात में जल से सभी नौ कुंवारी कन्याओं के बारी-बारी पांव धोये। उनके माथे पर रोली, चंदन, दही, अक्षत और शक्तिपीठ की वेदी पर उगाई गई जई का तिलक लगाया। माला पहनाकर, चुनरी ओढ़ाकर, उपहार एवं दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद लिया। पूजन के बाद इन कन्याओं को मंदिर की रसोई में पकाया गया ताजा भोजन प्रसाद सीएम योगी ने अपने हाथों से परोसा। इन नौ कन्याओं के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पहुंची बालिकाओं और बटुकों को भी पूजनोपरांत श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर उपहार व दक्षिणा दिया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्यार-दुलार पाकर नन्हीं बालिकाओं व बटुकों की प्रसन्नता देखते ही बन रही थी। सत्कार और स्नेह के भाव से मुख्यमंत्री ने एक-एक कर नौ कन्याओं व बटुक भैरव के पांव पखारे और पूजन किया। इस दौरान सीएम योगी के हाथों दक्षिणा मिलने से सभी बालिकाएं काफी प्रफुल्लित दिखीं। पूजन के बाद भोजन परोसते समय सीएम निरंतर संवाद भी करते रहे। यह भी ख्याल रखते रहे कि किसी भी बालक-बालिका की थाली में प्रसाद की कोई कमी न रहे। इसे लेकर वह मंदिर की व्यवस्था से जुड़े लोगों को निर्देशित करते रहे।

पूजन के दौरान गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, काशी से आए महामंडलेश्वर संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा, द्वारिका तिवारी, वीरेंद्र सिंह, दुर्गेश बजाज, अमित सिंह मोनू, विनय गौतम आदि मौजूद रहे। सीएम योगी ने इसके पूर्व प्रातःकाल के पूजन सत्र में मंदिर के शक्तिपीठ में मां सिद्धिदात्री की विधि-विधान से आराधना की।

एकला बंधे के पास बने मूर्ति विसर्जन स्थल का डीआईजी और कमिश्नर ने किया निरीक्षण

गोरखपुर। मंडलायुक्त अनिल ढींगरा , पुलिस उपमहानिरीक्षक आनंद कुलकर्णी , जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश , नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर एस पी सिटी अभिनय त्यागी ने आगामी त्यौहार विजयदशमी / जुलूस के दौरान किये जाने वाले मूर्ति विसर्जन के स्थान एकला बंधा का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

इस दौरान अधिकारियों ने मूर्ति विसर्जन स्थल पर पहुंचकर वहां की यथा स्थिति को देखा गया की मूर्ति विसर्जन लेकर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो यहां पर पथ प्रकाश व पेयजल की व्यवस्था किया जाए। मूर्ति विसर्जन रुट पर यातायात व्यवस्था बाधित न हो इसको लेकर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे ताकि लोग आसानी से प्रतिमा को लेकर विसर्जित कर सके भारी वाहनो का प्रवेश इन रुट पर वर्जित रहेगा।

सपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव की मनाई गई पुण्यतिथि

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक, भारत के पूर्व रक्षामंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री 'धरतीपुत्र' मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में मनाई गई ।

संचालन महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी व जिला महासचिव रामनाथ यादव ने किया नेताओं व कार्यकतार्ओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि श्रद्धेय नेता जी मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मन में गहरी श्रद्धा और सम्मान उमड़ता है। वे केवल एक राजनेता नहीं थे, बल्कि वे जन-जन की आवाज थे, एक ऐसे नेता जिन्होंने हमेशा समाज के सबसे पिछड़े और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। उन्होंने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया, और उनकी विनम्रता, दूरदर्शिता और साहस ने उन्हें देश की राजनीति में एक अद्वितीय स्थान दिलाया।

नेता जी ने अपने जीवन में जो आदर्श स्थापित किए, वे हर संघर्षशील व्यक्ति के लिए प्रेरणा हैं। उनकी नीति और विचारधारा ने करोड़ों लोगों को आगे बढ़ने और अपने अधिकारों के लिए खड़े होने की प्रेरणा दी। उनकी सादगी और कर्मठता हमें यह सिखाती है कि सेवा और संघर्ष से ही समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है।

आज उनकी पुण्यतिथि पर, हम संकल्प लेते हैं कि उनके आदर्शों पर चलकर समाज में न्याय, समानता और सद्भावना का प्रसार करेंगे। उनकी उपस्थिति भले ही हमारे बीच शारीरिक रूप से न हो, लेकिन उनकी विचारधारा, उनका संघर्ष और उनकी प्रेरणा सदैव हमारे साथ रहेगी। नेता जी को शत-शत नमन। इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी जिला महासचिव रामनाथ यादव पूर्व मंत्री जयप्रकाश यादव यशपाल रावत विजय बहादुर यादव अवधेश यादव नगीना प्रसाद साहनी रजनीकांत पांडे अमरेन्द्र निषाद जफर अमीन डक्कू मनुरोजन यादव मिर्जा कदीर बेग मुन्नीलाल यादव रामजतन यादव राजेंद्र यादव दुधनाथ मौर्य बृजनाथ मौर्य अखिलेश यादव संजय पहलवान दयाशंकर निषाद अभिमन्यु यादव हरेंद्र यादव गिरीश यादव कबीर आलम राघवेंद्र तिवारी राजू मैना भाई सुरेंद्र निषाद श्याम देव निषाद वीरेंद्र यादव राहुल यादव नरसिंह यादव विनय यादव रफीउल्लाह सलमानी मनोज निषाद हीरालाल यादव पुजारी यादव दयानंद विद्रोही अशोक चौधरी सच्चिदानंद यादव संजय यादव इमरान खान अमरजीत यादव मनीष कमांडो धनश्याम राव अम्बरीष यादव बबलू अंसारी बल्लभ सहाय मनोज गौतम पारसनाथ यादव दिग्विजय पटेल सुरेंद्र मौर्य मारकंडेय यादव अशोक यादव बिन्दा देवी अनारकली मौर्य बेगम अख्तर जहां जयराम यादव रामहर्ष यादव विजेन्द्र अग्रहरि रणजीत पासवान चन्द्रभान प्रजापति गवीश दुबे सन्तोष यादव राजेश यादव राजू रौनक श्रीवास्तव कंचन श्रीवास्तव प्रदीप यादव महेंद्र निषाद फूलचंद विश्वकर्मा राम आशीष यादव आफताब निजामी तौफीक मुन्नु बजीउल्लाह अंसारी सोहराब खान स्वतन्त्र सिंह यादव चन्द्रभान यादव विकास यादव अरविंद गौड़ विक्की यादव मोहम्मद अली रोहित सिंह आदि मौजूद रहे।

श्रद्धालुओं ने महामाया माता की महाआरती कर की सुख समृद्धि की मंगल कामना

गोरखपुर। उपनगर गोला के मेन चौक पर स्थित आस्था व विश्वास का केंद्र प्राचीन महामाया माता के मन्दिर पर गुरुवार को शारदीय नवरात्र के अष्टमी के दिन आदर्श नगर पंचायत के श्रद्धालुओं ने किया महाआरती। माता के मन्दिर पर श्रद्धालु भक्तजनों का एक समूह भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन के नेतृत्व में महाआरती में अपनी सहभागिता कर घंटा-घड़ियाल ढोल-नगारे व वैदिक मंत्रों के बीच लोगों की सुख समृद्धि की मंगल कामना के लिए महाआरती किया।

महाआरती में माता के जयकारों से पूरा उपनगर भक्तिमय माहौल से गुंजयमान हो उठा। महाआरती के अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष श्री कसौधन ने कहा कि प्राचीन महामाया माता के मन्दिर पर भक्तजन श्रद्धा और विश्वास के साथ पुजन अर्चन करते हैं । माँ अपने भक्तों के दुखों को दुर कर सुख शान्ति व समृद्धि प्रदान करती हैं।

फलाहार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शारदीय नवरात्रि के पर्व पर व्रत रखे हुए भक्तजनों में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन ने अपने आवास पर फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया।जिसमें अधिक संख्या में व्रत धारण किए हुए लोग मौजूद हुए और फलाहार किए। इस मौके पर श्री कसौधन ने कहा कि फलाहार कार्यक्रम एक दूसरे के बीच भाईचारा और समरसता कायम करता है। इस अवसर पर मारकंडे उमर उदय शंकर गुप्ता वीरेंद्र मालाकार सत्यव्रत तिवारी राजेश जायसवाल आकाश जायसवाल सुनील गुप्ता प्रमोद जायसवाल सुदर्शन कसौधन प्रमोद कसौधन श्रीराम मद्धेशिया रिंकू चौधरी विजय वर्मा रिंकू वर्मा विक्की जायसवाल ऋषि साहनी अर्जुन सोनकर संजय मद्धेशिया बबलू सोनकर मनोज गुप्ता सुनील शर्मा सच्चितानंद राय दिनेश सिंह श्रीकांत निषाद संदीप सोनकर सोमनाथ गुप्ता निलेश उमर रमेश तिवारी सिंटू जायसवाल नंदलाल जायसवाल दीपक जायसवाल संदीप वर्मा निक्कू कसौधन रमाशंकर सदन कन्नौजिया राजू वर्मा पप्पू जायसवाल गणेश मद्धेशिया महेंद्र सोनकर अशोक अनिल तिलकधारी चुलबुली सोनकर रविंद्र मौर्य विनोद गुप्ता जगदीश निगम अनिल गुप्ता सहित आदि लोग आरती व फलाहार में शामिल रहे।

मईया लागल बा नवरात्र दर्शन माँगे भक्त तोहर

गोरखपुर । मुख्यमंत्री के मंसा के अनुरूप संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति के अन्तर्गत आयोजित ह्लदेवी गीत ह्ल का आयोजन किया गया इसी क्रम में जनपद गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर स्थित ओपन थियेटर में देवी गीत की प्रस्तुति सुप्रसिद्ध लोक गायक डॉ राकेश श्रीवास्तव द्वारा की गई ।

कार्यक्रम के पूर्व गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी कमल नाथ जी एवं मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी ने कलाकारों को चुनरी ओढ़ा कर सम्मान किया । कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ तत्पश्चात् देवी गीतों की शृंखला में कई पारंपरिक देवी गीतों की प्रस्तुति कर श्रोताओं को भजन गंगा में गोता लगवाया , राकेश ने प्रस्तुत किया ह्ल मईया लागल बा नवरात्र ङ्घ.. मेरे अंगने में आना मईया झूम झूम के ङ्घ..ह्व उसके बाद ह्लजो हम जनती शीतल अइहें अंगना ङ्घह्व अगली प्रस्तुति में उन्होंने गाया ।

मेरा हर दुख दर्द मिटा देना मेरी नईया पार लगा देना ओ माँ अम्बेङ्घ.ह्वइनके साथ उभरती गायिका एकता शुक्ला ने भी कई देवी गीत प्रस्तुत किया , वाद्य यंत्रों पर पंडित त्रिपुरारी मिश्रा , मो शकील , रवींद्र कुमार , जलज उपाध्याय , अरमान , शोभित एवं अरुण पांडेय ने संगत किया । कार्यक्रम में मंदिर के वीरेंद्र सिंह, दिव्य सिंह , अंजना राजपाल , अवधेश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया।

ग्राम पुलिस चौकीदार होता है अपने क्षेत्र में थाने का प्रतिनिधि-सीओ खजनी

खजनी गोरखपुर। थाना परिसर में त्योहारों तथा क्षेत्र में घटित होने वाली घटनाओं को देखते हुए सीओ खजनी उदय प्रताप सिंह ने थाने के सभी चौकीदारों के साथ बैठक की थानाध्यक्ष खजनी सदानंद सिन्हा की देखरेख में संपन्न हुई इस बैठक में सी.ओ. खजनी ने चौकीदारों को संबोधित करते हुए कहा कि चौकीदार अपने क्षेत्र में थाने का प्रतिनिधि होता है।

क्षेत्र में शांति और सद्भाव कायम रखने में चौकीदारों का मुख्य भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि सभी चौकीदार अपने क्षेत्रों में साफा, लाठी तथा लेनियार्ड लगाकर रात्रि में भ्रमण करें। तथा सीटी बजाते हुए जनता में अपनी हनक का एहसास दिलाएं, साथ ही असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें, और उनकी गतिविधियों पर नजर रखें तथा थाने को सूचित करें। उन्होंने कहा कि उनकी सभी सूचनाएं गोपनीय रखी जाएंगी।

थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने चौकीदारों से कहा कि अपने क्षेत्र के कांस्टेबल के साथ भ्रमण करें तथा बीपीओ को हर गोपनीय सूचनाएं दें। बीपीओ अपने क्षेत्र के चौकीदारों के साथ संपर्क बनाए रखें, क्षेत्र भ्रमण में चौकीदारों को साथ रखें। थानाध्यक्ष ने कहा कि यदि बीपीओ चौकीदार को साथ में लेकर भ्रमण नहीं करते हैं तो चौकीदार मुझे सूचना दे मैं कार्रवाई करुंगा। अंत में सी.ओ. ने सभी चौकीदारों को लेनियार्ड वितरण करते हुए उन्हें बधाई दी।

संस्कृति विभाग द्वारा भजन संध्या का आयोजन

खजनी गोरखपुर। प्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी मंदिरों में भजन संध्या के आयोजन का निर्देश दिया गया था। जिलाधिकारी कृष्ण करूणेश के निदेर्शानुसार रूद्रपुर खजनी में स्थित अति प्राचीन प्रसिद्ध कोटही माता मंदिर परिसर में रंगारंग भजन संध्या के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गोरखपुर आकाशवाणी दूरदर्शन के ए श्रेणी लोक गायक बृजकिशोर उर्फ गुलाब त्रिपाठी सहित लोक गायक किशन राम त्रिपाठी, मनीष पांडेय, मिथिलेश कुमार पांडेय, धर्मेंद्र कुमार और गजानंद कश्यप ने सुमधुर भजनों को सुना कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस दौरान बृजकिशोर त्रिपाठी के गीत मइया तोहरे दुआरे बड़ी भीड़ और किशन तिवारी के गणेश वंदना को सुनकर लोग झूम उठे।

सप्तमी तिथि शुभ मुहूर्त में प्रतिमाओं के नेत्रपट खुले, पांडालों में दर्शन के लिए पहुंचने लगे श्रद्धालु

खजनी गोरखपुर। क्षेत्र के प्रसिद्ध रूद्रपुर गांव के माता कोटही मंदिर परिसर में स्थापित दुर्गा प्रतिमा खजनी कस्बे उनवल नगर पंचायत तथा इलाके में विभिन्न कस्बों और गांवों में स्थापित छोटी बड़ी सभी दुर्गा प्रतिमाओं नेत्र पट सप्तमी तिथि को खुल गए मुख्य अतिथि के रूप में पांडालों में पहुंचे ।

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों में विधायक प्रदीप शुक्ला, श्रीराम चौहान तथा समाजसेवी व्यापारी रामेश्वर राम त्रिपाठी, गौरीशंकर सर्राफ सहित ग्राम प्रधानों और जिला पंचायत सदस्यों ने वैदिक मंत्रों के साथ विधिपूर्वक पूजन के बाद माता दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी, गणेश और कार्तिकेए भगवान की प्रतिमाओं के नेत्र पटों का अनावरण किया। आरती पुजन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। नेत्र पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ होने लगी।

*पंच दिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन*

खजनी गोरखपुर। अनुशासन और सेवा ही स्काउट/ गाइड का मूल मंत्र है। प्रशिक्षण पाने वाले विद्यार्थियों को शैक्षणिक कार्यक्रमों में वरियता दी जाती है।

उक्त विचार तहसील क्षेत्र के स्काउट कमिश्नर वाचस्पति शुक्ल ने व्यक्त किए। स्काउट/गाइड के तृतीय सोपान के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आज समापन हुआ। कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय रूद्रपुर के प्रांगण में आयोजित शिविर में मौजूद स्काउट/ गाइड विद्यार्थियों के प्रशिक्षण शिविर तथा कैंपों का अधिकारियों ने निरीक्षण करते हुए बच्चों के प्रशिक्षण और उनकी कृतियों की सराहाना की।

इस अवसर पर सहायक गाइड कमिश्नर सुषमा त्रिपाठी

प्रधानाचार्य सुरेंद्र बहादुर सिंह, संतोष तिवारी, ज्ञानेंद्र ओझा, दिनेश, दिवाकर सिंह,

बहुरीपार इंटरकाॅलेज के प्रधानाचार्य पंकज सिंह

रामपुर पाण्डेय के नारायण इंटरकॉलेज स्काउट शिक्षक रामदरश शास्त्री ट्रेनर अजय गुप्ता, गाइड ट्रेनर लाजो रानी, जुली सहित दर्जनों स्काउट / गाइड विद्यार्थी उपस्थित रहे।