देवघर-जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन, 14 रक्तदाताओं ने किया महादान
देवघर: रक्त अधिकोष में रक्त की कमी को देखते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा द्वारा चलाए जा रहे बहुआयामी मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत कल्पतरु कार्यालय में कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड के चेयरमैन मोफतराज मुनोट के 80 वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम इस कार्यक्रम का शुभारम्भ भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के चेयरमैन जितेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जयसवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल, कार्यकारिणी सदस्य विजय प्रताप सनातन एवं कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड, देवघर के प्रोजेक्ट प्रभारी सह सहायक महाप्रबंधक मेसिमनी वीरबाबू, उप प्रबंधक राहुल राज, सहायक प्रबंधक, योजना संनदन नाथ, सहायक प्रबंधक जितेंद्र सिंह, निर्माण प्रबंधक विशाल बर्मा द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। मौके पर सहायक महाप्रबंधक मेसिमनी वीर बाबू ने कहा की असली मनुष्य वही है जो समाज और श्रृष्टि को देने का कार्य करे क्योंकि स्वयं के लिए सभी जीते हैं लेकिन समाज के लिए जो जीवित रहे वही असली मनुष्य है और आज के इस रक्तदान शिविर के सभी आयाजकों, देवतुल्य रक्तदाताओं को ढेर सारा आशीर्वाद एवं आप सभी लोग सदैव ऐसे ही कार्य करते रहें।
वहीं इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के चेयरमैन जीतेश राजपाल ने बताया की रक्तदान को महादान कहा गया है। रक्तदान करने से जरूरतमंद को नया जीवन मिलता है। समाज में ऐसे कई रक्तदाता हैं, जो नियमित अंतराल पर रक्तदान कर विषम परिस्थितियों में लोगों के काम आते हैं। वाइस चेयरमैन पीयूष जयसवाल ने बताया की रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है, हर इंसान को रक्त अधिकोष के मानकों का पालन करते हुए साल में कम से तीन बार स्वेच्छिक रक्तदान अवश्य करना चाहिए, ताकि रक्त की कमी से किसी जरूरतमंद मरीज को अपनी जान ना गंवानी पड़े। वहीं रेडक्रॉस कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल ने बताया की ने कहा की हमें अपने जन्मदिन, सालगिरह पर केक काटने के साथ रक्तदान शिविर का भी आयोजन करना चाहिए, क्योंकि रक्त किसी फैक्टरी में नही बनता एक इंसान ही रक्तदान कर किसी दूसरे इंसान की जान बचा सकता है और विगत कई वर्षों से कल्पतरु प्रोजेक्ट इसी उद्देश के साथ हर वर्ष आज के दिन अपने चेयरमैन के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित कर समाज हित एवं देश हित के लिए एक अनूठा संदेश देने का प्रयास कर रहा है। ज्ञात हो आज के रक्तदान शिविर में कुल 14 लोगों ने रक्तदान किया जिनके नाम क्रमशः* – डोनर का नाम चंदन शेखर, प्रदुमन सिंह, एमडी जियाउद्दीन, राजीव कुमार झा, शशि पटेल, सुनील कुमार, कुणाल कुमार, विशाल सिंह, राहुल राज, सरदान नाथ, हृदय कुमार सिंह, उत्तम कुमार, रितेश कुमार और विलियम ज़ारा। आज के कार्यक्रम में उपोक्त के अलावे ब्लड बैंक के पुनीत, आलोक सहित अन्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही....!
Oct 06 2024, 06:39