मां का पट खुलते ही दर्शन के लिए राजधानी पटना में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कई जगहों पर आज अष्टमी को खुलेगा पट
पटना : शारदीय नवरात्र का आज आठवां दिन है। आज मां के आठवें रुप महागौरी की पूजा अर्चना हो रही है। वहीं बीते बुधवार को पूजा के 7वें दिन मां कालरात्रि की पूजा के बाद शहर के कई पंडालों में मां का पट भक्तों के दर्शन-पूजन के लिए खोला गया। जिसके बाद मां के दर्शन को जन सैलाब उमड़ पड़ा।
सुबह साढ़े नौ-दस बजे लंगरटोली बंगाली अखाड़ा और गर्दनीबाग कालीबाड़ी, सवा 11 बजे आयकर गोलंबर स्थित पूजा पंडाल का पट खुला। मौके पर सांसद शांभवी चौधरी और बांकीपुर विधायक नितिन नवीन मौजूद रहे। दोपहर 12 बजे शेखपुरा दुर्गाश्रम, एक बजे खाजपुरा पंडाल, शाम सात बजे गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी में मां की प्रतिमा का पट श्रद्धालुओं के लिए खोला गया। पट खुलते ही शहर के पूजा पंडालों में देवी मंत्र गूंजने लगे।
गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी प्रबंध न्यास समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधान पार्षद प्रो.रणबीर नंदन ने बताया कि आज से आरती के पश्चात मां दुर्गा परिवार को पूजन विधिवत प्रारंभ हो जायेगा। खुलने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
बांग्ला विधि से पूजन करने वाले पटना कालीबाड़ी, बंगाली अखाड़ा सहित आधा दर्जन पूजा पंडालों में बुधवार सुबह पट खोला गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में जमा श्रद्धालुओं की मौजूदगी में पट खुलने के बाद षष्ठी पूजा की गई। पट खुलने के बाद ढाक वादकों ने जमकर ढाक बजाया और धनुची नृत्य के साथ मां की आरती की गई। इसके बाद बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने मां के जयकारे लगाते हुए दर्शन किए। बुधवार शाम को अधिवास और बिल्व आमंत्रण दिया गया। लंगरटोली स्थित बंगाली अखाड़ा के सचिव जोयदीप मुखर्जी ने बताया कि गुरुवार सुबह नवपत्रिका प्रवेश के साथ मां की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा होगी। गुरुवार से श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण किया जाएगा।
Oct 10 2024, 11:07