अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के कस्तुरबा सहित अन्य आवासीय बालिका विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्टर पिंटू कुमार।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हजारीबाग जिलान्तर्गत 15 कस्तुरबा सहित अन्य आवासीय बालिका विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई।
यह कार्यक्रम दिनांक 02 से 11अक्टूबर, 2024 तक 10 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजित कर बालिकाओं के लिए अधिक अवसरों का समथन, शिक्षा, पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सा, देखभाल, महिलाओं के प्रति हिंसा और बाल विवाह जैसे विषयों पर जागरूक किया जाना है।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा ने बताया कि किशोरी बालिकाओं को अपने अधिकार, शिक्षा, पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सा सहित अन्य अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए।
यदि बालिकाएँ जागरूक होगी, तो हमारा समाज भी जागरूक होगा। इसी के तहत आज हजारीबाग जिलान्तर्गत कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, बरही में श्रीमती अनुराधा पासवान, रुकसाना प्रवीण, महिला पर्यवेक्षिका, बरही, कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, बड़कागाँव में किरण कुमारी, बेबी कुमारी, इन्दु कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, बड़कागाँव, कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, बरकट्ठा में नीलू रानी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, मटिल्डा टोप्पो, महिला पर्यवेक्षिका, बरकट्ठा, कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, चुरचू में माधवी कुमारी, मनीषा कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, चुरच्, कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, चौपारण में रागिनी कुमारी, सुगमा कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, चौपारण, कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, कटकमसांडी में निशात अम्बर, मंजू कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, कटकमसांडी, कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, केरेडारी में देवजानी घोष, कंचन कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, केरेडारी, कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, पदमा में सुनीता कुमारी, संयुक्ता कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, पदमा, कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, विष्णुगढ़ में अल्पना तिर्की, मनीषा गुप्ता, महिला पर्यवेक्षिका, विश्णुगढ़, झाररखण्ड आवासीय विद्यालय, डाड़ी में पुष्पांजली कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, प्रियंका कुमारी, परियोजना समन्वयक, चाईल्ड हेल्प लाईन, हजारीबाग, झाररखण्ड आवासीय विद्यालय, दारू में रीना कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, हजारीबाग ग्रामीण पूजा रॉय, महिला पर्यवेक्षिका, ईचाक, झाररखण्ड आवासीय विद्यालय, टाटीझरिया में राकेश कुमार सिंह, विधि-सह- परिवीक्षा पदाधिकारी, शाश्वती घोषाल, महिला पर्यवेक्षिका, ईचाक, झाररखण्ड आवासीय विद्यालय, कटकमदाग में अनुसूईया कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, कटकमदाग, दीपनारायण, हजारीबाग, झाररखण्ड आवासीय विद्यालय, सदर में प्रतिमा कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, हजारीबाग ग्रामीण, दीपा किरण लाल, महिला पर्यवेक्षिका, ह०बाग ग्रामीण, झाररखण्ड आवासीय विद्यालय, चलकुशा में कुमारी निभा, रंजीता कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, बरकट्ठा सहित वार्डन के दिशा-निर्देश में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर सभी विद्यालयों में बालिकाओं की सुरक्षा एवं लिंगानुपात को कम के लिए शपथ भी दिलायी गयी। इससे पूर्व दिनांक-04 अक्टूबर को भी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर भ्रूण हत्या, बाल विवाह, किशोरी सशक्तिकरण, बालिकाओं के स्वास्थ्य, साफ-सफाई, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दो गई थी।
Oct 09 2024, 17:32