/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png StreetBuzz *सोनभद्र: छात्रा को बनाया गया एक दिन की जिलाधिकारी* Sonbhadra
*सोनभद्र: छात्रा को बनाया गया एक दिन की जिलाधिकारी*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र- महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति फेज-5 के अभियान तहत जनपद की महिलाओं एवं बालिकाओं को देश-प्रदेश के संवैधानिक व प्रशासनिक पदों पर पहुंचने की प्ररेण व पदगत दायित्वों का निर्वहन करने हेतु जागरुकता लाने के क्रम में राजकीय बालिका विद्यालय दुद्धी, सोनभद्र में नौ वीं कक्षा में अध्यनरत एक मेधावी छात्रा पल्लवी शर्मा को 05.10.2024 को सांकेतिक रूप में “एक दिन की जिलाधिकारी” नियुक्त किया गया।

तहसील दुद्धी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

सोनभद्र में दिल दहलाने वाला हादसा, दो बच्चे सहित ट्रक हादसे में तीन की मौत

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। गुरुवार को सायंकाल लगभग 6:15 बजे वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग सलखन के पास ट्रेलर वव 78 ॠठ 4318 के चालक द्वारा जो मारकुंडी से चोपन की तरफ जा रहा था लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सड़क के किनारे खड़े अंशु भारती उर्फ अन्नू पुत्र स्व0 शंकर उम्र करीब 27 वर्ष, अंश जायसवाल पुत्र बिंदु उम्र 06 वर्ष, जान्हवी पुत्री बिंदु उम्र 04 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम सलखन थाना चोपन जनपद सोनभद्र को टक्कर मार दिया, जिससे उक्त सभी को गंभीर चोटे आ गई।

सभी घायलों को लोढ़ी अस्पताल राबर्ट्सगंज सोनभद्र उपचार हेतु भेजा गया था, उक्त सभी की दौरान इलाज मृत्यु हो गई। सभी का शव मर्चरी हाउस लोढ़ी राबर्ट्सगंज सोनभद्र में रखवाया गया। ट्रेलर ड्राइवर को पकड़ लिया गया है, दुर्घटना कारित ट्रेलर को चोपन थाना भिजवा दिया गया, हादसे के उपरांत मृतकों के परिजनों में मातम छा गया, उक्त दुर्घटना के उपरांत मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन समित पुलिस बल मौजूद रही, पुलिस द्वारा परिजनों को समझाया बुझाया गया, इस दौरान कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं हुई।

अडानी फाउंडेशन, ए.सी.सी. सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा द्वारा तेलगुड़़वा गाँव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। डाला ए.सी.सी. सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा के प्रोजेक्ट हेड श्री नीरज त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन में कोटा पंचायत के तेलगुड़़वा गाँव में सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत सामान्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, और कुल 113 लोगों को की जांच कर दवा का वितरण किया गया।

इस अवसर पर अडानी फाउंडेशन के मनोज चौबे ने बताया कि अडानी फाउंडेशन स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका, पशुधन विकास,जल संरक्षण,ग्रामीण अवसंरचना, कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार के क्षेत्र में सतत् प्रयासरत है।

इस अवसर पर अडानी फाउंडेशन के प्रमेश बालान, डाक्टर अरुण चौबे, आंगनबाड़ी राजेश्वरी देवी, चन्द्रभान यादव, सत्यम मोदनवाल, संगीनी ज्योति देबी, शांति प्रकाश और गांव के अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

सोनभद्र:मानव तस्करी एवं बाल भिक्षा वृत्ति रोकथाम हेतु चलाया गया विशेषज्ञ जागरूकता एवं रेस्क्यू अभियान

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।मानव तस्करी रोधी इकाई.जिला बाल संरक्षण इकाई व वन स्टॉप सेन्टर के संयुक्त टीम द्वारा थाना चोपन अन्तर्गत डाला वैष्णो माता मंदिर,कस्बा सहित विभिन्न स्थानों पर मानव तस्करी एवं बाल भिक्षा वृत्ति रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया गया ।

इस दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, मानव तस्करी के रोकथाम हेतु विशेष जागरूकता एवं रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है साथ ही ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति व ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के समन्वय से ऐसे नाबालिग बच्चों का डाटा/ विवरण तैयार कराया जा रहा है जो बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, बाल तस्करी या बंधुआ मजदूरी मे संलिप्त है या बनाये गये है जिसके सम्बन्ध में नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए नाबालिग बच्चों का परिवार में पुर्नवासन कराया जा सके साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा सके।

केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह द्वारा बताया गया कि महिलाओं एवं बच्चों के सुरक्षा एवं संरक्षण से सम्बंधित सूचना तत्काल चाइल्ड लाईन टोल फ्री नम्बर ( 1098) या महिला हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर 181,112 सूचित कर सकते है । प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव द्वारा मौकेपर उपस्थित लोगो से भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु जन-जागरूकता पैदा करना तथा जन सामान्य को भीख देने से रोकने हम सबकी जिम्मेदारी है!

रेस्क्यू टीम मे वन स्टॉप सेंटर से केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह, जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ डब्ल्यू शेषमणि दुबे, थाना मानव तस्करी रोधी इकाई से प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव एवं आरक्षी पंकज कुमार रहे।

गीत कस्तूरी साहित्यिक सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित हिंदी पखवाड़ा में सम्मानित हुए दिलीप दुबे

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र । गीत कस्तूरी साहित्यिक सेवा संस्थान, सोनभद्र द्वारा रविवार को नगर स्थित एक भव्य सभागार में हिंदी पखवारे का आयोजन भव्यता के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान जनपद की लब्ध प्रतिष्ठ कवयित्री डॉ रचना तिवारी की दो पुस्तकों "मेरे गीत तुम्ही से जन्मे "और झील में उतरी नाव " का विमोचन भी किया गया।

हिंदी पखवारे के अवसर पर पूर्व की भाँति गीत कस्तूरी सेवा संस्थान ने विभिन्न क्षेत्रोँ मे विशिष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को शॉल और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया शिक्षा के क्षेत्र मे राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित सुमन सिंह तथा कौसर जहाँ, एडू लीडर सम्मान से सम्मानित गायत्री त्रिपाठी तथा दीनबंधु त्रिपाठी और चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ वीणा सिंह और मीनाक्षी, तथा योग के क्षेत्र में अनीता गुप्ता एवं ैरक्तदान महादान के नारे के साथ राष्ट्रीय फलक पर पहचान बनाने के लिए व 56 बार के रक्तदानी राष्ट्रीय मंच संचालक दिलीप दुबे को भी मुख्यअतिथि डॉ ओम निश्चल ने सम्मानित किए ।

कार्यक्रम के विशेष आकर्षण के रूप में दिल्ली से पधारे देश के जाने माने कवि,गीतकार, आलोचक, एवं भाषाविद डॉ ओम निश्चल ने हिंदी भाषा के विश्वव्यापी स्वरूप की चर्चा करते हुए कहा कि "हिंदी भारत की पहचान ही नहीं बल्कि समूचे विश्व की तीसरी सबसे बड़ी भाषा है जिसे संविधान सभा ने राजभाषा का गौरव देकर समूचे हिंदी भाषियों की इच्छा को मूर्त रूप दिया है और हिंदी ने अपनी संपर्क क्षमता के कारण समूचे विश्व के हिंदी और अन्य भाषाभाषी नागरिकों को एक सूत्र में जोड़ रखा है। उन्होंने इस अवसर पर अपने कुछ बेहतरीन गीत भी सुनाए और श्रोताओं को अपनी अभिव्यक्ति की बारिश से भिगो दिया। उन्होंने "यह धान का मौसम है" गीत सुना कर इस इलाके के खेतिहर किसानों के उल्लास को वाणी दी। उन्होंने जानी मानी कवयित्री डॉ रचना तिवारी की कविताओं के बारे में कहा कि उनके गीतों में इस देश की सांस्कृतिक संप्रभुता और मनुष्यता को प्रेम के सूत्र में पिरोने करने की अपूर्व क्षमता है। इस अवसर पर जनपद के अनेक कवियों द्वारा काव्य पाठ किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने कहा कि आज का हिंदी दिवस का समारोह यह बताता है कि सोनभद्र में हिंदी की लहर आ चुकी है और रचना तिवारी जी के नेतृत्व में अनेक स्त्री रचनाकार अपनी अभिव्यक्ति के लिए अग्रसर हो रही हैं। वह यहां के रचनाकारों के मध्य एक आइकन बन चुकी हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद के वयोवृद्ध साहित्यकार अजय शेखर ने की । उन्होंने साहित्य के प्रचार प्रसार में सक्रिय वातावरण तैयार करने के लिए गीत कस्तूरी संस्थान के योगदान की सराहना की तथा कहा कि समूचे सोनभद्र ही नहीं, पूरे प्रदेश में साहित्य के वातावरण को निर्मित करने में कस्तूरी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है जिसकी आहट देश की राजधानी तक पहुंच चुकी है। कार्यक्रम के अंत में संस्था की अध्यक्ष डा रचना तिवारी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

ओबरा में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक राजन जी महाराज के मुखारविंद से प्रारंभ हुई भव्य श्री राम कथा

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। ओबरा थाना कस्बा स्थित आरती चित्र मंदिर प्रांगण में भव्य श्री राम कथा का हुआ शुभारंभ। इस कार्यक्रम की शुरूआत आयोजक व मुख्य यजमान देवेंद्र केसरी जी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। वही इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक राजन जी महाराज का भव्य पुष्प वर्षा और ढोल नगाड़े के के साथ आरती चित्र मंदिर प्रांगण में भव्य अभिवादन किया गया ।

श्री राम कथा आयोजन शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस दिन गुरुवार को आरती चित्र मंदिर प्रांगण में प्रख्यात श्री राम कथा वाचक राजन जी महाराज के मुखारविंद से प्रारंभ हुआ। उन्होंने एक प्रसंग में कहा, भगवान श्री राम की कथा इस धरा धाम पर सिर्फ चार लोग ही गाएं। पहली कथा भगवान शंकर ने माता पार्वती को सुनाया जिसका नाम ज्ञान धार कहते हैं। दूसरी उपासना घाट वहां काग भूसुंडी ने गरुड़ जी को सुनाया ,तीसरी घाट धानक में घाट जो प्रयागराज में ज्ञानवाणी जी ने भारद्वाज ऋषि को सुनाया। और अंतरिम कथा गोस्वामी तुलसीदास जी ने सभी जीव मात्र के लिए अस्सी घाट पर कहा जिसे देवघाट कहते हैं।

वहीं आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए सेवार्थ भाव से विभिन्न व्यवस्थाएं कथा के पूरे 9 दिन संचालित करने की व्यवस्था की गई है। कथा का आनंद श्री महाराज के अमृत वचनों को सुनकर भाव विभोर दिखाई दिए। वहीं महाराज जी ने नगर की पावन धरती एवं लोगों को प्रणाम करते हुए कथा को विस्तार पूर्वक सुनाते हुए 9 दिन तक लोगों तक अपनी सनातनी परंपरा एवं भारतीय संस्कृति के प्रति जोड़ने को लेकर प्रेरित किया। कल की कथा भगवान शंकर व माता पार्वती के विवाह पर होगी ।वही कथा स्थल पर श्री राम कथा समिति के सभी पदाधिकारी / सदस्य व श्री राम कथा श्रवण करने वाले ओबरा के समस्त भक्तगण भी उपस्थित रहे।

सोनभद्र:नुक्कड़ सभा में यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया

विकास कुमार अग्रहरी 

सोनभद्र । ओबरा में स्थानी सुभाष तिराहे पर गुरुवार को ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर तीरथ यादव के द्वारा नुक्कड़ सभा लगाकर सभी चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और उनके द्वारा सभी चालकों को बताया गया कि आप सभी लोग कभी भी नशे का सेवन करके अपनी गाड़ी को ना चलाएं और अपने गाड़ी के सभी दस्तावेज अपनी गाड़ी के साथ रखें जैसे आरसी, फिटनेस, प्रदूषण, इंश्योरेंस परमिट और ड्राइविंग लाइसेंस जिससे कभी भी किसी सक्षम अधिकारी द्वारा यदि आपकी गाड़ी रोककर दस्तावेज पेश करने को बोलते तो आप सभी दस्तावेज पेश करें अगर आपके सभी कागजात सही होने पर आपकी गाड़ी का चलान नहीं किया जाएगा ।

 जिन गाड़ियों के कागजात सही नहीं है वे लोग अपने-अपने गाड़ियों के कागजात सही कराने की बात कही साथ ही साथ नाबालिक बच्चों से अपनी गाड़ी कत्तई ना चलावाएं और कभी भी अपने वाहन में दाहिने से ना हीं सवारी को बैठाएं और ना ही उतारे ऐसा करने पर आप सभी के साथ कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना नहीं होगी आप सभी लोग सुरक्षित रहेंगे और कभी भी सवारी बैठते समय अपनी गाड़ी को पटरियो पर बने सफेद पट्टी के अंदर लगाकर ही सवारी बैठाए या उतारे और इसी के साथ सभी चालकों को मंगल शुभकामनाएं भी प्रेषित किया। इस नुक्कड़ सभा में तमाम चालक और नगर के लोग उपस्थित हुए।

सभी थानों एवं चौकियों में पुलिसकर्मियों द्वारा दोनों महापुरुषों को किया गया नमन

सोनभद्र।पुलिस द्वारा बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई । पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर उनके आदर्शों का स्मरण किया गया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा, महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह के बल पर स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया और पूरी दुनिया के लिए एक प्रेरणा बने। वहीं, लाल बहादुर शास्त्री जी ने 'जय जवान, जय किसान' के नारे के साथ देश की सेवा की और सादगीपूर्ण जीवन के माध्यम से नेतृत्व का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों से अपील की कि वे महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों का पालन करें। उन्होंने कहा, इन महान नेताओं के आदर्श हमारे लिए आज भी प्रासंगिक हैं । पुलिसकर्मियों को भी सत्यनिष्ठा, अनुशासन, और सेवा भावना के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए साथ ही दोनों महापुरुषों द्वारा संस्थापित किए गए मानवीय आदर्शों एवं राष्ट्र प्रथम की भावना का स्वयं के अन्तर्मन एवं कार्यस्थल पर उतारने को कहा गया ।अपर पुलिस अधीक्षक आॅपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस अधि0/कर्मचारियों के साथ दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। सभी थानों व चौकियों में पुलिसकर्मियों द्वारा दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।

सोनभद्र:दो बाइकों ने आमने-सामने भिड़ंत, एक युवक की मौत, चार घायलों में दो रेफर

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया भरहरी मार्ग पर उसे समय अफरा -तफरी का माहौल हो गया जब जब दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि हादसे में एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार अन्य युवक घायल हो गये। तुरंत आननफानन में मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा घायल युवको को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो युवकों को डिस्चार्ज कर दिया गया तो वही गंभीर रूप से घायल दो युवकों को जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। वहीं हादसे में युवक की मौत के बाद परिजनो सहित सैकड़ो लोगों की भीड़ अस्पताल परिसर में इकट्ठा हो गई । चोपन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिंदुरिया रोड पर चोपन से ओबरा जा रहे हैं मोटर साइकिल पल्सर वढ64 अ 1324 जिस पर सवार तीन व्यक्ति- ओमप्रकाश साहनी (32) वर्ष पुत्र स्वर्गीय वासुदेव , दिलीप साहनी (23) वर्ष पुत्र विनोद साहनी, विक्की (18) पुत्र पप्पू साहनी तीनों मलाही टोला चोपन थाना के निवासी बताये जा रहे है। और गूगल से चोपन की तरफ आ रहे हैं मोटरसाइकिल पैशन प्रो वढ63द3014 जिस पर दो व्यक्ति सवार थे, रामपति बैगा पुत्र मुन्नी और रामवृक्ष उर्फ पप्पू (26) वर्ष पुत्र शिव मूरत बैगा दोनों ही गूगल थाना क्षेत्र के पौसीला टोला के निवासी बताया जा रहे हैं। दोनों बाइक स्वरों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई।

जिससे पल्सर सवार मोटरसाइकिल पर बैठे ओम प्रकाश साहनी पुत्र स्वर्गीय वासुदेव की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि दिलीप साहनी व विक्की तथा रामपति बैगा और रामवृक्ष उर्फ पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें लोगों की मदद से इलाज के लिए सीएससी चोपन भिजवाया गया। अस्पताल में मौजूद डा. अमन सिद्दीकी ने घायलों का इलाज किया और दो घायलों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया और दो घायलों का हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।

कहीं हादसे का कारण न बन जाए पत्थर-बोल्डर ढुलाई में लगें वाहन, सड़क पर गिरे पत्थर के टुकड़े विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। जिले के ओबरा की खदानों से निकलने वाले ट्रिपर और अन्य बड़े वाहन बड़े हादसे का कारण बनने को आतुर दिखलाई दे रहे हैं। छमता से अधिक बोल्डर लादकर कस्बे की सड़कों पर दौड़ रहे ट्रिपर और अन्य बड़े वाहनों से गिरने वाले बोल्डर छोटी वाली हाफ इंची गिट्टी बस्सी सड़क पर इधर-उधर बिखरे पड़े हुए हैं। जिनसे आवागमन में परेशानी होने के साथ-साथ इन वाहनों से बराबर दुर्घटना का भी अंदेशा बना रहता है। वजह बताया जाता है कि ओवरलोड बोल्डर लदे वाहनों पर सुरक्षा के कोई भी बंदोबस्त का ना होने से सड़क पर ब्रेकर या गड्ढा इत्यादि आने पर इन वाहनों के ब्रेकर पर आने, हिचकोले लेने पर बोल्डर या गिट्टी छिटकर गिरने का भय बना रहता है।

ऐसे में वाहनों कि पीछे और बगल से गुजरने वाले छोटे वाहनों कार,आटो,बाइक सवार तथा पैदल जा रहे लोगों को अधिक खतरा बना रहता है। मजे की बात है। कि इस पर किसी भी अधिकारी व संबंधित महकमे के लोगों का ध्यान ना जाने से ऐसे वाहन चालक सुरक्षा नियमों की खुली अनदेखी करते हुए धड़ल्ले से ओबरा,डाला,की सड़कों पर दौड़ रहे हैं,जिनसे बराबर जान माल का लोगों को खतरा बना रहता है।ओबरा कस्बे से होकर मुख्य मार्ग हाईवे पर आने वाले मार्ग बघ्घानाला, शारदा मंदिर, बिल्ली चढ़ाई ,बिल्ली स्टेशन गजराज नगर डाला रोड रेलवे क्रॉसिंग के आसपास में सड़कों की दोनों पटरियों पर बोल्डर छोटी वाली गिट्टी धूल बस्सी के बिखरे हुए ढ़ेर को देखा जा सकता है।

मजे की बात है इधर से अधिकारी व संबंधित महकमे के लोगों का गुजरना होता है, रोड़ों के किनारे इतनी बस्सी बोल्डर और हाफ इंची छोटी वाली गिट्टी धूल बस्सी डस्ट से प्रदूषण होता है।आने जाने वाले राहगीरों को प्रदूषण झेलना पड़ता है।लेकिन किसी अधिकारी को नज़रें इस पर नहीं पड़ती हैं। पूर्व में कई लोग रात्रि के समय सड़क की पटरियों पर बिखरे खदानों से निकलने वाले पत्थर के बोल्डर से टकराकर घायल भी हो चुकें हैं बावजूद इसके ऐसे लोगों पर न तो कोई कार्रवाई हो रही है ना ही ऐसे वाहनों पर नकेल कसी जा रही है।आशंका जताई जा रही है कि शायद किसी बड़े हादसे के बाद ही प्रशासन का नजरें इस ओर इनायत होंगी।

—धूल से बचने के लिए नहीं होता पानी का छिड़काव—

खदानों, क्रेशर प्लांट से निकलने वाले खनिजों से उड़ने, गिरने वाले डस्ट कण सड़कों की दोनों पटरियों पर जमा होकर आवागमन में जानलेवा साबित हो रहे हैं तो दूसरी ओर उड़ने वाले धूल कण लोगों को सांस लेने में तकलीफ़ पैदा कर रहे हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि इसके रोकथाम के लिए पानी का छिड़काव भी नहीं होता है। दिखावे और खानापूर्ति के लिए जब अधिकारी दौरे पर रहते हैं तो पानी का छिड़काव सुबह शाम देखने को मिलता है। जैसे ही अधिकारी जाते हैं, वैसे ही पानी का छिड़काव भी बंद हो जाता है। सड़क की पटरियों पर जमें धूल और बालू इत्यादि के कड़ आवागमन में बाधक बने होने के साथ-साथ दुर्घटना का कारण भी बन रहे हैं।

—-बख्शीश के चक्कर में भर रहे हैं फर्राटा—-

सड़क के किनारे बोल्डर उठाकर किनारे करतें हुए आसपास के रहवासी बताते हैं कि ड्राइवर को हर चक्कर का बख्शीश मिलता है जो₹20 से लेकर ₹50 इस लिए वह और रफ्तार से चलते हैं ताकि जितना ज्यादा चक्कर लगाएंगे उतना उनको फायदा होगा। जानकार बताते हैं कि ज्यादा चक्कर लगाने खदान मालिक भी खुश, क्रेशर मालिक भी खुश और ड्राइवर भी खुश हो जाते हैं। यही कारण है कि तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हैं जिसकी रफ्तार 80 किमी प्रति रफ्तार होता है। ऐसे में तेज रफ्तार कमाई से जुड़ गया इससे भले ही किसी क अंग-भंग हो जाए इससे इन्हें कोई लेना देना नहीं उनके सामने जो भी आएगा उसको यह कुचल दें या ठोक दे दुर्घटना होने के बाद अक्सर ड्राइवर फरार हो जाता है। या खदान, क्रेशर प्लांट मालिक रुपयों और ऊंचे रसूख के बल पर उनकी आवाज को दबा देते हैं।बताया जाता है कि गाड़ी की रफ्तार 80 प्रति किलोमीटर होता है और यह ओवरटेक भी करते हैं।

गाड़ी में ओवरलोड बोल्डन लेकर भी चलते हैं और ओवरटेक भी करते हैं। जिससे पशु, साइकिल, मोटरसाइकिल चलने वाले लोगों का और आसपास के ग्राम वासियों का भय का माहौल बना हुआ है। रोड पर पत्थर गिरने से आने-जाने वाले लोगों को इन वाहनों से खतरा बना रहता है। वहीं छोटे वाहनों पर पत्थर, बोल्डर पर बड़े वाहन से गिरने से छोटे वाहनों को भी खतरा बना रहता है। रोड के किनारे बस्सी, गिट्टी, बौल्डर से आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है आने जाने वाले लोगों को प्रदूषण से शरीर पर सफेद धूल से ढक जाता है।