आईआईएम बोधगया में हुआ हैल्थकेयर लीडरशिप समिट-कन्वर्जेंस 2024 का आयोजन, किया गया उद्घाटन
गया। आईआईएम बोधगया ने "भारत में एकीकृत देखभाल सेवाओं के भविष्य" पर केंद्रित हेल्थकेयर लीडरशिप शिखर सम्मेलन "कन्वर्जेंस" का उद्घाटन संस्करण सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को एकीकृत देखभाल के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा वितरण पर पुनर्विचार करने के लिए प्रेरित करना एवं छात्रों, फैकल्टी के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा नेताओं को एक साथ लाना रहा।
पैनल चर्चाओं ने स्वास्थ्य सेवा के भविष्य के लिए नवीन समाधान पेश करने और बहु-विषयक, प्रौद्योगिकी-संचालित और रोगी-केंद्रित दृष्टिकोण के माध्यम से गंभीर चुनौतियों का समाधान करने पर अंतर्दृष्टि प्रदान की। आईआईएम बोधगया निदेशक डॉ विनीता सहाय द्वारा इस कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया गया। अपने संबोधन में, उन्होंने भारत में एक बेहतर स्वास्थ्य देखभाल संरचना की आवश्यकता के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि कैसे आईआईएम बोधगया अपने एमबीए-हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर मैनेजमेंट प्रोग्राम के माध्यम से इस उद्देश्य का समर्थन करता है।
उन्होंने भावी स्वास्थ्य सेवा लीडर्स को तैयार करने के लिए शिक्षा जगत और उद्योग के बीच सहयोग पर जोर दिया। आईआईएम बोधगया में एमबीए- हॉस्पिटल एवं हेल्थकेयर मैनेजमेंट के चेयरपर्सन डॉ. स्वप्नराग स्वैन ने उद्योग विशेषज्ञों के सामने एमबीए-एचएचएम कोर्स को पेश कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उद्योग जगत के नेताओं ने कार्यक्रम, पाठ्यक्रम और उद्योग को एमबीए-एचएचएम कक्षा में लाने के अनूठे दृष्टिकोण की सराहना की।
दो दिवसीय इस सम्मेलन में तीन पैनल चर्चाएँ हुईं, जिसमें स्वास्थ्य सेवा उद्योग के वरिष्ठ नेताओं ने प्रमुख अंतर्दृष्टि साझा करते हुए बताया की कैसे अस्पताल, फार्मा और जीवन विज्ञान, मेडटेक, स्वास्थ्य बीमा और चिकित्सा उपकरण जैसे कई हितधारक सहयोग करके बेहतर रोगी-केंद्रित स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कर सकते है। उन्होंने बहु-विषयक, प्रौद्योगिकी-संचालित और रोगी-केंद्रित दृष्टिकोण के माध्यम से गंभीर चुनौतियों का समाधान करते हुए स्वास्थ्य देखभाल के भविष्य के लिए अभिनव समाधान साझा किए।
पहले पैनल में पीडब्ल्यूसी में हेल्थकेयर के सीनियर पार्टनर एवं लीडर- डॉ. राणा मेहता; ओमेगा हेल्थकेयर में ग्लोबल एचआर के वाईस-प्रेजिडेंट- डॉ. नितिन बरेकेरे रामचंद्र; आईकेएस हेल्थ में प्रोडक्ट मैनेजमेंट वाईस-प्रेजिडेंट- श्री गौरव मूंदड़ा; मेरिल में ताइवान के कंट्री हेड- श्री विक्रम पवार; टीडीआर एंटरप्राइजेज के फाउंडर और फिलिप्स हेल्थ सिस्टम्स के पूर्व वाईस-प्रेजिडेंट- श्री छितिज़ कुमार शामिल रहे। चर्चा आईटी नवाचारों और एकीकृत देखभाल का समर्थन करने वाली चिकित्सा प्रौद्योगिकी पर केंद्रित रही।
डॉ. नितिन बीआर ने कहा कि वेलनेस उद्योग तेजी से विकसित हो रहा है,एवं चैटबॉट्स जैसे सॉफ्टवेयर समाधानों ने नवाचार के नए अवसर खोले हैं। श्री गौरव मुंद्रा ने स्वास्थ्य सेवा में सार्थक एकीकरण को बढ़ावा देने के लिए आईआईएम बोधगया का उदाहरण देते हुए शैक्षणिक संस्थानों सहित सही हितधारकों को एक साथ लाने पर जोर दिया।
दूसरे पैनल में फोर्टिस हॉस्पिटल के सीएचआरओ- श्री रंजन पांडे; आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस में स्वास्थ्य प्रबंधन के सीनियर वाईस-प्रेजिडेंट- डॉ. गौरव त्रिपाठी; नारायणा हेल्थ में भारत के लिए लीड टैलेंट एक्वीजीशन- श्री प्रेम आनंद; और एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के सीनियर वाईस-प्रेजिडेंट- श्री सुमीत शारदा उपस्थित रहे।
पैनल के सदस्यों ने एकीकृत देखभाल के लिए अस्पतालों और बीमा मॉडल को बदलने पर अंतर्दृष्टि प्रदान की। श्री रंजन पांडे ने जनशक्ति चुनौतियों का समाधान करने के लिए स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए विकास के अवसर प्रदान करने पर विचार व्यक्त किये। वक्ताओं ने कहा कि जैसे-जैसे उद्योग हाई-टच से हाई-टेक में स्थानांतरित हो रहा है, एक सामंजस्यपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल संरचना बनाने के लिए आवश्यक नीति समायोजन के साथ-साथ सामर्थ्य और दक्षता प्राथमिकता बनी रहनी चाहिए।
तीसरे पैनल ने एकीकृत देखभाल में फार्मास्यूटिकल्स और जीवन विज्ञान की भूमिका पर ध्यान केंद्रित किया, और प्रतिष्ठित वक्ताओं की मेजबानी की, जिसमें अगाप्पे डायग्नोस्टिक्स में संस्थागत व्यवसाय के वाईस-प्रेजिडेंट- श्री साजी डैनियल मैथ्यू, और सन फार्मा में क्लस्टर प्रमुख के वाईस-प्रेजिडेंट- श्री सलिल पांडे, शामिल रहे।
श्री सलिल पांडे ने स्वास्थ्य देखभाल परिणामों में सुधार के लिए साझेदारी के महत्व तथा रोगियों और डॉक्टरों सहित कई हितधारकों को शामिल करने पर प्रकाश डाला। उद्योग का विकास, उत्पाद-आधारित से सेवा-आधारित l कैसे हो सकता है, इस अंक पर इस चर्चा का समापन हुआ । चर्चा ने व्यक्तिगत चिकित्सा और मूल्य-आधारित मूल्य निर्धारण के योगदान पर भी जोर देते हुए दिखाया कि कैसे प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली और जीवन विज्ञान एक अधिक एकीकृत, रोगी-केंद्रित संरचना बनाने के लिए एकत्रित हो रहे हैं।
कन्वर्जेन्स कार्यक्रम ने शिक्षा और उद्योग के बीच अंतर को पाटने, स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन की गतिशील दुनिया के लिए भविष्य के नेताओं को तैयार करने के साथ ही एक ऐसे वातावरण का पोषण करने के लिए आईआईएम बोधगया की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया जहां स्वास्थ्य सेवा नवाचार का सृजन होता है। संस्थान अंतर-विषयक संवाद और कार्रवाई योग्य अंतर्दृष्टि के माध्यम से स्वास्थ्य देखभाल के भविष्य को आकार देने में सबसे आगे बना हुआ है।


गया। आईआईएम बोधगया ने "भारत में एकीकृत देखभाल सेवाओं के भविष्य" पर केंद्रित हेल्थकेयर लीडरशिप शिखर सम्मेलन "कन्वर्जेंस" का उद्घाटन संस्करण सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को एकीकृत देखभाल के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा वितरण पर पुनर्विचार करने के लिए प्रेरित करना एवं छात्रों, फैकल्टी के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा नेताओं को एक साथ लाना रहा।

गया। बिहार के गया में गया पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त बड़ी कार्रवाई में 10 वर्षों से फरार चल रहा वांछित कुख्यात नक्सली कपिल पासवान को गिरफ्तार किया गया।

गया। बिहार के गया में विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति द्वारा विष्णुपद मंदिर प्रांगण में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
गया। 3 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 12 अक्टूबर तक चलने वाले दुर्गा पूजा के साथ साथ 12 अक्टूबर को गांधी मैदान गया में विजयदशमी के तिथि में आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा संयुक्त रुप से गांधी मैदान में दशहरा आयोजन कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक एवं निरीक्षण किया गया।
गया। बिहार के गया में गया एसएसपी आशीष भारती के नितेश पर शनिवार को महिला पुलिस के द्वारा दोपहर 1:00 छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गया शहर के +2 अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय में जाकर गश्ती किया गया और छात्राओं से मिलकर हाल-चाल को जाना गया।
गया। बिहार के गया में गया पुलिस और एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 लाख का इनामी कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार कुख्यात नक्सली कमलेश रवानी उर्फ कमलेश राम है जिस पर महाकार थाना में लेवी मांगने समेत कई नक्सली घटनाओं को अंजाम देने में वांछित था और वह कई वर्षों से फरार चल रहा था। गया पुलिस को कई वषों से तलाश थी।
गया। समाहरणालय सभागार में आयुक्त मगध प्रमंडल एवं आईजी मगध रेंज की संयुक्त अध्यक्षता में गया ज़िला के डीएम एसएसपी सहित अन्य वरीय अधिकारियों एवं पुलिस विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गई। आयुक्त मगध प्रमंडल ने अनुसूचित जाति एव अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण की समीक्षा किया। बताया गया कि इस वर्ष 349 केस अत्याचार मामले में 276 पीड़ित परिवार को प्रथम क़िस्त का मुआवजा दिया गया है। 73 मामलों में सेकंड क़िस्त का भुगतान दिया गया हैं, 10 हत्या के मामले में पीड़ित परिवार को सहायता दी जा रही है।
गया/डोभी। डोभी बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी के मैदान में पूर्व से आयोजित रावण वध कार्यक्रम स्थल का डीएम डॉ त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने शुक्रवार की शाम कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
गया/डोभी। डोभी प्रखंड के बजौरा में लीलाजन नदी से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलभरी कलश यात्रा वाद्य यंत्र के साथ हर्षोल्लास पूर्वक निकाली गई। इस दौरान काफी संख्या में महिला पुरुष एवम बच्चे शामिल हुए। जल भरे कलश सिर पर रखकर बजौरा गांव का परिभ्रमण कराया गया।
Oct 06 2024, 21:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
79.1k