नवरात्र का आज सातवां दिन : आज शाम से मां का खुलेगा पट, पूजा पंडाल और शहर जगमग रौशनी से हुआ रौशन
डेस्क : शारदीय नवरात्रि की आज सप्तमी तिथि है। आज के दिन मां की प्राण प्रतिष्ठा की जाती है। आज बुधवार 9 अक्टूबर सुबह 7.36 बजे के बाद सप्तमी तिथि की शुरुआत हो गई है। इसके पहले मंगलवार रात में मां की प्राण प्रतिष्ठा के पहले बेलनोती की पूजा की गई।
पंडितों के अनुसार सप्तमी तिथि के मूल नक्षत्र में मां का पट खोलने की परंपरा रही है। बुधवार को सुबह से लग रही सप्तमी में मूल नक्षत्र रात 1.44 बजे तक है। इसके कारण ज्यादातर पूजा पंडालों में मां का पट बुधवार को खुल रहा है।
वहीं उदयातिथि को मानने वाले पूजा पंडालों में मां का पट गुरुवार सूर्योदय के बाद सुबह 7.29 के पहले खोला जाएगा। डाकबंगला चौराहा, मछुआटोली पूजा पंडाल, पटना जंक्शन के नजदीक महावीर मंदिर स्थित पूजा पंडाल सहित कई जगहों का पट गुरुवार सुबह खुलेगा।
पूजा पंडालों ने लिया आकार
शहर में पूजा पंडाल आकार ले चुके हैं। शहर में इस बार भी बड़ी संख्या में पंडाल थीम पर आधारित बनाए गए हैं। डाकबंगला चौराहा पर इस बार तिरुपति मंदिर की प्रतिकृति और आनंदपुरी स्थित हिमगिरी चौराहा के पास मटकों की लाइटों से बेहतरीन सजावट की गई है। डाकबंगला चौराहा पर इस वर्ष तिरुपति मंदिर की प्रतिकृति के बने पंडाल के निर्माण में रंग-बिरंगे फाइबर का प्रयोग किया गया है।
Oct 09 2024, 16:04