दुर्गापूजा के दौरान राज्य पुलिस कमांड सेंटर से जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की 24 घंटे होगी निगरानी, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी
डेस्क : बिहार में दुर्गापूजा भव्य तरीके से मनाया जाता है। बड़े-बड़े पंडाल बनते है जिनमें मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा बैठाई जाती है। वहीं इस दौरान मेला भी लगता है। पूजा पंडाल में मां के दर्शन को भारी भीड़ उमड़ती है। पूजा के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसे लेकर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है।
इसबार राज्य पुलिस कमांड सेंटर से दुर्गापूजा को लेकर जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की 24 घंटे निगरानी की जाएगी। इसके लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर कमांड सेंटर में पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी व अन्य पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की जाएगी। ये रोटेशन में जिलों से प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर नजर रखेंगे और तत्काल कार्रवाई करने में सहयोग करेंगे। राज्य सरकार ने सांप्रदायिक सद्भाव और शांतिपूर्ण विधि-व्यवस्था को प्राथमिकता में रखने का निर्देश दिया है। इससे असामाजिक तत्वों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मुख्यालय से सीधे जिलों को कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के आधार पर कार्रवाई करने की अनुमति दी है।
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया सेंटर के माध्यम से सभी सोशल मीडिया की गतिविधियों की निगरानी की जाएगी। किसी प्रकार के आपत्तिजनक, भड़काऊ पोस्ट पर कार्रवाई होगी। या संवेदनशील मुद्दों को लेकर अफवाह फैलाने के मामलों में तत्काल कार्रवाई करेगी। किसी भी परिस्थिति में सोशल मीडिया पर असमाजिक तथा अराजक प्रकृति की सामग्री/टिप्पणी आदि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी प्रमुख स्थलों पर मैजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे
पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देश के तहत डीएम-एसपी के संयुक्त आदेश पर दुर्गापूजा के प्रमुख पंडालों एवं स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील सभी नागरिकों से की है।
Oct 06 2024, 10:41