3.77 करोड़ की लागत से बनने वाले प्रमुख पथों के निर्माण का हज़ारीबाग के सांसद ने किया शिलान्यास
रिपोर्टर पिंटू कुमार
हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल ने शनिवार को कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायतों में कई गांवों का सघन दौरा किया और विकास योजनाओं की आधारशिला रखी, जिसकी कुल लागत करीब3 करोड़77 लाख रुपए है। इस दौरान, क्षेत्रवासियों ने सांसद जायसवाल का ढोल-ताशे और गाजे-बाजे के साथ पारंपरिक स्वागत किया।सांसद ने पबरा पंचायत में पंचायत भवन से डुकरा स्कूल तक लगभग2.80 किमी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिसके लिए1 करोड़63 लाख रुपए की राशि आवंटित की गई है।
इससे पबरा, खूटरा, डूकरा, और अन्य गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।इसके बाद, कंडसार पंचायत क्षेत्र में नवादा रेलवे क्रॉसिंग से महाने नदी तक भी पथ निर्माण की आधारशिला रखी गई, जिसमें2 करोड़14 लाख रुपए की लागत से3 किमी का कार्य शामिल है।
इससे चतरा जिला के कई गांवों को हजारीबाग शहर से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और जनमानस के उत्थान के लिए कार्य करना उनकी प्राथमिकता है।इस दौरान पूर्व विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।














रिपोर्टर पिंटू कुमार
Oct 05 2024, 20:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k