श्रद्धालुओं ने महामाया माता की महाआरती कर की सुख समृद्धि की मंगल कामना
गोरखपुर। उपनगर गोला के मेन चौक पर स्थित आस्था व विश्वास का केंद्र प्राचीन महामाया माता के मन्दिर पर गुरुवार को शारदीय नवरात्र के अष्टमी के दिन आदर्श नगर पंचायत के श्रद्धालुओं ने किया महाआरती। माता के मन्दिर पर श्रद्धालु भक्तजनों का एक समूह भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन के नेतृत्व में महाआरती में अपनी सहभागिता कर घंटा-घड़ियाल ढोल-नगारे व वैदिक मंत्रों के बीच लोगों की सुख समृद्धि की मंगल कामना के लिए महाआरती किया।
महाआरती में माता के जयकारों से पूरा उपनगर भक्तिमय माहौल से गुंजयमान हो उठा। महाआरती के अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष श्री कसौधन ने कहा कि प्राचीन महामाया माता के मन्दिर पर भक्तजन श्रद्धा और विश्वास के साथ पुजन अर्चन करते हैं । माँ अपने भक्तों के दुखों को दुर कर सुख शान्ति व समृद्धि प्रदान करती हैं।
फलाहार कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शारदीय नवरात्रि के पर्व पर व्रत रखे हुए भक्तजनों में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन ने अपने आवास पर फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया।जिसमें अधिक संख्या में व्रत धारण किए हुए लोग मौजूद हुए और फलाहार किए। इस मौके पर श्री कसौधन ने कहा कि फलाहार कार्यक्रम एक दूसरे के बीच भाईचारा और समरसता कायम करता है। इस अवसर पर मारकंडे उमर उदय शंकर गुप्ता वीरेंद्र मालाकार सत्यव्रत तिवारी राजेश जायसवाल आकाश जायसवाल सुनील गुप्ता प्रमोद जायसवाल सुदर्शन कसौधन प्रमोद कसौधन श्रीराम मद्धेशिया रिंकू चौधरी विजय वर्मा रिंकू वर्मा विक्की जायसवाल ऋषि साहनी अर्जुन सोनकर संजय मद्धेशिया बबलू सोनकर मनोज गुप्ता सुनील शर्मा सच्चितानंद राय दिनेश सिंह श्रीकांत निषाद संदीप सोनकर सोमनाथ गुप्ता निलेश उमर रमेश तिवारी सिंटू जायसवाल नंदलाल जायसवाल दीपक जायसवाल संदीप वर्मा निक्कू कसौधन रमाशंकर सदन कन्नौजिया राजू वर्मा पप्पू जायसवाल गणेश मद्धेशिया महेंद्र सोनकर अशोक अनिल तिलकधारी चुलबुली सोनकर रविंद्र मौर्य विनोद गुप्ता जगदीश निगम अनिल गुप्ता सहित आदि लोग आरती व फलाहार में शामिल रहे।
Oct 10 2024, 20:43