छात्र-छात्राएं परिवार व देश का भविष्य होते हैं : यतेन्द्र नागर
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ /मुजफ्फरनगर । एम्बियंस एकेडमी में अलंकरण समारोह के दौरान संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए विभिन्न प्रतियोगिता के छत्र-छात्राओं को बैच लगाकर व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
बुधवार को एंबिएंस एकेडमी में अलंकरण समारोह आयोजित किया गया जिसे मुख्य अतिथि डीएसपी यतेन्द्र नागर पर्ू्व चैयरमेन प्रवेंद्र भड़ाना स्कूल प्रबंधक भावेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम के शभारंभ में प्राइमरी व सीनियर विंग के छात्र-छात्राओं ने अपना डांस प्रस्तुत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मनोज गुप्ता ने छात्र परिषद के नए मंत्री मंडल को शपथ दिलाई। नए नेतृत्व दल को बैजं व सैशें प्रदान किए गए तथा हाउस फ्लैग सौपे गए। नए मंत्री मंडल ने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से स्कूल की सेवा करने की शपथ ली।
मुख्य अतिथि डीएसपी यतेन्द्र नागर ने कहा कि छात्र परिषद का गठन इसलिए भी किया जाता है ताकि छात्रों में भविष्य के नेता के रुप में अपना सिर ऊंचा करके प्रतिबद्वता और जिम्मेदारी की भावना पैदा की जा सके। छात्र परिवार व देश का भविष्य होते हैं उन्हें गलत संगत में पड़कर अपने भविष्य को खराब नहीं करना चाहिए । कार्यक्रम में छात्र परिषद में हेड बॉय फरहान, हेड गर्ल खुशी जावला, स्पोर्ट कैप्टन तरुण व जानवी, वॉयस हेडबॉय विशेष, वायस हेड गर्ल अदीबा को चुना गया। इसी तारतम्यता को जोडते हुए मीडिल हेड बॉय मानव, हेडगर्ल खुशी, प्राइमरी हेडबॉय शिवांश, हेडगर्ल अक्शा, के०जी० हेड बॉय अयान मावी हेड गर्ल सीरल को नवाजा गया। डिसिपलीन इंचार्ज का दायित्व ध्रुव व श्रुति राणा को सोपा गया।
जिन्हें मुख्य अतिथि डीएसपी यतेन्द्र नागर, पूर्व चेयरमैन प्रवेन्द्र भडाना, स्कूल प्रबंधक भावेश गुप्ता, सभासद सुशील कुमार ,विकास गुप्ता दीपेश गुप्ता, निशान्त काम्बोज, मंगल सिह , ओम प्रकाश शर्मा,रेशु गोयल अश्वनी चौधरी इनाम अली ने बैच लगाकर व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के बाद किया गया । कार्यक्रम का संचालन कक्षा 10 की छात्रा सृष्टि व आदित्य गोयल ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्य श्रीमती मनोज गुप्ता, पीटीआई अमित राठी व कुलजीत कौर, गुलरेज , सोनू , पूजा चौधरी, श्वेता, कृतिका, नेहा नेगी, सोनिया राजपूत, कोकिल, रजनी, सर्मता , इंशा, प्रीति और जय आदि ने पूर्ण सहयोग किया।
Oct 09 2024, 18:43