संभल प्राथमिक विद्यालय में इंचार्ज अध्यापिका के स्थान पर ऑफिस में कार्य करते मिले उनके पति
संभल के नगर पंचायत नरौली के प्राथमिक विद्यालय प्रथम की इंचार्ज अध्यापिका की लापरवाही का मामला सामने आया है जहां पर अध्यापिका के पति उनके स्थान पर कार्यालय में कार्य करते मिले
एमडीएम में गड़बड़ी करने के लिए145 बच्चों के स्थान पर 70 ही बच्चे मिले तो बीएसए ने दिए तीनों अध्यापकों पर कार्यवाही के निर्देश ।
बीओ दरअसल पुरा मामला संभल जनपद की नगर पंचायत नरौली के प्राथमिक विद्यालय प्रथम का है जहा इंचार्ज अध्यापिका कौशर जहां के स्थान पर उसका पति राशिद खां कार्यालय में कार्य करता मिला इसकी जानकारी संभल की बीएसए अलका शर्मा को दी गई तो तत्काल ही बीएसए अलका शर्मा प्राथमिक विद्यालय नरौली पहुंची उनके साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच की तो पाया की इंचार्ज अध्यापिका के स्थान पर उनके पति कार्य कर रहे है और कौशर जहां अनुपस्थित मिली साथ ही एमडीएम रजिस्टर में 145 बच्चों की उपस्थिति दर्ज मिली।
लेकिन जब बीएसए ने बच्चों की गिनती कराई तो बच्चों की संख्या 70 पाई गई । साथ ही बच्चों को मध्यान भोजन करने के वर्तन भी विद्यालय में नही मिले बच्चे अपने घर से भोजन करने के लिए वर्तन लेकर आते है जिससे संभल की बीएसए अलका शर्मा ने इंचार्ज अध्यापक और उसके पति के खिलाफ और दो सहायक अध्यापकों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है।
Oct 06 2024, 18:33