पटना के एसकेएम में गीत-संगीत की महफिल से दशहरा महोत्सव का हुआ आगाज, बॉलवुड के पाश्वगायकों और कलाकारों ने बिखेरे जलवे
डेस्क : राजधानी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पटना प्रमंडल और कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के संयुक्त प्रयास से बीते शनिवार को दो दिवसीय दशहरा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किया। उन्होंने कहा कि देश के नामचीन कलाकारों को देखने और सुनने का अवसर मिलता है। यह एक सफल प्रोग्राम है।
कार्यक्रम में गायक विनोद राठौर, गायिका पूर्णिमा श्रेष्ठ ने एक से बढ़कर एक गीत गाए तथा एहसान कुरैशी ने लोगों को अपनी कॉमेडी से हंसाया। शाम साढ़े सात बजे जैसे ही पूर्णिमा श्रेष्ठ ने तू तू तारा, तोड़ो ना दिल हमारा गाने के म्यूजिक के साथ स्टेज पर कदम रखा, श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उन्होंने सोना कितना सोना है, सोने जैसा तेरा मन, छतरी ना खोल न बरसात में गाना गया। इसके बाद कामेडियन एहसान कुरैशी ने एक बढ़कर एक चुटकुले भी सुनाए।
विनोद राठौर ने नायक नहीं खलनायक हूं मैं, दिलवर दिलवर, कभी खुशियों की सरगम लिखेंगे जैसे गानों की बेहतरीन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में श्वेता साहा एवं उनकी टीम की ओर से कथक क्लासिकल नृत्य की प्रस्तुति की गई।
इस अवसर पर मंत्री जमां खान, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव दयानिधान पांडेय, प्रमंडलीय आयुक्त मयंक बरवडे समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
Oct 06 2024, 16:09