/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz मुख्यमंत्री योगी ने मंदिर स्थित गौशाला में गायों को गुड और चना खिलाया Balrampur
मुख्यमंत्री योगी ने मंदिर स्थित गौशाला में गायों को गुड और चना खिलाया

तुलसीपुर बलरामपुर 10 अक्टूबर शारदीय नवरात्रि की अष्टमी को गोरक्ष पीठाधीश्वर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवीपाटन मंदिर में गर्भ ग्रह मे मां पाटेश्वरी का पूजन करते हुए मां शक्ति की आराधना की |

मुख्यमंत्री ने मां के आठवें स्वरूप महागौरी का पूजन करते हुए प्रदेश व देश के शुभ शब्द वृद्धि की कामना भी की| पूजा अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने मंदिर स्थित गौशाला में गायों को गुड और चना खिलाया|

दर्शन व पूजन करने के बाद श्रद्धालुओं व महिला श्रद्धालुओं से बातचीत भी की और बच्चों को दुलार कर उन्हें चॉकलेट खिलाया इस दौरान देवीपाटन मंदिर के पीठाधीश्वर योगी मिथलेश नाथ उनके साथ रहे|

मंदिर भ्रमण के उपरांत मुख्यमंत्री ने मंडपम सभागार में जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर विकास कार्यों की जानकारी ली|

इसी बीच थारू छात्रावास के बच्चों से भी मिले तथा मां पाटेश्वरी स्कूल में भी बच्चों से रूबरू हुए इसके पूर्व 9 अक्टूबर को बलरामपुर में विश्वविद्यालय सहित कई कार्यो का निरीक्षण भी किया और झारखंडी के पास ऊपरगामीपुल वह फोरलेन की भी घोषणा की इसके बाद यहां से सीधे गोरखपुर गोरखनाथ मंदिर धाम के लिए प्रस्थान कर गए।

नवरात्रि की अष्टमी को मुख्यमंत्री योगी ने देवीपाटन पीठ में की शक्ति की आराधना

बलरामपुर। शारदीय नवरात्र की अष्टमी को गुरुवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवीपाटन मंदिर में गर्भ गृह में मां पाटेश्वरी का पूजन करते हुए शक्ति की आराधना की है। मुख्यमंत्री ने माता के अष्टमी स्वरूप महागौरी का पूजन करते हुए देश व प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की है।

पूजा अर्चना कर सीएम योगी मंदिर स्थित गौशाला में पहुंचे, वहां गौवंशों को हरा चारा व गुड़ खिलाया। दर्शन पूजन के लिए लाइन में लगे महिला श्रद्धालुओं से बातचीत की। बच्चों को दुलार करते हुए उन्हें चॉकलेट दिया। सीएम के द्वारा बच्चों को दुलार करते देख श्रद्धालु अभिभूत दिखे। सीएम दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर एक दिन पूर्व बुधवार को पहुंचे थे।

गौशाला से सीएम मंदिर द्वारा संचालित थारु छात्रावास पहुंचे, वहां पर छात्रों से बातचीत कर पठन-पाठन को लेकर जानकारी ली। बगल में ही निर्माणाधीन छात्रावास भवन का जायजा लिया। इस दौरान देवीपाटन पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी उनके साथ रहे। मंदिर भ्रमण उपरांत सीएम ने मंदिर के सभागार में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर विकास कार्यों को लेकर जानकारी ली। सीएम का काफिला मंदिर से तकरीबन सुबह 09:10 बजे हैलीपेड स्थल भवानीयापुर के लिए रवाना हुआ। भवानीयापुर में आदिशक्ति मां पाटेश्वरी विद्यालय में पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इसके उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से गोरखपुर के लिए रवाना हुए।

उल्लेखनीय है कि सीएम योगी आदित्यनाथ कल बुधवार को ही बलरामपुर मुख्यालय पहुंचे थे। बलरामपुर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा की थी। समीक्षा के उपरांत निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज व मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय स्थल पर पहुंच कार्यों का जायजा लिया था। कार से ही मुख्यमंत्री देवीपाटन मंदिर कल शाम 6:00 बजे पहुंचे थे। रात्रि विश्राम उपरांत आज गुरुवार सुबह पूजन कर गोरखपुर के लिए रवाना हो गए।

भाजपा की हरियाणा में ऐतिहासिक जीत पर भाजपाइयों ने खुशी मनाई

बलरामपुर । भाजपा की हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनने व ऐतिहासिक जीत पर बलरामपुर जिले में पटाखा दागकर व जलेबी बाट कर खुशियां मनाई गई इस अवसर पर जहां बलरामपुर जिले के अटल भवन पर भारी खुशी का माहौल दिखा वही उतरौला व तहसील तुलसीपुर में भी भाजपा की जीत पर खुशी मनाई गई इस अवसर पर तुलसीपुर में हरैया चौराहा कलश चौराहा इटवा चौराहा मिल चुंगी नाका चौराहा सहित हनुमानगढ़ तिराहे पर जिला महामंत्री विष्णु देव कसौधन के नेतृत्व में भाजपाइयों ने जहां खूब पटाखे दग|ए वही जलेबी वह मिठाइयां भी खुशी में बांटी गई|

उक्त अवसर पर जिला महामंत्री विष्णु देव कसौधन ने मोदी और योगी के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आज पूरे भारत में भाजपा जो कार्य कर रही है जो 70 सालों में नहीं हो सका हर व्यक्ति भोजन पानी बिजली सड़क पहुंच|ने का भाजपा प्रयास कर रही है|इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष बृज गोपाल पांडे नगर महामंत्री विजय प्रताप सोनी नगर मंडल महामंत्री रामदयाल सोनी महामंत्री संतोष जायसवाल युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विश्राम सिंह कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव चरनस्वरूप शर्मा अभय देव आर्य अश्विनी आर्य अवनीश आर्य मधुप श्रीवास्तव अनूप श्रीवास्तव अनूप गुप्ता राजू गुप्ता सुरेंद्र वर्मा अवधेश कसौधन अनुराग अग्रवाल प्रदीप गोयल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पालिका अध्यक्ष ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए उत्पाती बन्दर आतंक मुक्त कराने का दिया निर्देश

बलरामपुर। आदर्शनगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि नगर में उत्पाती बन्दरों का आतंक बढ़ता जा रहा था,जिसके कारण आये दिन आम जनमानस को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। वर्षों से इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गयी थी।

पहली बार डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा ठोस कदम अपनाते हुए जनहित में नगर सीमान्तरर्गत उत्पाती बन्दरों को पकड़वाकर अन्यत्र जंगलों में छोड़े जाने हेतु जनपद मथुरा वृंदावन की अनुभवी एवं विशेषज्ञ टीम को कार्यादेश दिया गया है युक्त कार्य तत्काल प्रभाव से नगर पालिका सीमा अंतर्गत उत्पाती बंदरों को पड़कर नियंत्रण जंगलों में छोड़ेगी जिससे जनमानस को इस समस्या से काफी निजात मिलेगी ।

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर डीएम व विधायक ने वृद्धजनों को वितरण किया कंबल

बलरामपुर। डीएम एवं विधायक बलरामपुर सदर ने वृद्धजनों का लिया हालचाल, सभी का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण सहित बेहतर सुविधाए उपलब्ध कराए जाना सुनिश्चित किए का दिया निर्देश

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर डीएम पवन अग्रवाल एवं विधायक बलरामपुर पल्टूराम द्वारा तहसील सदर के ग्राम आबर में वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को कंबल , शॉल एवं फल आदि का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने वृद्धजनों का हालचाल लिया एवं सभी का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने सहित बेहतर सुविधाए उपलब्ध कराए जाना सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।

डीएम ने कहा की वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को कोई परेशानी न हो , सभी को बेहतर सुविधाए प्रदान किया जाना सुनिश्चित किया जाए। वृद्धा पेंशन आदि योजनाओं से भी लाभान्वित किए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान मेडिकल टीम द्वारा सभी वृद्धजनों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान सीएमओ डॉ मुकेश रस्तोगी, समाज कल्याण अधिकारी राहुल गुप्ता, बृजेंद्र तिवारी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

कथा में राम जन्म से लेकर राम विवाह तक का किया वर्णन सर्वेश जी महाराज

जनपद बलरामपुर उतरौला नगर मे मानस परिवार सेवा समिति के तत्वावधान में दुखःहरण नाथ मंदिर के परिसर में 386 वीं नव दिवसीय संगीतमयी श्री राम चरित्र मानस कथा के आठवें दिन का आयोजन उतरौला में प्रेममूर्ति युवा संत सर्वेश जी महाराज के मुखारविंद से किया जा रहा है।

जिसमें आठवें दिन के मुख्य यजमान आनंद गुप्ता रहे जिसमें पूज्य युवा संत सर्वेश जी महाराज को रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण उत्तर प्रदेश बलरामपुर ने भगवान श्री राम जी का स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया प्रवचन के दौरान सर्वेश जी महाराज ने राम कथा का वर्णन राम जन्म से लेकर राम विवाह तक वर्णन किया जिसमें सर्वेश जी महाराज ने कहा कि राजा जनक गुरु विश्वामित्र के साथ राम और लक्ष्मण को धनुष यज्ञ शाला ले गए यहां पर देश-विदेश के राजा सुंदर सिंहासन पर विराजमान थे।

राजाओं के धनुष न तोड़ पाने के कारण निराश राजाजनक को देखकर गुरु विश्वामित्र का इशारा पाकर श्रीराम धनुष की प्रत्यंचा चढ़ाते हैं तो अन्य राजा आश्चर्यचकित हो जाते हैं धनुष टूटने के बाद श्रीराम और सीता एक-दूसरे के गले में जयमाल डाल देते हैं इस बीच राम विवाह के कई मधुर भजनों की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई जिसे सुन दर्शक और माहौल राममय हो गया जिसमें राम कथा में दुखःनाथ मंदिर के पुजारी त्रिपुरारी गिरि शानू जी,अनूप चंन्द्र गुप्त प्रतिनिधि आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण उत्तर प्रदेश,मनोज सिह कसेरा, दीपक चौधरी,सजय गुप्ता ज्वेलर्स,अमित गुप्ता,आलोक गुप्ता एडवोकेट,डॉ रविंद्र पाल गुप्ता,श्रवण सोनी संतोष सोनी कमल किशोर,ओम प्रकाश,दद्दू गुप्ता,अभिषेक गुप्ता डॉक्टर आकाश गुप्ता,अमरचंद गुप्ता राम प्रकाश गुप्ता,दीपक गुप्ता महेश गुप्ता,प्रखर गुप्ता शनि गुप्ता,सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति आदि कई हजारों की संख्या में श्री राम कथा में रही भीड़ रही |

संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आगाज, डीएम ने किया शुभारंभ

बलरामपुर।लायंस क्लब एंव इन्टरनेशनल फाउन्डेशन से मंडल को भेजी गई सहायता राशि से( 600 कम्बल तथा 600 पैकेट खाद्य सामग्री ) का वितरण बाढ़ पीड़ित क्षेत्र के निर्धन परिवारों के मध्य किया गया। ग्राम हँसुआडोल में लगभग 250 लोगों तथा ग्राम कान्ध्भारी में लगभग 350 लोगों को कम्बल व खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए गए।

कार्यक्रम में स्थानीय विधायक मा.पल्टूराम,उप मंडलाधीश द्वितीय लायन परमजीत सिंह,ज़ोन चेयरपर्सन लायन अनिल अग्रवाल,अध्यक्ष लायन के.के.वाजपेयी,सचिव लायन अशोक गुप्ता,लायन प्रीतपाल सिंह,लायन बी.एन.ठाकुर,लायन उमेश अग्रवाल,लायन प्रदीप अग्रवाल,लायन पराग बोस,लायन संजय मिश्र,लायन ओ.पी.एस. यादव,पवन शुक्ला,एडवोकेट तथा ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।

बच्चों में लेखन सामग्री एवं स्वल्पाहार का वितरण किया गया

बलरामपुर: निफा (नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स) के स्थापना दिवस के अवसर पर सम्पन्न हो रहे पखवारा कार्यक्रमों की श्रृंखला में निफा की जिला इकाई बलरामपुर द्वारा आज स्थानीय प्राथमिक विद्यालय बहरेकुइंया में बच्चों में लेखन सामग्री एवं स्वल्पाहार का वितरण किया गया। सभी बच्चों को पेन्सिल, कटर, रबड़, पटरी सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया, साथ ही बिस्किट एवं टॉफ़ी का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियों में कविताएं, कहानी एवं गीत सुनाए गए।

इस कार्यक्रम में यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की इकाई तुलसीपुर सहयोगी के रुप में सम्मिलित रही जिसके द्वारा सामान वितरण हेतु आवश्यक सहयोग दिया गया। स्कूल में 150 बच्चों को सामानों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में निफा प्रदेश कार्यालय सचिव व यूथ हॉस्टल्स की तुलसीपुर इकाई के चेयरमैन आलोक अग्रवाल, निफा के जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय, निफा के जिला कॉर्डिनेटर व यूथ हॉस्टल्स की तुलसीपुर इकाई के सचिव संदीप उपाध्याय सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। स्कूल की प्रधान अध्यापिका रोली पांडेय, सहायक अध्यापिकाओं में संध्या उपाध्याय एवं साधना श्रीवास्तवा, शिक्षामित्र सुरभि सिंह एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री गीता जायसवाल उपस्थित रहीं।
बलरामपुर नगर कोतवाली परिसर में दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक

बलरामपुर नगर कोतवाली परिसर में दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व को लेकर हुयी पीस कमेटी की बैठक आज दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व को लेकर दुर्गा पूजा समितियों के साथ मीटिंग करते हुए आगामी 3 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहे दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व को शांतिपूर्वक मनाने व 12 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन को समय रहते हुए विसर्जन करने पर चर्चा हुई ।

बलरामपुर नगर से बिजलीपुर मंदिर तक रोड पर चुना व पानी का छिड़काव किया जाएगा सीओ सिटी बृजनंदन राय ने पीस कमेटी बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की दुर्गा पूजा नवरात्री पर्व को आपसी भाई चारे और सौहार्द से मनायें तथा मूर्ति विसर्जन अपने निर्धारित समय से करें ।

जिसमें अविनाश मिश्रा कुसुम चौहान पूर्व चैयरमैन, संजय शर्मा,डीपी सिंह,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर,शाबान अली पूर्व अध्यक्ष,सभासद सुशील कुमार साहू बंटी,संदीप मिश्रा,विनोद गिरी,मो कुमैल रिंकू,बिजली विभाग के एसडीओ मोहम्मद अकिल,जेई जे पी पाल, अतिरिक्त निरीक्षक संतोष कुमार यादव,भगवतीगंज पुलिस चौकी राम मोहन सिंह,घनश्याम चौहान शिवम मौर्या,राकेश गुप्ता,जितेंद्र मिश्रा व नगर के सम्मानित लोग काफी संख्या में मौजूद रहे।

सैनिक कल्याण विभाग द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों को रोजगारपरक कोर्सेज़ का निःशुल्क दिलाया जायेगा प्रशिक्षण

बलरामपुर।सैनिक कल्याण विभाग द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों को रोजगारपरक कोर्सेज़ का निःशुल्क प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। योजनान्तर्गत इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, टैली और कम्प्यूटर फ़ैशन डिज़ायनिंग कोर्स कराये जाएंगे।

यह जानकारी देते हुए सैनिक कल्याण अधिकारी ग्रुप कैप्टन सौरभ टण्डन ने बताया कि मुख्यालय द्वारा दिनाँक 30 सितम्बर, 2024 तक प्रशिक्षणार्थियों की सूची माँगी गयी है। उन्होंने जनपद के भूतपूर्व सैनिकों से अपील की है कि यथाशीघ्र अपने आश्रितों का नामांकन कार्यालय में करा दें। नामांकन सैनिक कल्याण विभाग के व्हाट्सऐप ग्रुप तथा मोबाइल नंबर 7839553217 पर कॉल अथवा संदेश द्वारा भी कराया जा सकता है।