*मिशन शक्ति के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बहजोई की छात्रा कुमारी शालू को बनाया गया एक दिन का जिलाधिकारी*
संभल - आज जनपद के बहजोई स्थित जिला मुख्यालय के कलक्ट्रेट सभागार में मिशन शक्ति के अन्तर्गत शासन के निर्देशानुसार कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बहजोई की कक्षा आठ के छात्रा कुमारी शालू को एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया। जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा एक दिन की जिलाधिकारी का पुष्प देकर स्वागत किया।
कुमारी शालू द्वारा एक दिन का जिलाधिकारी बनने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी का धन्यवाद दिया तथा मिशन शक्ति के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों पर चर्चा की। कुमारी शालू द्वारा कलक्ट्रेट सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बहजोई में शौचालय एवं कपड़े सुखाने के लिए स्थान तथा अन्य समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्याओं का निराकरण शीघ्र कराना सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई, मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा, परियोजना निदेशक ज्ञान सिंह, डिप्टी कलेक्टर आनंद कटारिया एवं निधि पटेल,कृषि उपनिदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक वेद राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी तिनेज कुमार, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Oct 06 2024, 13:37