/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक Ayodhya
जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति, जनपद स्तरीय एम0डी0एम0 टास्क फोर्स, निपुण भारत टास्क फोर्स, आॅपरेशन कायाकल्प की बैठक का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या के नेतृत्व में बैठक की गयी।

जिसमें परिषदीय विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने, विद्यालयों में टाईली करण, विद्युतीकरण एवं दिव्यांग शौचालय जल्द पूर्ण किये जाने, छात्र-छात्राओं के गुणवत्ता में सुधार हेतु मासिक निपुण एसेसमेन्ट किये जाने, शिक्षण सामग्री का उपयोग किये जाने हेतु समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये एवं जनपद स्तरीय अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी को मध्यान्ह भोजन योजना से आच्छादित विद्यालयों का निरीक्षण किये जाने के निर्देश दिये गये।

बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी समस्त नगर निकाय, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक एवं समस्त एस०आर०जी० की उपस्थिति में किया गया।

नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल के जयकारे से गुंजायमान हुआ रामकथा पार्क

अयोध्या। श्रीधाम अयोध्या के सरयू तट पर विराजमान राम कथा पार्क शारदीय नवरात्र के पंचम दिवस पर नंदगांव बरसाना हो गया जब व्यास पीठ से जगतगुरु रामानुजाचार्य डॉ स्वामी राघवाचार्य महाराज ने जैसे ही भगवान कृष्ण के जन्म के अद्भुत प्रसंग की व्याख्या की और कहां कि इस पावन धराधाम पर भगवान कृष्ण का अवतरण हुआ पूरा परिसर नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल के जयकारे से गुंजायमान हो उठा और भक्तगण मंत्रमुग्ध होकर नाचने लगे मौका था श्रीमती बिंदु त्रिपाठी के प्रथम पुण्यतिथि उनके पुण्य स्मृति में मूर्धन्य पंडित उमापति त्रिपाठी महाराज के आशीर्वाद से तीन कलश तिवारी मंदिर धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट अयोध्या के सौजन्य से सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा पंचम दिवस की कथा में।

जगद्गुरु महाराज ने भगवान योग योगेश्वर श्री कृष्णा के जन्म की कथा का विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि जो प्राणी अपने आराधना के श्रद्धा पुष्प भगवान श्रीकृष्ण के चरणों में अर्पित करता है,अर्थात् जो श्रीकृष्ण की शरणागति प्राप्त करता है,वह सदा अभ्युदय पूर्ण जीवन जीकर मुक्ति का अधिकारी बनता है तथा उसके रोग, शोक, दु:ख, द्ररिदता एवं विपदाओं का हरण हो जाता है।श्री महाराज जी ने बताया कि श्रीमद्भागवत मे भगवान ने कहा कि जब मनुष्य में अहम आ जाएं उसको मेरा दर्शन नहीं हो सकता, जिसका मन निश्चल होता है निष्पाप होता है सरल होता है और भाव से सब कुछ समर्पित कर देता है उसके लिए मेरी प्रति कठिन नहीं है।

श्री महाराज जी ने बताया कि ईश्वरीय प्रेम के बिना मानवीय जीवन का कल्याण नहीं हो सकता और व्यासपीठ से महाराज जी जैसे ही भगवान पारब्रह्म परमेश्वर श्री कृष्ण भगवान के जन्म की कथा कहने लगे और कहा कि प्रभु कारागार में अवतार ले लिए पूरा राम कथा पार्क भगवान कृष्ण के जयकारे से गुंजायमान हो उठा और चारों ओर हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जयकारे से गुंजायमान होने लगा उपस्थित सभी लोग भाव विभोर होकर के नाचने लगे ऐसा विहंगम दृश्य देखकर सभी लोग भाव विभोर हो गए और भगवान कृष्ण की आरती गाने लगे।कथा शुभारंभ के पहले पंडित शिवेश्वरपति त्रिपाठी, पंडित श्रीशपति त्रिपाठी और महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी व्यास पीठ और व्यास पीठ पर विराजमान जगतगुरू स्वामी डॉ राघवाचार्य महाराज का पूजन अर्चन किया।

कथा के विश्राम मेला पुन: आरती उतारी के और प्रसाद वितरण किया गया। श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश महाराज , नागा राम लखन दास, एडीएम अयोध्या,एसपी सिटी मधुबन सिंह अयोध्या कोतवाल मनोज शर्मा, पंकज मिश्रा पुजारी जानकी महल सहित सैकड़ो में भागवत प्रेमी भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव में सम्मिलित हुए। अतिथियों का स्वागत रूद्रेश त्रिपाठी ने किया।

अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रधानों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन


अयोध्या। प्रधानों की जनपद स्तर की काफी समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों व सैकड़ों प्रधानों ने जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह से मिलकर अपनी समस्या पर वार्ता करते हुए ज्ञापन सौंपा । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि वार्ता सकारात्मक रही और जिलाधिकारी महोदय ने शीघ्र समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया श्री सिंह ने कहा कि यदि जनपद के प्रधानों की समस्याओं का निस्तारण न हुआ तो जल्द ही प्रधान संगठन जनपद में बड़े आंदोलन पर बाध्य होगा ।

इस अवसर पर संगठन के प्रदेश महासचिव अनिल तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष रुदौली बलभद्र यादव, ब्लॉक अध्यक्ष तारून सुरेश सिंह कक्कू, जिला उपाध्यक्ष/ब्लॉक अध्यक्ष पूरा अंकुर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष बीकापुर विशाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मसौधा मोहम्मद नईम, जिला महासचिव सुरेंद्र यादव, जिला महासचिव मोहम्मद नदीम, जिला सचिव जुनैद अहमद, कोषाध्यक्ष शेखर सिंह प्रधान सूर्य नारायण गुप्ता, प्रधान रामनाथ मौर्य, प्रधान अयोध्या प्रसाद वर्मा, प्रधान मुकेश कुमार, प्रधान राजकुमार, प्रधान सूर्य नारायण गुप्ता, प्रधान राज बब्बर, प्रधान जयसिंह, प्रधान कोरो राघवपुर प्रधान पारा हथिगो, प्रधान गोठौरा, प्रधान विष्णु निषाद सहित सैकड़ों प्रधांनगण उपस्थित रहे ।

मांग पत्र में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायतों में मछली के ठेकों तालाबों, पोखरों, झीलों आदि की नीलामी/पट्टा आदि से प्राप्त समस्त आय की धनराशि जो की संचित गांव कोष में जमा की जाती है, का व्यवस्था के अनुसार न्यूनतम 75: अंश गांव निधि में स्थानांतरित कराए जाने की कार्रवाही सुनिश्चित कराई जाए ।क्योंकि जनपद में पिछले कई वर्षों से उपरोक्त गांव पंचायतों की आय का गांव पंचायतों का अंश गांव निधि में स्थानांतरित नहीं किया गया है।

मनरेगा योजना अंतर्गत जनपद में पूर्व में स्वीकृत एवं ग्राम पंचायतों द्वारा कराए गये पक्के कार्यों के बिलों को फीड करने एवं एफ. टी. ओ. सृजित करने में विकासखंड कार्यालयों द्वारा आनाकानी की जाती है एवं कोई भी नियमित प्रक्रिया का पालन नहीं किया जाता है एवं इच्छा अनुसार बिलों को पोर्टल पर फीड किया जाता है जिससे जनपद की ग्राम पंचायतों पर फर्मों की देयता बढ़ती जा रही है जबकि शासनादेश संख्या 16-2024-डीएफए-850698-38-6099 -99-72-2024 दिनांक 17.09.2024 द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक माह के सापेक्ष बिलों को फीड कराया जाए। परंतु अफसोस जनक है कि पिछले वित्तीय वर्षों के बिल भी फीड नहीं कराए गए हैं और ना ही एफ.टी.ओ. सृजित किए जा रहे हैं।

इसके लिए प्रधानों ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि बिल फीडिंग व एफ.टी.ओ. सृजन जनपद में अद्यतन कराया जाए।जनपद के ब्लॉक बीकापुर में मनरेगा के रुपए 45 लाख के बिलों को फीड कराकर डिलीट करते हुए रू0 15 लाख किसके आदेश से किया गया है उपरोक्त की जांच कराकर उचित व्यवस्था बनवाई जाए।जनपद स्तर पर माह में एक बार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानों के साथ समन्वय बैठक कराई जाए जिसमें पंचायत से जुड़ी समस्याओं का समाधान कराया जाए।प्रधानों की सुरक्षा हेतु प्राथमिकता के आधार पर प्रधानों को शस्त्र लाइसेंस जारी कराए जाएं।

ग्राम पंचायत में सस्ते गल्ले के दुकानदारों द्वारा उठाए गए व वितरित किए गए खाद्यान्न का स्टॉक रजिस्टर के सत्यापन का अधिकार ग्राम प्रधान/ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति को है जनपद में उक्त व्यवस्था के समानांतर सतर्कता समिति से सत्यापन कराकर खाद्यान्न का उठान व वितरण कराया जा रहा है जो विभागीय भ्रष्टाचार को बढ़ावा देता है, अत: आपसे अनुरोध है कि पंचायती राज एक्ट के अनुसार खाद्यान्न का वितरण व सत्यापन ग्राम पंचायत के अधीन कराए जाए और ग्राम पंचायतों में राशन कार्डों की कटौती एवं नए राशन कार्ड की फीडिंग मनमानी ढंग से गांव पंचायतों के प्रस्ताव बिना आपूर्ति कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कर दी जाती है जिससे अक्सर पात्र लाभार्थियों के कार्ड भी कट जाते हैं।

पिछले दो-तीन वर्षों में जिसके भी कार्ड कटे हैं व नए बने हैं वह किस आधार पर बने व कटे हैं की जांच कराकर पारदर्शी व्यवस्था बनाई जाए जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके।ग्राम पंचायत में नियुक्त सफाई कर्मियों को ब्लॉक के ए.डी.ओ. पंचायत द्वारा इधर-उधर ड्यूटी के नाम पर भेजा जाता है बड़े अफसोस के साथ अवगत कराना पड़ रहा है कि महीने में 6-7 दिन को छोड़कर पूरे के पूरे माह भर सफाई कर्मी गांव में उपस्थित नहीं रहते जिससे गांव पंचायतों में स्थित स्कूल, पंचायत भवनों, नालियों आदि की सफाई का कार्य प्रधानों को विकास की धनराशि से कराना पड़ता है जबकि सफाई कर्मियों की नियुक्ति केवल ग्राम पंचायत के लिए की गई है अत: आपसे अनुरोध है कि उक्त व्यवस्था पर विराम लगवाते हुए सफाई कर्मियों को गांव पर ही कार्य करने दिया जाए।जिले में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत बन रही पानी की टंकी व पाइप लाइन बिछाने के दौरान गांव पंचायतों की सड़कें वर्षों पहले ही तोड़ दी गई परंतु अभी तक कार्य कराने वाली संस्थाओं द्वारा उनको ठीक नहीं कराया गया है। जबकि शासनादेश व टेंडर में सड़कों को यथास्थिति करने की जिम्मेदारी निर्माण एजेंसी की है। उपरोक्त को संज्ञान में लेते हुए जनपद में सभी टूटी हुई सड़कों को बनवाने हेतु संबंधित को निर्देशित करने की मांग की गई ।

जानापुर प्रधान राना सिंह ने कराया आल्हा प्रोग्राम

अयोध्या। जनपद अयोध्या के युवा समाजसेवी ग्राम प्रधान ने अपने गांव में आल्हा का आयोजन कराया । ग्राम पंचायत दुगार्पुर जानापुर में प्रधान राना सिंह ने वीर रस से भरपूर आल्हा करवाया।

आल्हा सम्राट साजन सिंह द्वारा जनता के समक्ष वीर गाथा का मनोरंजन कराया गया। आल्हा सुनने के लिए गांव व क्षेत्र के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।प्रधान जानापुर राना सिंह ने जनता जनार्दन के प्रति वह क्षेत्र के सम्मानित दूर दराज से आए हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर समाज सेवी भाजपा नेता सुरेश सिंह ने आल्हा सम्राट साजन सिंह की काफी तारीफ की, और गांव व क्षेत्र की जनता का भी आभार व्यक्त किया।

मिशन शक्ति 2024 के (पांचवें चरण) में पुलिस ने कराई बालिकाओं की रेस

 

अयोध्या। थाना पटरंगा पुलिस द्वारा मिशन शक्ति 2024 के पांचवें चरण के अवसर पर अमरचंद पटेल इंटर कॉलेज रानी मऊ में बालिकाओं की 100 मी प्रतियोगिता रेस कराई गई ह्ण जिसमें कक्षा 11 की छात्रा कुमारी प्रीति निवासी ग्राम धनौली पोस्ट माजनपुर अयोध्या को प्रथम व? चांदनी निवासी रानी कक्षा 9 द्वितीय एवं रुक्मणी निवासी रसूलपुर कक्षा 6 की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया गया जिनको मुख्य अतिथि आशीष निगम क्षेत्राधिकारी रुदौली के द्वारा उत्साहवर्धन हेतु प्रथम द्वितीय एवं तृतीय छात्राओ को पुरस्कार वितरित किया गया है। 

इसी क्रम में वर्ष 2024 में हाईस्कूल में सबसे अधिक अंक लाने वाली छात्रा अल्तसा बानो एवं इंटर में सबसे अधिक अंक लाने वाली छात्रा रूबी बानो को भी उत्साहवर्धन? के लिए पुरस्कार दिया गया। सभी छात्राओं को मिशन शक्ति के संबंध में थाना पटरंगा की महिला आरक्षी आकांक्षा तिवारी द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई । इस अवसर पर थानाध्यक्ष पटरंगा ओम प्रकाश रघुनंदन चौरसिया पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य, अशोक कसौधन पूर्व अध्यक्ष रुदौली, विद्यालय प्रबंधक रूद्रप्रकाश चौधरी, प्रधानाध्यापक अमरचंद पटेल, एवं स्कूल के छात्र-छात्राएं तथा स्टाफ एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे मौजूद रहे।

विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा का शिक्षा मित्र संघ जिलाध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागत

अयोध्या। मेरठ सहारनपुर से एमएलसी श्रीचंद शर्मा का शिक्षामित्र साथियों के साथ संगठन के जिला अध्यक्ष दुर्गेश मित्र के नेतृत्व में प्रभु राम जी का स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया गया। शिक्षामित्र की माननीय मुख्यमंत्री से बेबाक पैरवी करने के लिए उन्हें हार्दिक धन्यवाद भी दिया गया।श्री मिश्र ने कहा कि सभी शिक्षामित्र साथीगण आशा करते हैं कि आने वाली दीपावली में आपके माध्यम से हम सबकी आर्थिक समस्या का सरकार द्वारा समाधान होगा।

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष क्रमश: आशुतोष प्रताप सिंह, शिवकुमार यादव, राजेश तिवारी, रामशंकर, संजय कलाकार, कोषाध्यक्ष ईश्वर वर्मा, विजय मिश्रा, रत्नेश पांडेय ,रामकरन भारती, ज्ञानेंद्र द्विवेदी सहित प्रत्येक ब्लॉक से दर्जनों शिक्षामित्र ने प्रतिभाग किया।

शरदकालीन गन्ना से अधिक उत्पादन लें किसान

अयोध्या । जनपद अयोध्या की रोजागांव परिषद के ग्राम दशरथमऊ और ग्राम नरौली में लाल बहादुर शास्त्री,गन्ना किसान संस्थान लखनऊ द्वारा चीनी मिल रोजागांव के सहयोग से शरदकालीन गन्ना बुवाई अभियान के अंतर्गत गन्ना किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी को संबोधित करते उप गन्ना आयुक्त अयोध्या संजय गुप्ता ने कहा कि शरदकालीन गन्ना बुवाई का क्षेत्रफल बढ़ाएं, जिससे न केवल उत्पादन बढ़ेगा बल्कि आय में भी वृद्धि होगी। को 0238 का क्षेत्रफल कम करें तथा मिट्टी के स्वास्थ्य का ध्यान दें।

गोष्ठी में ककरफ लखनऊ के मृदा वैज्ञानिक आर आर वर्मा ने बताया कि अपनी मिट्टी की जांच जरुर कराएं, और संतुलित उर्वरकों का प्रयोग करें। सामान्य रूप से प्रति हेक्टेयर में 180 कि ग्रा यूरिया, 80 कि ग्रा फास्फोरस और 60 कि ग्रा पोटाश के साथ 30 कि ग्रा सल्फर का प्रयोग करें । हरी खाद का उपयोग करें। नैनो उर्वरकों का प्रयोग धीरे धीरे बढ़ाएं। गन्ना बुवाई पर खेत को समय दें और बीज को उपचारित करके ही बोएं। उन्होंने बताया कि इक्षु केदार एप से किसान भाई गन्ने में सिंचाई का प्रबंधन करते हैं। गन्ना संस्थान से आए अरुण कुमार ने किसानों को जैविक विधि से कीट व रोग नियन्त्रण की सलाह दी और कहा कि जैविक नियन्त्रण सस्ता है और पर्यावरण को नुकसान नहीं करता।

ट्राईकोगामा के 20000 अंडे प्रति एकड़ की दर से 15 दिन के अंतराल पर 4 से 5 बार लगाने पर सभी बेधक कीटों का नियंत्रण हो जाता है। ट्रिकोडरमा की 5 किग्रा मात्रा प्रति हेक्टेयर की दर से प्रयोग करके फफूंदी वाले रोगों का निदान किया जा सकता है। उन्होंने किसानों को जानवरों से गन्ना फसल नुकसान से बचाने का व्यावहारिक तरीका समझाया। किसान भाई गन्ने की ट्रेंच विधि से बुवाई करके, सहफसली खेती, ड्रिप सिंचाई, पेड़ी प्रबंधन और ट्रैश मल्चिंग करके अपनी आय को आसानी से दोगुनी कर सकते हैं। पेड़ी गन्ना में गैप फिलिंग करके तथा प्रबंधन करके कम लागत में अधिक उत्पादन लिया जा सकता है।

चीनी मिल रोजागांव के विभागाध्यक्ष गन्ना हर दयाल सिंह ने किसानों को चीनी मिल द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी के साथ किसानों से को 0118, 15023, कोशा 13235 तथा को लख 14201, 16202 की बुवाई करने तथा को 0238 की बुवाई न करने का अनुरोध किया। मिल रोजागांव के उप प्रबन्धक गन्ना अजीत राय ने कहा कि आप मिट्टी का सैंपल इकट्ठा कर लें हम चीनी मिल से मृदा परीक्षण करा देंगे। गोष्ठी में चीनी मिल से उपेंद्र पाठक सहित बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फोन से मृतक सतीश के परिजनों को बंधाया ढांढस

सोहावल अयोध्या। दिवंगत युवा सपा नेता स्वर्गीय सतीश चौधरी के दुखद निधन के उपरांत रविवार को उनकी शोकसभा के दिन सामाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा स्व० सतीश चौधरी के परिवार से फोन पर वार्ता कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हर प्रकार की सहायता देने का विश्वास दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बहुत-बहुत आभार जताया गया है ।

बताया जाता है कि लखनऊ पार्टी कार्यालय पहुंचकर स्वर्गीय सतीश चौधरी के परिवार से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से फोन पर वार्ता करा कर ढाढस बंधाने एवं आर्थिक सहायता दिए जाने का विश्वास दिलाने के लिए बीकापुर विधानसभा से सामाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद दिया गया है ।

सपा नेता रहे सतीश चौधरी की शोक सभा में अयोध्या सांसद हुए शामिल

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता स्वर्गीय सतीश चौधरी के शोक सभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री सांसद अयोध्या अवधेश प्रसाद वरिष्ठ सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव विधानसभा मिल्कीपुर प्रत्याशी अजीत प्रसाद समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव छोटे लाल यादव कुंवर बहादुर सिंह महिला जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी सरोज यादव समेत भारी संख्या में लोगो ने जाकर शोक जताया ।

इस अवसर पर बाबा रामदीन यादव दीपक सिंह एडवोकेट विकास वर्मा अरशद आलम मोनू अहमद बब्लू दीपेंद्र सिंह सुल्तान खान अरशद आलम मोनू मुकेश सेन बबल सिंह सुल्तान खान और सैकड़ो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए । इस अवसर पर सांसद और पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा कि आप हमारा परिवार हैं आप समाजवादी पार्टी का परिवार हैं पूरी पार्टी आपके साथ तन मन धन से खड़ी रहेगी भविष्य में कोई भी जरूरत होगी हम सब आपके लिए सदैव एक परिवार की तरह साथ रहेंगे और स्वर्गीय सतीश चौधरी की पत्नी को नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तगंज में नौकरी देने के लिए नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर रामसुमेर भारती से फोन पर कहा।

झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची: स्थानीय लोगों और पुलिस ने बचाई जान

अमानीगंज अयोध्या। अयोध्या के अमानीगंज ब्लॉक मुख्यालय में सोमवार सुबह कुछ लोगों को झाड़ियों से एक नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। स्थानीय निवासी प्रेम कुमार यादव ने तत्परता दिखाते हुए झाड़ियों से नवजात बच्ची को बाहर निकाला। तुरंत खण्डासा पुलिस को सूचित किया। पुलिस और चिकित्सा टीम की तत्परता से बची बच्ची की जान खण्डासा पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर नवजात बच्ची को कब्जे में लिया।

उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खण्डासा में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची स्वस्थ है। इसके बाद चाइल्ड केयर टीम ने बच्ची को जिला चिकित्सालय अयोध्या रेफर किया। जहां उसे विशेष देखभाल में रखा जाएगा। बच्ची का वजन 2 किलो, डॉक्टरों की निगरानी में रहेगी चाइल्ड केयर सुपरवाइजर घनश्याम ने बताया कि नवजात बच्ची का वजन 2 किलो है और उसकी हालत स्थिर है। बच्ची को फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। बाल कल्याण समिति के निदेर्शानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। झाड़ियों में मिली बच्ची, लोगों की भीड़ जुटी घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए थे।

प्रेम कुमार यादव ने सूझबूझ से बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया। चौकी प्रभारी प्रशांत शर्मा और उनकी टीम ने तुरंत नवजात को अस्पताल पहुंचाया। चाइल्ड केयर टीम के सदस्यों घनश्याम और प्रीति ने भी मौके पर पहुंचकर बच्ची की देखरेख की। बाल कल्याण समिति के अधिकारियों ने कहा है कि बच्ची के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उसे आवश्यक कानूनी और सामाजिक प्रक्रियाओं के तहत उचित देखरेख में दिया जाएगा।