अखण्ड रामायण पाठ का किया गया आयोजन
कृष्ण राज सिंह
प्रयागराज । मिशन शक्ति शारदीय नवरात्रि के अवसर पर बुधवार को नारी उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण विषयक अभिलेख प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन शक्तिपीठ मॉ आलोप शंकरी देवी मंदिर परिसर,अलोपीबाग व मां ललिता देवी शक्तिपीठ मंदिर में देवी गीत, अखण्ड रामायण पाठ आदि कार्यक्रम कलाकार डॉ रश्मी शुक्ला, श्रीमती ज्योति चौहान एवं श्रीमती मंगला मिश्रा जी के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
अभिलेख प्रदर्शनी का उद्घाटन अमिता शुक्ला श्रम प्रवर्तन अधिकारी, प्रयागराज द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि प्रधान पुजारी पूज्य शिवानंदपुरी महाराज, शक्तिपीठ मां आलोप शंकरी मंदिर द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए सराहना की गयी। प्रदर्शनी में महिलाओं और बालिकाओं के उत्थान एवं सशक्तिकरण सम्बन्धी ब्रिटिश सरकार में पारित कानूनों के अभिलेख प्रदर्शित किये गये। इन अभिलेखों में प्रमुख रूप से हिन्दू विवाह में तलाक का अधिकार, हिन्दू विधवाओं के गुजारे भत्ते की राशि निश्चित करने के सम्बन्ध में प्रस्तुत बिल, महिलाओं को नौकरी का अधिकार सन् 1934, बाल विवाह रोकने सम्बन्धी बिल सन् 1927, लड़कियों को अंग्रेजी की शिक्षा प्रदान करने हेतु सरकारी स्कूल खोलने का प्रस्ताव, महिलाओं का वकालत का अधिकार, पुत्रिओं को सम्पत्ति का अधिकार का समर्थन सन 1939 तथा अन्य अभिलेख प्रदर्शित किये गये।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संयोजन श्री राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक द्वारा किया गया। गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय अभिलेखागार, प्रयागराज द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर अपराजिता सिंह क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी, राजेश राय अपर जिला सूचना अधिकारी, युवराज सिंह अपर जिला सूचना अधिकारी, दुर्गेश दुबे अध्यक्ष श्रीरामलीला कमेटी महासंघ, प्रयागराज, डा0 कुलभूषण पटेल, डा0 अंगद पटेल सदस्य भाजपा, बृजमोहन, राजेन्द्र तिवारी दुकानजी, प्रतिमा मिश्रा लोक कलाकार,हरिश्चन्द्र दुबे, अजय कुमार मौर्य, मो. शफीक, शुभम कुमार राजेंद्र प्रसाद पांडेय सहित मंदिर में आये हुए भक्तगणों की उपस्थिति रही।
Oct 09 2024, 20:05