पद्म भूषण रामविलास पासवान जी की पुण्यतिथि समारोह राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय में मनाई गयी*
*
पटना: पद्म भूषण रामविलास पासवान जी की पुण्यतिथि समारोह, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय मे मनाई गयी। बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी, पूर्व मंत्री बिहार सरकार श्याम रजक, पूर्व सांसद चन्दन सिंह ने रामविलास पासवान के चित्रों पर किया माल्यार्पण। इस मौके पर जदयू के महासचिव श्याम रजक ने बताया कि आज स्वर्गीय राम विलास पासवान की पुण्यतिथि है मैं बहुत शोकाकुल हू एक दलित नेता भीम राव अम्बेडकर काशी राम के बाद के करी के सर्वश्रेष्ठ नेता थे जो दलितों के आवाज थे दलितों के विकास के लिए काम करते थे उस विकास की धारा वहाँ रुक गई,लेकिन बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उस धारा को आगे बढाने का काम किया,श्याम रजक ने कहाँ की आज देश का दलित वर्ग आज अपने आप को असहाय महसूस कर्ता है. वही बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी ने बताया कि जिस तरह से उन्होंने दलितों की सेवा की,भौम राम अम्बेडकर ने जो सपना देखा था उस सपना को जमीन पर उन्होंने उतारने का काम किया। पटना से मनीष
Oct 08 2024, 15:11