राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में डेंगू का कहर जारी, 175 नए मरीजों के साथ पीड़ितों की संख्या 3800 के पार
डेस्क : राजधानी पटना में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरे जिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में राज्यभर डेंगू के 175 नए मरीज मिले हैं। इसमें सिर्फ पटना के 102 डेंगू पीड़ित हैं। पूरे राज्य में इस साल एक जनवरी से 4 अक्टूबर तक डेंगू मरीजों की कुल संख्या 3841 हो गई है।
इस साल अब तक सिर्फ पटना में ही 1897 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं। डेंगू से इस साल 12 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा पटना में पांच लोगों की डेंगू से मृत्यु की रिपोर्ट है।
इधर नालंदा में 8, वैशाली में 5, सारण में 5, मधुबनी में 4, खगड़िया 4, औरंगाबाद, भागलपुर, बक्सर, पूर्वी चंपारण, गया और मुंगेर में 3-3 नए डेंगू मरीज मिले हैं। पटना में शनिवार को डेंगू के 102 नए मरीज मिले। जिले में अब कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या 1887 हो गई है। शनिवार को सबसे अधिक कंकड़बाग में 27, पाटलिपुत्र में 17, बांकीपुर में 15, एनसीसी में सात, अजिमाबाद में 12, और पटना सिटी में दो मरीज मिले। दो मरीजों की पहचान नहीं हो पाई है।
वहीं प्रखंडों में खुसरूपुर में चार, धनरुआ, फतुहा, फुलवारी और बख्तियारपुर में दो-दो, संपतचक में 3, दनियावां, मनेर और पटना सदर में एक-एक मरीज मिले। वहीं चिकनगुनिया के दो मरीज मिले।
Oct 07 2024, 10:37