/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png StreetBuzz देवघर- बिहार की पारंपरिक नृत्य झिझिया नृत्य सखी सहेली ग्रुप के द्वारा दुर्गा पूजा के मौके पर अटल स्मृति पार्क में की गई bablusah00004
देवघर- बिहार की पारंपरिक नृत्य झिझिया नृत्य सखी सहेली ग्रुप के द्वारा दुर्गा पूजा के मौके पर अटल स्मृति पार्क में की गई
देवघर: के अटल स्मृति पार्क में आज बिहार की पारंपरिक नृत्य झिझिया जो दुर्गा पूजा के उत्सव पर किया जाता है आज देवघर अटल समिति पार्क में सखी सहेली महिलाओं के द्वारा यह नृत्य करते देखा गया। मौके पर पूछे जाने पर समाजसेवी रीता चौरसिया जो संरक्षक है ने कहा यह देवघर में पहला मौका है जो झिझीया नृत्य किया गया। अब हम सखी सहेली ग्रुप की कोशिश रहेगी की हर साल दुर्गा पूजा में यह कार्यक्रम किया जाए। और इस विलुप्त होते पारंपरिक नृत्य को हम सखी सहेली ग्रुप झारखंड बढ़ाएं। सखी सहेली ग्रुप इस नृत्य को लेकर काफी उत्साह भारी देखी गई। इस मौके पर रीता चौरसिया, विजय सिंह, अलका सोनी, मौसमी मुखर्जी, संध्या, सरिता बरनवाल, संपा घोष ,कुसुम सिंह, रूबी मिश्रा, वीना मंडल रेणुका वरनवाल, पुनीता सिंह, सहित अनेको महिला इस झिझिया नृत्य में शामिल थी।
देवघर- में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका की संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर मसाला जुलूस निकाला।
देवघर: झारखंड राज्य आँगनबाड़ी सेविका सहायिका संयुक्त संघर्ष मोर्चा के प्रमुख घटक झारखंड राज्य आँगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ झारखण्ड जिला इकाई देवघर ने रूबी कुमारी जिला अध्यक्ष के नेतृव पुराना सदर अस्पताल परिसर देवघर से देश के नायक महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन दिन पर उन्हें नमन कर आँगनबाड़ी योजना की स्थापना के 50वीं वर्ष गाँठ पर वीर कुंवर सिँह चौक तक मशाल जुलुस निकाला।जिसमें संघ के प्रधान संरक्षक सुशील कुमार पाण्डेय प्रधान संरक्षक और राखी देवी प्रदेश महासचिव के अगुवाई में मशाल जुलुस निकाला गया। जुलुस में संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा आहूत दिनांक 05/10/2024 से आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों के अनिश्चित कालीन हड़ताल को सफल बनाने के लिए यह जुलुस निकाल कर आंदोलन का आगाज किया. झारखण्ड सरकार के 5 वर्षो के कार्यकाल में संविदा कर्मियों सहित आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ हुए वादा खिलाफ़ी पर घोर निंदा कर सामूहिक रूप से सरकार के अंहकार को तोड़ने के लिए एक जुट होकर काम करने का आह्वान किया गया. सभी से आह्वान किया गया कि पंचायत स्तर पर बैठक कर अपने साथ हो रहे उपेक्षा का बदला लिया जाएगा। और बताया जायेगा कि किस तरह माननीय लोग अपना वेतन भत्ता बढ़ाकर झूठा महिला सम्मान के नाम पर राज्य भर में नाच गाना रैली कर अपनी कमजोरी छुपा रही हैं देवघर शहरी सहित जिले के तमाम परियोजना में आँगनबाड़ी सेविकाओं के सभी बकाया राशि भुगतान के लिए आंदोलन चलेगा। मोर्चा के राज्य कमिटी द्वारा तय किये गए 8 सूत्री मांग की प्राप्ति तक हड़ताल जारी रखा जायेगा। आज की जुलुस में सोभा राजहंस,संगीता देवी,रीता देवी,सुशीया देवी, वंदना घोष इन्दु पाण्डेय, बबीता देवी,अनिता देवी,सुधा देवी,शोभा देवी गुडिया देवी,मीना कुमारी हेम्ब्रम, संगीता देवी पुनम तुरी,विद्याराय, प्रमिला यादव,विभा कुमारी,शान्ति देवी,गार्गीदेवया,सोमा मुखर्जी, रीता मुखर्जी तृष्णा सरकार, प्रतिमा देवी सहित सैकड़ो.सेविकाओ सहायिकाओ मौजूद थे . इस आशय की जानकरी रूबी कुमारी जिला अध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है।
देवघर- कांग्रेस कार्यालय में आज गांधी एवं शास्त्री जयंती मनाई गई।
देवघर: गांधी एवं‌ शास्त्री जयंती पर देवघर जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के तस्वीर पर तथा टावर चौक स्थित गांधी जी के प्रतिमा पर सभी कांग्रेस जनों ने माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा उन्हें याद करते हुए नमन किया। जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश के अगुवाई में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें मुख्य रूप से झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री एवं जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख तथा जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने भी भाग लिया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि के पश्चात मुख्य अतिथि बादल पत्रलेख ने बताया कि आज पुरा देश ही नहीं विश्व में अहिंसा दिवस के रूप में बापू की 155वीं जयंती तथा पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी का 120 वीं जयंती मनाई जा रही है। आज देश गांधी जी के विचार धाराओं पर चलने का संकल्प ले रहा है और आज भी प्रासंगिक है तथा आने वाले भविष्य में प्रासंगिक रहेंगी। सर्व जन हिताय सर्वजन सुखाय के मार्ग पर सभी सरकारें तथा सरकार हर की संस्थाऐं उनके मार्गों को अपनाते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है। आज हम सभी कांग्रेस जन उनके पदचिन्हों पर चलने का प्रयास कर रहे हैं तथा ओर सभी को उनके मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने कहा कि सत्य अहिंसा के मार्ग को अपनाते हुए गांधी जी ने देश को आजादी दिलाई। उनके निति एवं सिद्धांत को पूरे विश्व के अधिकतर भागों में अपनाया जा रहा है। आज हिन्दुस्तान के नौजवान उनके विचार धाराओं से दूर हो रहे हैं। इसके लिए केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार जिम्मेदार है। जो गांधी के विचारों की हत्या कर रहे हैं। देश की एकता और अखंडता तथा शांति एवं सोहार्द को मिटाने का प्रयास कर रहे हैं। देश के लोगों को इस बात को समझना होगा। जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि आज सच्चाई,संयम और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले पूज्य बापू के विचारों एवं उनके संघर्षों को याद कर उन्हें नमन करते हैं। साथ ही हरित क्रांति के जनक, किसान हितैषी जय जवान-जय किसान के नारे के संवाहक पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी शत् शत् नमन करते हैं।
देवघर- उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले में मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत 298 उपभोक्ताओं को मिला प्रमाण पत्र
  देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत विद्युत प्रमंडल कार्यालय देवघर में विद्युत प्रमंडल समेत जसीडीह प्रमंडल व देवीपुर पावर सब स्टेशन परिसर में कुल 298 बिजली उपभोक्ताओं को बिल माफी का प्रमाण पत्र सौंपा गया। इसके अलावा विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय में एइ लव कुमार ने बिल माफी का लाभ पाने वाले लाभुकों को प्रमाण पत्र सौंपा। साथ ही MUKY के अंतर्गत 81 बिल माफी प्रमाण पत्र उपभोक्ताओं में वितरित किया गया। वहीं जसीडीह के मानिकपुर अवर प्रमंडल कार्यालय परिसर में 60 उपभोक्ताओं को तथा देवीपुर पावर सब स्टेशन परिसर में 157 उपभोक्ताओं को बिल माफी प्रमाण पत्र प्रदान किया।
देवघर-उपायुक्त विशाल सागर ने गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर किया माल्यार्पण।
देवघर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 155 वें जयंती के अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने टॉवर चौक पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस दौरान उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी एवं जिला स्तर के अधिकारियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया। इसके अलावा मौके पर उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त श्री विशाल सागर ने कहा कि हम सभी को स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक करते हुए साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखें। हमारे शहर व गाँव को स्वच्छ बनाने में आप सभी का योगदान आपेक्षित है।
आगे उपायुक्त ने कहा कि बापू के द्वारा दिखाये गये मार्ग पर हमें चलने की आवश्यकता है। उनके अहिंसा, सद्भावना, सहअस्तित्व एवं आपसी सहयोग के विचार हमेशा हमारे लिए प्रासंगिक रहेंगे। वे आजीवन सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलें। उनके इस सिद्धांत को पूरी दुनिया ने अपनाया है। यही वजह है कि उनके जन्मदिवस को पूरे विश्व में अन्तर्राष्ट्रीय अंहिसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके विचारों का पालन कर हीं हम एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। वे देश के लिए एक समृद्ध विरासत छोड़ गये हैं और हमें उनके आदर्शों का अनुकरण करना चाहिये। ऐसे में यदि हम अपने जीवन में स्वच्छता को अहमियत देकर स्वच्छ समाज व स्वच्छ राष्ट्र की परिकल्पना में अपना योगदान देते हैं तो वास्तव में यही बापू के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उपायुक्त ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजली अपिर्त की। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को याद करते हुए उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि उनका जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा सादा जीवन और उच्च विचार को जगह दी। भले हीं वे आज हमारे बीच न हों, लेकिन उनके विचारों और आदर्शों का अनुकरण हम सब आज भी करने का प्रयास कर रहे हैं। उनका अमूल्य राष्ट्रीय उद्घोष ‘‘जय जवान, जय किसान’’ आज भी सशक्त एवं समृद्ध भारत के निर्माण में निर्माण में बिल्कुल प्रासंगिक है।
देवघर- स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का समापन एवं इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
देवघर: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतिम दिन आज प्रातः 7:00 बजे पवित्र शिव गंगा में नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मी के द्वारा सामूहिक श्रमदान कर शिवगंगा को साफ किया गया। वहीं दूसरी कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा के तहत चयनित सभी रंगोली प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सफाई स्वच्छता अभियान प्रतिभागियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया साथ ही साथ नगर निगम के सभी कर्मी एवं अधिकारी को नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा एवं उपनगर आयुक्त सागरी बराल के द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया इस मौके पर देवघर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार नगर प्रबंधक सतीश कुमार दास सहित पदाधिकारी एवं कर्मचारी दर्जनों प्रतिभागी मौके पर मौजूद थे।
देवघर- महिला पतंजलि योग समिति के द्वारा बैठक बुलाई गई
देवघर: महिला पतंजलि योग समिति का शयनशाला वीणाश्री विवाह भवन देवघर में महिला पतंजलि योग समिति के द्वारा एक बैठक बुलाई गई जिसमें सभी योग शिक्षक और सभी महिला पदा धिकारी गण और योग साधक वहां उपस्थित थे इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला प्रभारी अंबिका झा ने किया मुख्य रूप से इसमें राज कार्यकारिणी सदस्य आरती पाठक उपस्थित थी और उन्होंने कहा कि पतंजलि महिला समिति को आगे बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें देवघर से कम से कम 10000 बहनों को जोड़ना है इस कार्यक्रम में हरिद्वार जाने वाली योग शिक्षिकाओं को पतंजलि की तरफ से जैकेट प्रदान किया गया। इसमें मुख्य रूप से सोशल मीडिया प्रभारी मंजू बरनवाल, मुख्य योग शिक्षक प्रेमलता बरनवाल, संगठन मंत्री सुनीता बरनवाल, युवती प्रभारीपुनीता देवी, संवाद प्रभारी सरिता बरनवाल ,योग शिक्षक सरिता बरनवाल और रीता बरनवाल, वीणा मंडल ,ज्योति बरनवाल, विनीत शाह ,शारदा, मुन्नी देवी, सुषमा बरनवाल, रेणुका बरनवाल, मोना श्रृंगारी उपस्थित थी।
देवघर- उप विकास भवन में जिला परिषद की बैठक की गई।
देवघर: के उप विकास भवन में आज जिला परिषद की बैठक किरण कुमारी की अध्यक्षता में की गई मौके पर उप विकास आयुक्त नवीन कुमार एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष जमीला खातून उपस्थित थे।
जिला परिषद का यह बैठक 3 महीने की बाद की गई। यह बैठक योजनाओं के कार्य की समीक्षा के लिए की गई थी। जिले में चल रहे विकास योजना में अनियमितता को लेकर जिला परिषद की बैठक में जिला परिषद सदस्य ने आवाज उठाई।
जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी ने विकास में अनियमितता को लेकर जांच कराने का प्रस्ताव पारित किया। वहीं बैठक में कई अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर जिला परिषद अध्यक्ष कड़ी नाराजगी जाहिर की है।
जिससे प्रतीत होता है कि संबंधित विभाग के अधिकारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को समाप्त करना चाहते हैं। इस बैठक में डीडीसी, जिला परिषद उपाध्यक्ष एवं सदस्य मौजूद रहे ।
देवघर-उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कब्रिस्तान की घेराबंदी व सौंदर्यीकरण के लिएबैठक का किया गया आयोजन।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न प्रखंडो से कब्रिस्तान घेराबंदी व सौंदर्यीकरण के आए हुए प्रस्ताव से संबंधित बैठक का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस दौरान माननीय मंत्री सह सदस्य अल्पसंख्यक कल्याण, निबंधन तथा नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखण्ड, सरकार श्री हफीजुल हसन उपस्थित रहे। इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर द्वारा जिला स्तरीय स्थल चयन समिति द्वारा अवलोकनोपरान्त कुल 31 गैर मजरूआ जमीन पर कब्रिस्तान घेराबंदी, कियोस्क निर्माण, छात्रावास जीर्णाेद्धार, सौंदर्यीकरण सोलर लाईट अधिष्ठापन के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान करते हुए विभाग को भेजे जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावे रैयती जमीन पर कब्रिस्तानों का संरक्षण एवं विकास हेतु प्राप्त कुल 07 प्रस्तावों पर उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि उक्त प्रस्ताव पर निबंधन कार्यालय एवं संबंधित अंचल कार्यालय से उचित मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए नियमानुकूल कार्रवाई किया जाय। इसके अलावा बैठक में दौरान उपरोक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी देवघर, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर, जिला कल्याण पदाधिकारी, समिति के सभी सदस्य एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
देवघर- के जैन मंदिर के सभागार में डॉक्टर मनीष जैन दिल्ली मेदांता का जैन समाज ने भव्य स्वागत किया।
देवघर: के जैन मंदिर के सभागार में आज दिल्ली मेदांता के गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष जैन देवघर पधारे। जहाँ आज जैन समाज ने लोगों ने डॉ मनीष जैन का भव्य स्वागत किया। मौके पर जैन समाज के लोग साल में एक दिन मेदांता की तरफ से शिविर लगाने के लिए भी डॉक्टर साहब को कहे। जिसमें डॉक्टर साहब ने कहा कि मैं मेदांता से बात करके साल में एक बार जैन मंदिर के सभागार में शिविर का आयोजन जरूर करूंगा। उन्होंने  देवघर के डॉक्टर आनंद जैन चाइल्ड स्पेशलिस्ट से बात करके कहा की जैन समाज एवं IMA के साथ मिलकर यहां पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। डॉ मनीष जैन अपने पूरे परिवार के साथ देवघर पधारे थे। मौके पर देवघर वासी जो डॉक्टर साहब से इलाज करा रहे हैं वह काफी खुश नजर आ रहे थे इस मौके पर डॉ आनंद जैन, ताराचंद्र जैन, शिव सरार्फ, संजीत कुमार सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद, रागिनी कुमारी, अशोक सरार्फ ,जय नारायण शर्मा, एंजल केडिया, केशव चोखानी, संतोष गुड़गुटिया, उपस्थित थे।