देवघर- दुर्गा पूजा के मौके पर डांडिया की देवघर में धूम सभी पंडालो में खेले जा रहे हैं डांडिया।
देवघर:
कल्याणी दुर्गा पूजा समिति, बरनवाल सेवा सदन, देवघर के पूजा पंडाल में भव्य डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रुप में , प्रसिद्ध समाजसेवी रीता चौरसिया, एवं मशहूर चिकित्सक डॉ मंजू बैंकर ,कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए डांडिया संयोजक आशीष बरनवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम में बारह ग्रुप है।
जिनकी सर्वप्रथम दुर्गा स्तुति नृत्य किया गया जिसमें 1. प्रियंका बरनवाल 2. सोनी बरनवाल 3. पुजा बरनवाल 4. प्रीति बरनवाल 5. संगीता बरनवाल 6. नीतू बरनवाल, 7. सरिता बरनवाल , रेखा बरनवाल, रीना बरनवाल, मीणा बरनवाल, प्रेमलता बरनवाल, निशा, आकृति, स्वेता, सृष्टि, रानी बरनवाल, रही ।
उसके बाद एक से बढ़कर एक बारह तरह के डांडिया नृत्य कार्यक्रम महिलाओ और लड़कियों के द्वारा भक्ति मय प्रस्तुति की गई । इन ग्रुप के द्वारा बेहद आकर्षक डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया, सबसे पहले स्वागत डांडिया नृत्य किया गया । एक ग्रुप के द्वारा बहुत आकर्षण भारत की सभ्यता और संस्कृति को दिखाता हुआ डांडिया नृत्य किया गया। सभी अतिथियों को माला पहनाकर, एवं पर्यावरण की सुरक्षा हेतु अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया।बताते चले की डांडिया को लेकर महिला एवं लड़कियों बच्चों में काफी उत्साह देखी गई।अंत में धन्यवाद ज्ञापन सचिव सुंधाशु शेखर बरनवाल ने किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष राजेश कुमार बरनवाल, कोषाध्यक्ष संदीप बरनवाल, मिडिया प्रभारी सर्वोत्तम बरनवाल, सह सचिव पंकज बरनवाल ( गब्लू) संपादक सतेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष श्याम लाल बरनवाल, राजेश प्रसाद बरनवाल, पिंकू बरनवाल,नीरज कुमार, अजय मोदी, राबिन बरनवाल, सुखंड बरनवाल, मुकेश बरनवाल, सुनील बरनवाल, अनुज कुमार, मिथलेश कुमार,आदि का योगदान रहा । निवेदक सर्वोतम बरनवाल ( मीडिया प्रभारी ) कल्याणी दुर्गा पूजा समिति बरनवाल सेवा सदन देवघर















कल्याणी दुर्गा पूजा समिति, बरनवाल सेवा सदन, देवघर के पूजा पंडाल में भव्य डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रुप में , प्रसिद्ध समाजसेवी रीता चौरसिया, एवं मशहूर चिकित्सक डॉ मंजू बैंकर ,कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए डांडिया संयोजक आशीष बरनवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम में बारह ग्रुप है।
जिनकी सर्वप्रथम दुर्गा स्तुति नृत्य किया गया जिसमें 1. प्रियंका बरनवाल 2. सोनी बरनवाल 3. पुजा बरनवाल 4. प्रीति बरनवाल 5. संगीता बरनवाल 6. नीतू बरनवाल, 7. सरिता बरनवाल , रेखा बरनवाल, रीना बरनवाल, मीणा बरनवाल, प्रेमलता बरनवाल, निशा, आकृति, स्वेता, सृष्टि, रानी बरनवाल, रही ।
बताते चले की डांडिया को लेकर महिला एवं लड़कियों बच्चों में काफी उत्साह देखी गई।अंत में धन्यवाद ज्ञापन सचिव सुंधाशु शेखर बरनवाल ने किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष राजेश कुमार बरनवाल, कोषाध्यक्ष संदीप बरनवाल, मिडिया प्रभारी सर्वोत्तम बरनवाल, सह सचिव पंकज बरनवाल ( गब्लू) संपादक सतेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष श्याम लाल बरनवाल, राजेश प्रसाद बरनवाल, पिंकू बरनवाल,नीरज कुमार, अजय मोदी, राबिन बरनवाल, सुखंड बरनवाल, मुकेश बरनवाल, सुनील बरनवाल, अनुज कुमार, मिथलेश कुमार,आदि का योगदान रहा । निवेदक सर्वोतम बरनवाल ( मीडिया प्रभारी ) कल्याणी दुर्गा पूजा समिति बरनवाल सेवा सदन देवघर

साथ ही देवघर जिला अंतर्गत तीनों विधानसभा (देवघर, सारठ व मधुपुर) के लिए अलग-अलग की जाने वाली विभिन्न तैयारियों को लेकर विभिन्न भवनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में निर्वाचन से जुड़े कार्यों के सफल संचालन को लेकर सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन 5 अक्टूबर 2024 को समाहरणालय सभागार में किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न कोषांगों में प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों के अलावा कोषांगों द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर सभी कोषांगों के अधिकारियों को निदेशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करे, ताकि सभी कार्य निर्धारित टाइम लाइन के अंदर पूर्ण हो। आगे उपायुक्त ने कोषांगों में प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों द्वारा किये जाने वाले विभिन्न कार्यों को अवगत कराया। इसके अलावा समीक्षा बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अपने-अपने कोषांग से संबंधित बुक को साथ रखे एवं उसे पूरी तरह पढ़ लें।
इससे सभी को चुनाव कार्याे को संपादित करने में काफी सहूलियत होगी। आगे उपायुक्त ने प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी को निदेशित किया कि सभी अधिकारियों व कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण कैलेंडर ससमय तैयार करा लें, ताकि आवश्यकता अनुसार ससमय सभी प्रशिक्षण दिया जा सके। आगे उपायुक्त ने कार्मिक कोषांग, परिवहन कोषांग, पी0डब्ल्यु0डी0 कोषांग, ई०भी०एम० कोषांग, सामग्री कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, पोस्टल बैलेट कोषांग, मीडिया कोषांग, स्वीप कोषांग के अलावा वाहन कोषांग की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।
संदीपनी पब्लिक स्कूल में नवरात्रि उत्सव का आयोजन झौंसागढ़ी दु:खी साह रोड स्थित ,संदीपनी पब्लिक स्कूल में नवरात्रि के चौथे दिन, दुर्गा पूजा की छुट्टी से पूर्व नवरात्रि उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों मां दुर्गा की आराधना की तथा डांडिया नृत्य का अभ्यास किया।
विशेष रूप से कुछ छात्राओं ने मां दुर्गा के नौ रूपों को धारण कर मंच पर प्रस्तुति दी। मां अंबे के साथ महिषासुर, भगवान गणेश और कार्तिकेय का सुंदर दरबार सजाया गया। छोटी-छोटी बच्चियां देवी के प्रतिरूप में अत्यंत मनमोहनी दिखाई दे रही थी। नौ देवियों ने " जय जय महिषासुर मर्दिनी" गीत पर मनमोहक प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। छात्रों ने पूरे उत्सव का आनंद लिया और इस आयोजन में पूर्ण रूप से सम्मिलित हुए।
स्कूल प्रशाल को अवसर के अनुरूप विशेष रूप से सजाया गया था, जिसे देखकर बच्चों में खास उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल की प्रधानाचार्या के.मूर्ति ने सभी अभिभावकों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने बच्चों को सुंदर पारंपरिक वेशभूषा और देवी और देवों की वेशभूषा में तैयार कर भेजा।
प्रधानाचार्या ने इस अवसर पर बच्चों को मां दुर्गा के नौ रूपों और दशहरे के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने समझाया कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है, जिसमें भगवान राम द्वारा रावण का वध किया गया था। बच्चों ने रावण के पुतले में रंग भरने का कार्य भी एक दिन पूर्व किया था और दशहरे के बारे में जाना था। प्रधानाचार्या ने कहा कि यह त्यौहार हमें सिखाता है कि बुराई चाहे कितनी भी बड़ी हो, अंततः अच्छाई की जीत होती है। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चे दशहरे की छुट्टियों के लिए अपने घरों को प्रसन्नतापूर्वक विदा हुए। कार्यक्रम की सफलता के लिए प्राचार्य ने शिक्षिका सुप्रीता, निशि ,रिया, अंजली, मीनाक्षी, सोनम, विशाखा ,अनु, श्रुति, आकांक्षा, आराध्या, अर्चना तथा बिंदु के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया ।
रक्त अधिकोष में रक्त की कमी को देखते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा द्वारा चलाए जा रहे बहुआयामी मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत कल्पतरु कार्यालय में कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड के चेयरमैन मोफतराज मुनोट के 80 वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम इस कार्यक्रम का शुभारम्भ भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के चेयरमैन जितेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जयसवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल, कार्यकारिणी सदस्य विजय प्रताप सनातन एवं कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड, देवघर के प्रोजेक्ट प्रभारी सह सहायक महाप्रबंधक मेसिमनी वीरबाबू, उप प्रबंधक राहुल राज, सहायक प्रबंधक, योजना संनदन नाथ, सहायक प्रबंधक जितेंद्र सिंह, निर्माण प्रबंधक विशाल बर्मा द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
मौके पर सहायक महाप्रबंधक मेसिमनी वीर बाबू ने कहा की असली मनुष्य वही है जो समाज और श्रृष्टि को देने का कार्य करे क्योंकि स्वयं के लिए सभी जीते हैं लेकिन समाज के लिए जो जीवित रहे वही असली मनुष्य है और आज के इस रक्तदान शिविर के सभी आयाजकों, देवतुल्य रक्तदाताओं को ढेर सारा आशीर्वाद एवं आप सभी लोग सदैव ऐसे ही कार्य करते रहें।
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) द्वारा राजधानी राँची में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में डिवाइन पब्लिक स्कूल देवघर के छात्र छात्राओं ने कुल पाँच पदक जीते। जिसमें जयवीर यादव और रिया कुमारी ने स्वर्ण पदक तथा आदित्य कुमार, अभिषेक मुर्मू व सिमरन झा ने कांस्य पदक प्राप्त किया तथा अदिति किरण, प्रिंस कुमार, अमन, सुजल, नमन आदि छात्रों का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। इस प्रकार विद्यालय ने कुल दो स्वर्ण पदक व तीन कांस्य पदक प्राप्त किया।
छात्र जयवीर ने पूर्व में भी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ताइक्वांडो खेल में कई स्वर्ण पदक जीता है जिससे विद्यालय व देवघर जिला को गौरवान्वित होने का अवसर मिला है। एक बार पुनः सभी छात्रों ने एक साथ कई पदक जीतकर विद्यालय का नाम राज्य स्तर पर पहुँचाया है। छात्रों की इस उपलब्धि पर पुरे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। विद्यालय की सचिव श्रीमती ममता किरण ने छात्रों के उपलब्धि को दूसरों के लिए प्रेरणादायक बताया है साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को इस जीत के लिए बधाई दी है।
नगर आयुक्त की अध्यक्षता में देवघर नगर निगम के सभागार में प्रधानमंत्री सुनिधि योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों के निष्पादन हेतु देवघर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्थित बैंकों के शाखा प्रबंधको के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
नगर आयुक्त रोहित सिन्हा के द्वारा यह बतलाया गया कि विभाग द्वारा देवघर नगर निगम को योजना के अंतर्गत 6000 फुटपाथ विक्रेताओं को आच्छादित करने का लक्ष्य दिया गया है. जिसके आलोक में अभी तक कुल. 4401 फुटपाथ विक्रेताओं को ही योजना से आच्छादित किया गया है। तथा बहुत सारे आवेदन विभिन्न बैंकों की शाखों में लंबित है। सभी को यह निर्देश दिया गया कि कैंप लगाकर मिशन मोड में आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करते हुए फुटपाथ विक्रेताओं को योजना का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें साथ ही नगर मिशन प्रबंधकों को यह निर्देश दिया गया कि वह बैंकों से नियमित रूप से संबंध स्थापित कर कार्य को सुचारू रूप ढंग से नियमित समय में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
सभी बैंक को निर्देश दिया गया की दिक्कत होने पर तत्काल रूप से निगम के नगर मिशन प्रबंधक से संपर्क करें। बैठक में सहायक नगर आयुक्त रणजीत सिंह LDM देवघर नगर निगम स्थित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक नगर मिशन प्रबंधक कौशल किशोर, हिमांशु शेखर, सामुदायिक संगठनकर्ता कुमारी अलका सोनी, एवं सभी सामुदायिक संगठनकर्ता,व संसाधन सेवी उपस्थित थे। उक्त मौके पर बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र देवघर शाखा प्रबंधक अमित कुमार शाह ने अपने शाखा से सम्बन्धित सामुदायिक संगठनकर्ता कुमारी अलका सोनी को नगर निगम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में शाखा से सम्बन्धित कार्य सामंजस्य स्थापित कर उत्कृष्ट कार्य करवाने में सफलता प्राप्त किया जिसके लिए शाखा प्रबंधक के हाथों बुके देकर सम्मानित किया।
के बैजनाथ बिहार के सभागार में आज झारखंड मुक्ति मोर्चा कमिटी की बैठकर की गई। यह बैठक मइयॉ सम्मान यात्रा के तहत मंत्री बेबी देवी, मंत्री दीपिका पांडे सिंह, एवं कल्पना सोरेन, का आगमन देवघर में दो दिवसीय होने जा रहा है।
मइयॉ सम्मान यात्रा को लेकर उनका कहना है कि वह खुद चलकर सभी प्रखंड एवं गांव में महिलाओं को अपने हाथों से मइया सम्मान योजना देगी देवघर पहुंचकर मंत्री बेबी देवी मंत्री, दीपिका सिंह पांडे, एवं कल्पना सोरेन, बाबा का पूजा अर्चना कर इस मइया सम्मान यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत करेगी।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं में इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।
कलश स्थापन के साथ दस दिनों तक चलने वाली दुर्गा पूजा शुरू हो गयी है।माँ के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ पूजा मंडप में जुटने लगी है। वैसे तो कलश स्थापन के साथ ही शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो जाता है।
और सात पूजा से माँ की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा कर पूजा की जाती है, लेकिन देवघर के श्री बालानन्द ब्रहमचारी आश्रम में माँ की पूजा की एक अनोखी परंपरा सदियों से चली आ रही है,दरअसल यहाँ पहली पूजा से ही माँ की प्रतिमा रख कर पुरे वैदिक रीती-रिवाज के साथ पुरोहितों द्वारा दुर्गा शप्तसती का पाठ किया जाता है।
यहाँ नवरात्र की पूजा शुरु होने से पहले विशेष धार्मिक अनुष्ठान कर पुरोहितों को वस्त्र दान किया जाता है और फिर कुमारी कन्या की धर्मशास्त्रों के अनुसार पूजा की जाती है।
एक पूजा को एक कन्या की पूजा से शुरु कर महानवमी तक 9 कुमारी कन्या की पूरी श्रद्धा के साथ पूजा की जाती है.पहली पूजा को कुमारी कन्या के द्वारा ही गाजे-बाजे के साथ हाथ में कलश ले कर माँ की बेदी की प्रदक्षीना की जाती है और तब कलश स्थापित की जाती है।नवरात्र में पहली पूजा से ही माँ की प्रतिमा स्थापित कर पूजा करने की यह अनूठी परंपरा सदियों से चली आ रही है। इस अनोखे विधि-विधान से होने वाली नवरात्र की पहली पूजा में शामिल होने देश के कई राज्यों से आश्रम के शिष्य यहां पहुँचते है। बताते चले की यहां के पहले गुरु बलानंद ब्रह्मचारी एवं दूसरे गुरु मोहन आनंद ब्रह्मचारी और वर्तमान में संविदानंद ब्रह्मचारी इस परंपरा को निभा रहे हैं।
Oct 08 2024, 06:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
24- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.2k