हरियाणा विस चुनाव परिणाम पर बिहार के नेताओं की प्रतिक्रिया : बीजेपी ने नीतियों की बताई जीत तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने बताया आश्चर्यजनक
डेस्क : बीते मंगलवार को देश के दो राज्यों ने हरियाणा और जम्मू एंड काश्मीर में हुए विधान सभा चुनाव के परिणाम घोषित हो गए। हरियाणा में जहां बीजेपी ने सारे एग्जिट पोल और विपक्ष के दावे को फेल करते हुए तीसरी बार बहुमत के साथ जीत दर्ज की। वहीं धारा 370 खत्म होने के बाद जम्मू और काश्मीर में पहली बार हुए चुनाव में नेशनल कॉंफ्रेस और कांग्रेस की भारी जीत हुई। इधर इन दोनो राज्यों के चुनाव परिणाम पर बिहार के सत्ताधारी और विपक्ष के ओर से प्रतिक्रिया जारी की गई है।
बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधान सभा के चुनाव परिणाम को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास, गरीब कल्याण और भारत को वैश्विक पटल पर प्रतिष्ठापित करने की नीतियों एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व गृहमंत्री अमित शाह की कुशल राजनैतिक सांगठनिक रणनीतियों के कारण मिली। पीएम नरेंद्र मोदी की विश्वसनीयता पर हरियाणा की जनता ने तीसरी बार मुहर लगाई है।
कहा कि हरियाणा के लोगों ने कांग्रेस के देश को तोड़ने की साजिशों को नाकाम करते हुए उसे मुहतोड़ जवाब दिया है। जम्मू-कश्मीर में भी कांग्रेस के युवराज को बुरी तरह से मुंह की खानी पड़ी है। जम्मू-कश्मीर में भाजपा के वोट-प्रतिशत में अप्रत्याशित वृद्धि वहां आई शांति और विकास का संकेत है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधान सभा के चुनाव परिणाम से यह साफ हो गया है कि देश की जनता को नरेंद्र मोदी पर भरोसा है।
वहीं हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में आए चुनाव परिणाम पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी करते हुए इसमें लिखा है कि हरियाणा में एक आश्चर्यजनक परिणाम आया है, लेकिन लोकतंत्र है, लोकतंत्र में जनता मालिक है।
जम्मू-कश्मीर में एक तरफा है परिणाम। हरियाणा चुनाव परिणाम का असर बिहार और झारखंड में होने के सवाल पर कहा कि सब राज्यों के अलग मुद्दे होते हैं, उस आधार पर चुनाव होता है।
Oct 09 2024, 10:49