*इन बिजली उपभोक्ताओं के यहां नहीं लगेगा प्रीपेड स्मार्ट मीटर, जानिए क्यों
डेस्क : बिहार में राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने का तेजी से चल रहा है। हालांकि इसपर राजनीति भी जमकर हो रही है। विपक्ष इसका पुरजोर विरोध कर रहा है। वहीं सरकार स्मार्ट मीटर को लगाना अनिवार्य कर दिया है।
इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसमे कुछ ऐसे उपभोक्त है जिनके यहां प्रीपेड मीटर नहीं लगेगा। दरअसल इसके पीछे तकनीकी वजह है।
जिन उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन 19 केवी से ज्यादा है, उनके लिए यह तकनीकी रूप से संभव नहीं है स्मार्ट प्रीपेड मीटर की मौजूदा क्षमता 60 एम्पियर या 19 केवी तक के कनेक्शन तक ही सीमित है, इससे ज्यादा पर यह काम नहीं कर सकता ऐसे में इससे ज्यादा लोड वाले उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर नहीं लगेगा।
एलटीसीटी पोस्टपेड मीटर उन उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध कराए गए हैं जिनका विद्युत भार 19 केवी से 70 केवी के बीच है जबकि, एचटी पोस्टपेड मीटर उन उपभोक्ताओं के लिए उपयोग किए जाते हैं जिनका विद्युत भार 70 केवी से अधिक है इन मीटरों के लिए ऑटो रीडिंग सुविधा पहले से ही उपलब्ध है, इसलिए तकनीकी कारणों से इन्हें स्मार्ट प्रीपेड मीटर में नहीं बदला जा सकता है।
सिंगल फेज के उपभोक्ताओं के लिए तो यह और भी कम है और यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर की क्षमता 7 केवी तक ही है। थ्री-फेज में यह 5 से 19 केवी के बीच में है। पटना जिले में करीब 92 फीसदी उपभोक्ताओं के यहां 19 केवी से कम बिजली लोड है, इसलिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है। लेकिन जिन उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन 19 केवी से ज्यादा है, उनके यहां स्मार्ट मीटर नहीं लगाया जाएगा।
Oct 07 2024, 10:36