सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्ध जिलाधिकारी को लिखा पत्र
तेज नारायण कुशवाहा
कोरांव, प्रयागराज ।कोरांव तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहीं उपजिलाधिकारी कोरांव आकांक्षा सिंह कड़ा रुख अख्तियार करते हुए तहसील समाधान में उपस्थित नहीं होने वाले ए डी ओ पंचायत मांडा, प्रधानाचार्य बेरी,सहायक अभियंता पी डब्लू डी,व सहायक अभियंता मत्सपालन के अनुपस्थित पाए जाने पर जहां रजिस्टर में अनुपस्थित दर्ज की, वहीं कार्रवाई हेतु जिला अधिकारी को अवगत कराया। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल252 शिकायती प्रार्थना पत्र मिला।
जिनमें अधिकांश तर चकमार्ग व अवैध कब्जा सामिल रहा। वहीं मौके पर ही दस शिकायतो का निस्तारण करते हुए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को कठोर शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि समस्या का निराकरण कर शिकायत कर्ता का नाम व सहमती पत्र अवश्य दाखिल करें।साथ ही साथ दिनों के भीतर समस्या का निराकरण हो जाना चाहिए अन्यथा कार्य वाही के लिए तैयार रहें। इस अवसर पर तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार बड़ोखर व डैय्या व खण्ड विकास अधिकारी के अलावा सम्बंधित विभाग के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।
Oct 06 2024, 14:59